Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024: अब बेरोजगार विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे रूपये Rahul Saharan, June 13, 2024June 13, 2024 भारत सरकार और राज्य सरकारें अपने देश में बढ़ती हुयी जनसँख्या के साथ-साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर भी बहुत से आवश्यक कदम उठा रही है हाल ही में Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार ने अपने राज्य में बढ़ती हुयी जनसँख्या के साथ- साथ बेरोजगारी की मुख्य समस्या से कुछ निवारण करने के लिए Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 की शुरुआत की हैं। Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित व बेरोजगार युवाओं के लिए इस Yojana के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ते के रूप में 2500 रूपये व शिक्षित और बेरोजगार युवतियों को हर महीने 3500 रूपये दिए जायेगे। Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार ने Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024: अब बेरोजगार विद्यार्थियों को हर महीने मिलेंगे रूपये के माध्यम से राज्य के शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्य किया है।Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 का उद्देश्य –Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित व बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य है अपने राज्य के शिक्षित व बेरोजगार युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिल जाता है तब तक उन युवाओ को 2500 रूपये शिक्षित और बेरोजगार युवतियों को हर महीने 3500 रूपये की आर्थिक सहायता हर महीने दी जायेगी। इस Yojana के अंतर्गत केवल शिक्षित और बेरोजगार युवा ही पात्र होंगे। जो युवा 12 वीं क्लास पास कर चुके है और उनके पास रोजगार नहीं है और वे आगे नौकरी के लिए तलाश कर रहे है,तथा उनके परिवार की आर्थिक हालत कमजोर है उनको Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार इस Yojana के अंतर्गत हर महीने 2500 रूपये शिक्षित और बेरोजगार युवतियों को हर महीने 3500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Registration –Mahila Samman Yojana: सरकार देगी महिलाओं को हर महीने रुपये प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana में Online Registration करने के लिए आप निम्न्लिखित चरणों को प्रयोग करते हुए आप Online Apply कर सकते है, इस Yojana में केवल Online Registration ही मान्य होंगे। Offline Registration स्वीकार नहीं किये जायेगे।1. सबसे पहले आपको Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार की Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana की Official Website पर जाना होगा।2. Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) सरकार की Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट – https://berojgaribhatta.cg.nic.in/3. अब आपके सामने इस Yojana की Officail Website का Home Page खुल जाएगा।4. Home Page पर आपको “नया खाता बनाए” का Option दिखायी देगा ,उस नया खाता बनाए के Option पर आपको TAP करना होगा।5. अब आपको अपना Mobile Number भरकर ओ.टी.पी. भेजें के Option पर TAP करना होगा।6. अब आपको अपने Mobile पर एक OTP प्राप्त होगा ,जिसको भरकर “ओटीपी सत्यापित करें” के Option पर TAP करें।7. अब आप अपना ई-मेल आईडी और अपना Password डालकर सेव करें पर TAP करें।8. अब Application Form में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियां भरे व सभी जरूरी Documents को Scan करके Upload कर देवें।9. अब Captcha भर कर Submit के बटन पर TAP करें।10. Submit के बटन पर TAP करने के बाद आपका Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 Online Registration पूरा हो जाएगा।Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 Eligibility –1. आवेदक भारत का नागरिक व छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए।2. आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं पास किया हुआ होना चाहिए।3. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।4. आवेदक के पास किसी भी प्रकार का आय का स्रोत नहीं होना चाहिए और उसके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से कम होनी चाहिए।5. एक परिवार में एक ही सदस्य का इस Yojana के लिए चयन किया जाएगा।6. किसी भी प्रकार की सरकारी संस्था में काम करने वाले व्यक्ति को इस Yojana के लिए अपात्र माना जायेगा केवल चथुर्त श्रेणी के कर्मचारी को छोड़कर।7. जो व्यक्ति हर महीने 10000 रूपये या उससे अधिक की पेंशन लेते है वे इस Yojana के लिए अपात्र होंगे।Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 के लिये आवश्यक Documents –1. आवेदक का AADHAR CARD (आधार कार्ड)2. आवेदक का मूलनिवास प्रमाण पत्र 3. आवेदक का आय प्रमाण पत्र 4. आवेदक की Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)5. आवेदक का आयु प्रमाण पत्र 6. आवेदक की Marksheet (अंकतालिका)7. आवेदक का Bank Account Passbook (बैंक खाता पासबुक)8. आवेदक का Ration Card (राशन कार्ड)आवदेक के पास उपरोक्त Documents आवशयक रूप से होने चाहिए अन्यथा आप Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana 2024 के लिए पात्र नहीं माने जायेगे। सरकारी योजनायें