Skip to content
E Mandi Bhav
E Mandi Bhav
  • आज का मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • कृषि सलाह
  • मौसम समाचार
  • सरकारी योजनायें
E Mandi Bhav

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (CM Kisan Samman Nidhi Yojana): अब किसानों को मिलेगी 2000 रूपये की अतिरिक्त सहायता

Rajendra Suthar, July 4, 2024July 4, 2024

किसान भाइयों जिस प्रकार केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों की आर्थिक स्थिती को सुधारकर किसानो को खेती के लिये एक सहायता प्रदान की थी, उसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक राहत भरी योजना का शुभारम्भ किया है।

इस योजना के अंतर्गत अब किसानों को प्रति वर्ष 8000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। अब तक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष 6000 रुपये की सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन अब किसानों को योजना के तहत अतिरिक्त 2000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रकार, किसानों को अब हर वर्ष 8000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार, किसानो को पहली किश्त में 1000 रुपये और दूसरी तीसरी किश्त में 500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस तरह, किसानों को हर वर्ष 8000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

टोंक के कृषि उपज मंडी में 30 जून को योजना के तहत 65 लाख से अधिक किसानो को 650 करोड़ रूपये की राशि को सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र किसानो का इसका लाभ मिलेगा।

जानिए क्या हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य 

भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है, क्योंकि इसकी आधारभूत धारा किसानों पर है। लेकिन किसानों की स्थिति भारत में अभी भी सुधारने की जरूरत है। इसलिए किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राजस्थान सरकार ने भी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि करना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ ले रहे है।
  • योजना का लाभ लघु और सीमान्त किसान ही ले सकते है।

योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है –

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जमीन की जमाबंदी और आवश्यक दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का फोटो

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आवेदन प्रक्रिया (Online Application)

जो किसान भाई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में पंजीकृत है उन्हे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे किसानो को योजना का लाभ सीधे ही दिया जायेगा। जिन किसानो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में आवेदन नहीं किया है उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। PM किसान सम्मान निधी योजना की आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकरिक वेबसाइट  पर जाये।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान पंजीयन का विकल्प मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानाकरी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • अब फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे।
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करे।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें –

PM Kisan की 17 वीं क़िस्त जारी, खाते में पैसे आये या नहीं ऐसे करें चेक

किसानो को लिस्ट चेक करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज ओपन होगा जिसमे मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करना होगा।
  • अब मोबाइल पर प्राप्त OTP को भरकर सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट आ जायेगी।

किसान भाइयों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी सहायता राशि दी जायेगी ?

योजना के तहत किसानो को 2000 रूपये की अतिरिक्त सहायता दी जायेगी, यानि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दोनों को मिलाकर किसानों को 8000 रुपये की राशि दी जायेगी।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त कब जारी की जायेगी ?

योजना की पहली किश्त 30 जून 2024 को जारी की जा चुकी है। जिसकी राशि 1000 रुपये है।

योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 का लाभ किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को ही दिया जाएगा।

सरकारी योजनायें

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • बूंदी मंडी भाव (Bundi Mandi Bhav): गेंहू, सरसों, मक्का के आज के भाव
  • कोटा मंडी भाव (Kota Mandi Bhav): सरसों, मक्का, सोयाबीन के आज के भाव
  • अलवर मंडी भाव (Alwar Mandi Bhav): सरसों, कपास, गेंहू के आज के भाव
  • भीलवाड़ा मंडी भाव (Bhilwara Mandi Bhav): जीरा, कपास, चना के आज के भाव
  • दौसा मंडी भाव (Dausa Mandi Bhav): बाजरा, चना, सरसों के आज के भाव
abc
E Mandi Bhav का मुख्य उद्देशय देश के प्रत्येक किसान तक खेती-बाड़ी और किसानों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियाँ पहुंचना हैं, और उसके अलावा जैसे नाम से भी पता चल रहा हैं कि इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी लोगों तक देश की विभिन्न मंडियों के भाव आप तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Top Categories

आज का मंडी भाव कृषि समाचार कृषि सलाह मौसम समाचार सरकारी योजनायें

Useful Links

About Us Contact Us Disclaimer Privacy Policy

Follow Us

abc abc abc abc abc
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें abc
©2025 E Mandi Bhav