krishi Sakhi Yojana (KSCP) 2024: अब महिलाये भी कमा सकती है 60-80 हजार रूपये प्रतिवर्ष, जानिए सम्पूर्ण जानकरी Rajendra Suthar, July 3, 2024July 3, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसी योजनाओं को लागू किया जा रहा है जिससे किसानों, महिलाओ और आम जनता को फायदा हो। ऐसी ही पहल है कृषि सखी योजना। यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है इस योजना के माध्यम से महिलाये अपने हुनर और कौशल को बढ़ाकर अपना जीवनयापन सुगम बना सकती है। यह योजना कृषि क्षेत्र में महिलाओ को समर्थन और सशक्त करने का प्रयास है साथ ही यह योजना महिलाओं की आय के स्रोत को भी अच्छा करेगी।योजना के माध्यम से कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को देखते हुए उन्हे कृषि क्षेत्र में अलग-अलग विषयो पर ट्रैनिंग दी जायेगी। सरकार द्वारा अभी तक 70 हज़ार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है और इनमें से 34 हज़ार को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जा चूका है।Krishi Sakhi Yojana (KSCP) क्या हैं?जानिए महिला समान योजना क्या हैं किसान भाई इस प्रकार ले कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ यह योजना कृषि से जुडी महिलाओ को प्रशिक्षण और प्रमाण-पत्र प्रदान करती है। योजना के माध्यम से महिलायें कृषि पैरा विस्तार सहायक बनेगी, जो लखपती दीदी योजाना के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी।अगस्त 2023 को कृषि किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कार्यक्रम के सफल होने में सहयोग करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के अनुसार दोनों मंत्रालय कृषि क्षेत्र में महिलाओं का समर्थन और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास करेंगे साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कौशल और प्रमाण-पत्र प्रदान करेगें।कृषि सखी प्रशिक्षण (Training)महिलाओं को कृषि सखी के अन्तर्गत 56 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान निम्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है-खेती के दौरान होने वाली भूमि की तैयारी से लेकर कटाई तक समस्त प्रकार के आवश्यकतानुसर प्रशिक्षण दिए जायेगें।किसान फील्ड स्कूलों के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।बीज बैंक से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जायेगा।मृदा स्वास्थ्य, मृदा और नमी संरक्षण प्रथाएं की जानकरी और सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।पशुपाल और प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।बायो इनपुट प्रशिक्षण।महिलाओं के बुनियादी संचार कौशल को बढ़ावा दिया जायेगा।प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।Krishi Sakhi Yojana के लिए पात्रताआवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।आवेदक महिला होनी चाहिए।आवेदक स्वयं सहायता समूह में शामिल होनी चाहिए।महिलाओं को कृषि का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।आवेदक महिला की आयु 18-35 वर्ष होनी चाहिए।कृषि सखी बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजयोजना में आवेदन करने के लिए महिला आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –महिला का आधार कार्डनिवास प्रमाण-पत्रआय प्रमाण-पत्रपेनकार्डबैंक पासबुकमोबाइल नंबरस्वयं सहायता पंजीकरणपासपोर्ट साइज फोटो।कृषि सखी योजना आवेदन प्रक्रिया (Application Process)आवेदन करने के लिए नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय जाना होगा। कृषि विभाग कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें।आवश्यक दस्तावेजो को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर फॉर्म को कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करवा दें।आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद आपको रशीद दी जाएंगी। जिसको सुरक्षित रखे।इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।वर्तमान में भारत सरकार द्वारा देश के 12 राज्यों को कृषि सखी कार्यक्रम के लिए चुना गया है। जिसमें गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश और मेघालय राज्य शामिल हैं।प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसरकृषि सखी के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एक परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें योग्यता के अनुसार निम्नलिखित विभागों में कार्यभार दिया जा सकता है –विभाग का नामकार्यशुल्क प्रति वर्षINM : मृदा स्वास्थय और MOVCDNERमृदा नमूना संग्रह करना , मृदा स्वास्थ्य परामर्श, किसान उत्पादक संगठन का गठन, किसानों का प्रशिक्षणमृदा स्वास्थ्य = INR 1300, MOVCDNER (केवल उत्तर-पूर्व के लिए) = INR 54000फसल बीमा विभाग : PMFBYगैर ऋणी किसानों को जुटानाINR 20000 प्रति कृषि प्रति वर्षफसल विभागक्लस्टर फ्रंट लाइन प्रदर्शन, कृषि मैपर पर डेटा संग्रह और अपलोड करनाINR 10000 प्रति वर्षकृषि बुनियादी ढांचा निधिएजेंट, परियोजना को सुविधाजनक बनाना, लोगो को जागरूक करनाINR 5000 प्रति वर्षMIDH विभागबागवानी मिशन के बारे में जागरूक करनाINR 40000 प्रति ब्लॉकNRM विभाग: वर्षा आधारित क्षेत्र विकास RAD, कृषि वनीकरण, प्रति बूंद अधिक फसलजलवायु सहिष्णु कृषि प्रथाओं का प्रशिक्षण, पौध वितरण, सूक्ष्म सिंचाई को अपनानाINR 12000 प्रति कृषि प्रति वर्षबीज विभागबीज उत्पादन पर किसान प्रशिक्षणप्रति प्रशिक्षण INR 900Frequently Asked Questions FAQsकृषि सखी योजना को कितने राज्यों में शुरू किया गया है ?अभी 12 राज्यों में योजना को शुरू किया गया है।कृषि सखी योजना का लाभ किन महिलाओं को दिया जाता है ?योजना का लाभ स्वंय सहायता समूह की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दिया जायेगा।कृषि सखी योजना क्या है ?Krishi Sakhi Yojana के माध्यम से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को कृषि सहायक के रूप मे प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि किसानो की मदद की जा सके और महिलाओं को अधिक कमाई हो सके। सरकारी योजनायें