ग्वार के भाव में स्थिरता : आने वाले दिनों में कैसा रहेगा ग्वार का बाजार भाव, क्या भाव पकड़ेगे रफ्तार ? Rajendra Suthar, June 15, 2024June 15, 2024 ग्वार के भाव में पिछले कुछ दिनों से कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। पिछले सप्ताह की बात करे तो ग्वार के भाव में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है, बाजार में 50 रूपए से 100 रूपए की मंदी का असर देखने को मिला। किसान भाइयो द्वारा अभी ग्वार की बिजाई का समय चल रहा है, और जल्द ही मानसून आगमन के भी आसार दिखाई दे रहे जिससे ग्वार के भावों में काफी हलचल देखने को मिल सकती है।जहां पिछले महीने ग्वार के भावो में तेजी के कारण किसान भाइयों में खुशी की लहर थी वही अब ग्वार के भावों में ठहराव के कारण किसान भाइयों की खुशी में भी ठहराव सा आ गया है। चौमासा आने पर ग्वार में गर्मी देखने को मिल सकती है। इस पोस्ट में हम ग्वार के भावों में तेजी-मंदी पर विस्तृत चर्चा करेंगे।आज ग्वार के भाव की रिपोर्ट (Today Guar Bhav Update)आज 15 जून को ग्वार के भाव में कोई खास तेजी और मंदी देखने को नहीं मिली। जहां कुछ मंडियों में ग्वार के भाव में ठहराव रहा वही कई मंडियों में 30-50 रुपये की तेजी-मंदी देखने को मिली। आज जोधपुर मंडी में ग्वार लोकल के भाव 5200-5300 रुपये/क्विंटल , ग्वारगम के भाव 10600-10700 रुपये/क्विंटल, ग्वार डिलेवरी के भाव 5400-5500 रुपये/क्विंटल रहे। सिवानी अनाज मंडी में ग्वार का भाव 5300-5400 रुपये/क्विंटल दर्ज किया गया। नोहर मंडी में ग्वार 5300-5450 रुपये/क्विंटल में बिका।Also Read जीरे के भाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा बाजार ग्वार का वायदा बाजार भाव (NCDX Guar Rate)- ग्वार का वायदा बाजार भाव फिलहाल 5400-5500 रुपये/क्विंटल चल रहा है। ग्वारगम वायदा भाव की बात करें तो किसान भाइयों ग्वारगम का वायदा भाव फिलहाल 10000-10700 रुपये/क्विंटल चल रहा है। बीते दो दिनों से ग्वार में ठहराव देखने को मिला है। पिछले महीने औद्योगिक मांग बढ़ने से ग्वारगम के भाव में तेजी देखने को मिली थी।विभिन्न मंडियों में आज ग्वार के भाव इस प्रकार रहे (Guar Bhav) –बीकानेर मंडी ग्वार भाव 5300-5450 रुपये/क्विंटलबीकानेर मंडी ग्वारगम भाव 10000-10850 रुपये/क्विंटलनोखा मंडी ग्वार भाव – 5000-5250 रुपये/क्विंटलनागौर मंडी ग्वार भाव – 5000-5200 रुपये/क्विंटलमेड़ता मंडी ग्वार भाव – 5100-5225 रुपये/क्विंटलकोटा मंडी ग्वार भाव – 5000-5300 रुपये/क्विंटलइंदौर मंडी ग्वार भाव – 5000-5300 रुपये/क्विंटलजयपुर मंडी ग्वार भाव – 5100-5375 रुपये/क्विंटलअनूपगढ़ मंडी ग्वार भाव – 4900-5300 रुपये/क्विंटलपीलीबंगा मंडी ग्वार भाव – 5000-5200 रुपये/क्विंटलआदमपुर मंडी ग्वार भाव – 4600-5300 रुपये/क्विंटलश्री गंगानगर मंडी ग्वार भाव – 4870-5200 रुपये/क्विंटलगोलूवाला मंडी ग्वार भाव -4900-5255 रुपये/क्विंटलपालसाना मंडी ग्वार भाव – 5200-5300 रुपये/क्विंटलमनसा मंडी ग्वार भाव – 4800-5150 रुपये/क्विंटलनारनौल मंडी ग्वार भाव – 4800-5200 रुपये/क्विंटलटोंक मंडी ग्वार भाव – 5050-5200 रुपये/क्विंटलआने वाले दिनों में कैसा रहेगा ग्वार का बाजार – किसान भाइयों आने वाले दिनों में ग्वार के भाव में बड़ी तेजी मुश्किल है। हाल ही की स्थितियो के अनुसार ग्वार का बाजार भाव 300-400 रुपये/क्विंटल तेज हो कर 5700-5800 रुपये/क्विंटल के स्तर पर आ सकता है।मानसून का ग्वार के भाव पर प्रभावग्वार की खेती कब और कैसे करें किसान भाइयों हीटवेव और वर्तमान में चल रहे तापमान को देखते हुए मानसून का आगमन बहुत जल्दी ही हो सकता है, फिलहाल मानसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है। अगर मानसून देरी से आता है तो ग्वार के भाव में तेजी का माहौल बन सकता है।ग्वार की बिजाई की बात करें तो अभी हरियाणा और राजस्थान में काफी जगह ग्वार की बिजाई चल रही है, अन्य स्थानो पर कोई विशेष रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। राजस्थान के बीरानी बैल्ट में किसान बिजाई के लिए मानसून का इंतजार कर रहे है। ग्वार की खेती कर रहे किसान इस बार मूंग और कपास की और रुख कर सकते है।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार