कृषि यंत्रों की नई दुनिया: जानिए टॉप 5 आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) जो खेती को बनाएंगे आसान Rahul Saharan, August 23, 2024August 23, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है की आने वाला दौर मशीनी दौर है। इस युग में सभी कार्यो को नई नई तकनीकों तथा आधुनिक उपकरणों (Modern Equipment) को सहायता से बहुत ही सफाई व जल्दी से किया जा सकता है। इन आधुनिक मशीनरी के उपयोग से किसान समय की बचत के साथ साथ उन्नत तरीके से फसलों का बीजान तथा उनमे खरपरवार को नियंत्रित करके फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है।आज के इस आधुनिक युग में कृषि यंत्रो की सहायता से किसानो को बहुत अधिक परिश्रम तथा मजदूरों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। किसान साथियो आज हम बात करने जा रहे है किसान को काम आने वाले आधुनिक तथा प्रमुख टॉप 5 कृषि यंत्रो के बारे में जो की -ट्रैक्टर, रोटोवेटर , सीडड्रिल कम फ़र्टिलाइज़र मशीन, स्प्रेयर मशीन, थ्रेशर मशीन आदि।Also Read कृषि यंत्र सब्सिडी योजना : अब कृषि यंत्रो पर मिलेगी 40% से 80% तक की सब्सिडी आधुनिक कृषि यंत्रो के लाभ तथा विशेषता-किसान साथियों आज के महंगाई के इस युग में खेती में होने वाले खर्चो को कम करने और किसानो की आय को बढ़ाना बहुत ही जरूरी हो गया है। और खेती में आने वाली लागत को तभी कम किया जा सकता है जब उसने लगने वाले खर्चो को क किया जाए। और इस खर्चे को कम करने के लिए किसानो को अपने पुराने परम्परागत कृषि यंत्रो से हटकर आज के युग के आधुनिक यंत्रों को अपनाया जाए। ये आधुनिक उपकरणों (Modern Equipment) आपकी खेती के आवश्यकताओ के अनुसार ही बनाये गए है।इन आधुनिक कृषि यंत्रो की सहायता से किसान कम समय तथा कम मेहनत में अधिक काम को पूरा कर सकते है। और आज के इस मशीनरी के युग में ये आधुनिक कृषि यंत्र किसानो की खेती का हिस्सा बनते जा रहे है। और आज के इस युग में सरकार के द्वारा इन कृषि यंत्रो पर सब्सिडी भी दी जा रही है ताकि किसान आसानी से इन कृषि यंत्रो को सस्ते दामों पर खरीद सके। आइये अब हम बात करते है उन 5 टॉप आधुनिक कृषि उपकरणों के बारे में।1. ट्रैक्टर (Trector) –किसान साथियो आप सभी जाने है की ट्रैक्टर खेती करने का एक अहम साधन या कृषि यंत्र है। ट्रैक्टर एक प्रकार का आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) है। आप इसकी मदद से कृषि के बहुत सारे कामों को निपटा सकते है। और ट्रेक्टर के द्वारा आप खेती में काम में आने वाले अन्य कृषि यंत्रो को जोड़कर के खेती का काम कर सकते है। ट्रेक्टर की द्वारा किसान साथियो लगभग सभी प्रकार के कार्य किये जाए सकते है। इससे आप अपनी फसल को मंडियों तक भी पंहुचा सकते है।आज के इस मशीनी युग में बाजार में बहुत सारे कम्पनियो के अलग-अलग प्रकार के ट्रैक्टर बिक रहे है। और किसान भाई अपनी खेती तथा अपनी आवश्यकता के अनुसार ट्रेक्टर खरीद सकते है। और आज कल बाजार में तु व्हील ड्राइव (Two Wheel Drive) और फोर व्हील ड्राइव (Four Wheel Drive) ट्रैक्टर अधिक प्रचलन में है। और इसके साथ साथ किसान साथी ट्रेक्टर की पावर (HP)उसके पीटीओ (PTO) की ताकत के अनुसार भी ट्रेक्टर को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है।आज कल कुछ कम्पनियो के ट्रैक्टर अधिक प्रचलन में चल रहे है जैसे – मैसी फर्ग्युसन(Massey Ferguson), स्वराज(Swraj), महिंद्रा(Mahindra), कुबोटा(Kubota), न्यू होलेंड(New Holland), जॉन डियर(John Deere) आदि।Also Read गाजर घास से छुटकारा पाने के आसान तरीके: जानिए उपयोगी सुझाव और उपाय 2. रोटोवेटर (Rotavator) – किसान साथियों खेत में जुताई करने के लिए उपयोग होने वाला यह आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) रोटावेटर होता है। यह जुताई करने वाले परम्परागत कृषि यंत्रो की तुलन में कम समय में अधिक तथा ज्यादा अच्छे से जुताई करता है। परम्परागत कृषि यंत्रो से खेत को 3 से 4 बार जोतना पड़ता है लेकिन रोटावेटर की सहायता से वो खेत केवल 2 बार की जुताई में ही बुवाई के योग्य हो जाता है। इस से जुताई करने पर खेत में कोई खरपतवार का अवशेष नहीं बचता है।किसान भाई इस कृषि यंत्र की सहायता से गेंहू, गन्ना तथा मक्का की बुवाई के लिए जमींन को तैयार करने हेतु कर सकते है। रोटोवेटर का उपयोग करके जमीन में सुधार किया जा सकता है। रोटावेटर का उपयोग करके किसान भाई समय तथा मजदूरी की बचत कर सकते है साथ ही खेती में आने वाली लागत को भी कम किया जा सकता है। इस कृषि यंत्र का उपयोग करके किसान अन्य कृषि यंत्रो की तुलना में लगभग 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक की ईंधन की खपत को काम कर सकता है। आज कल कुछ कम्पनियो के रोटावेटर अधिक प्रचलन में चल रहे है जैसे –महिंद्रा जायरोवेटर रोटावेटर (Mahindra Jairovator Rotavator)लैंड फाॅर्स सुप्रीमो रोटावेटर (Land Force Suprimo Rotavator)लैंड फाॅर्स रोबुस्टो रोटावेटर (Land Force Robusto Rotavator)सॉलिस रोटावेटर (Solis Rotavator)कैप्टन रोटावेटर (Capton Rotavator)शक्तिमान रेगुलर लाइट रोटोवेटर (Saktimaan Regular Light Rotavator)सोनालिका चैन ड्राइव रोटावेटर (Sonalika Chain Drive Rotavator)3. सीडड्रिल कम फ़र्टिलाइज़र (Seeddrill Cum Fertilizer) – किसान साथियो इस कृषि यंत्र की सहायता से आप फसल की बुवाई के साथ-साथ उर्वरकों और खाद की भी बुवाई कर सकते है। इस लिए इस आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) को सीडड्रिल कम फ़र्टिलाइज़र कहा जाता है। ये आधुनिक युग की मशीन एक साथ बहुत सारी पंक्तियों में बीजो की बुवाई कर सकती है।Also Read PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2024 : सरकार देगी हर महीने 3000 रूपये पेंशन- जानिए पूरी जानकारी यह मशीन बीजो को अधिक गहराई में बोती है। इस मशीन के द्वारा किसान भी बीज के साथ निश्चित मात्रा में फ़र्टिलाइज़र को मिला कर के बुवाई की जा सकती है। सीडड्रिल का उपयोग करके किसान भाई समय तथा मजदूरी की बचत कर सकते है साथ ही खेती में आने वाली लागत को भी कम किया जा सकता है।आज कल कुछ कम्पनियो के सीडड्रिल अधिक प्रचलन में चल रहे है जैसे – लैंड फाॅर्स जीरो टिल ड्रिल – डीलक्स मॉडल (Land Force Zeero till Drill – Delux Modal)लैंड फाॅर्स रोटो सीडर (Land Force Roto Seeder)लैंड फाॅर्स जीरो टिल ड्रिल – कन्वेंशन मॉडल (Land Force Zeero till Drill – Convanstion Modal)महिंद्रा सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल (Mahindra Seed Cum Fertilizer Drill)जॉन डियर फ़र्टिलाइज़र ड्रिल (John Deere Fertilizer Drill)दशमेश 911 ड्रिल (Dasmesh 911 Drill)पेग्रो जीरो टिल ड्रिल (Pagro Zeero Till Drill)4. स्प्रेयर मशीन (Sprayer Machine) –किसान साथियों स्प्रेयर मशीन एक बहुत उपयोगी और आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) है। इसके द्वारा आप अपने खेतो में लिक्विड रूप में उपस्थित कीटनाशको तथा खाद का उपयोग अपने खेतो में कर सकते है। इस मशीन के द्वारा बहुत अधिक मजदूरों और समय की आवश्यकता नहीं होती है एक अकेला किसान भी इसकी मदद से अपने खेत में कीटनाशकों का छिड़काव कर सकता है। और आज के इस आधुनिक युग बहुत सारे स्प्रेयर आए गए है।कुछ स्प्रेयर ट्रैक्टर की सहायता से चलाए जाते है। स्प्रेयर का उपयोग करके किसान भाई समय तथा मजदूरी की बचत कर सकते है साथ ही खेती में आने वाली लागत को भी कम किया जा सकता है।आज कल कुछ कम्पनियो के स्प्रेयर अधिक प्रचलन में चल रहे है जैसे –नेप्च्यून एनएफ-608 पावर (Neptune NF-608 Power)नेप्च्यून बीएस-13 प्लस (Neptune BS-13 Plus)नेप्च्यून बीएस-12 बैटरी (Neptune BS-12 Battery)नेप्च्यून बीएस-13 बैटरी (Neptune BS-13 Battery)नेप्च्यून हरियाली (Neptune Hariyali)मित्रा एरोटिक टर्बो-600 (Mitra Erotic Turbo-600)Also Read पौधों के लिए घर में तैयार करें खाद : जानें घर में खाद तैयार करने का आसान तरीका 5. थ्रेशर (Thresher) –किसान साथियो आज के आधुनिक युग के इस आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) का उपयोग फसल की कटाई तथा उसमे से दाने तथा भूसे को अलग करने में किया जाता है। इस मशीन के द्वारा गेंहू, सरसों, मक्का तथा और भी बहुत सारी फसलों को उनके दाने तथा भूसे को अलग करती है। इस मशीन के अंदर पुली,फीडिंग च्युट, स्पाइक्स, सिलेंडर, फ्लाईव्हील टोइंग हुक आदि बहुत सारे उपकरण लगे हुए होते है।आज के युग में इस आधुनिक कृषि यंत्र की मांग बढ़ती ही जा रही है। जो यह दर्शाता है की आज केइस युग में आधुनिक मशीनों की आवश्यकता बहुत अधिक है। थ्रेशर का उपयोग करके किसान भाई समय तथा मजदूरी की बचत कर सकते है साथ ही खेती में आने वाली लागत को भी कम किया जा सकता है।आज कल कुछ कम्पनियो के स्प्रेयर अधिक प्रचलन में चल रहे है जैसे –महिंद्रा थ्रेशर (Mahindra Thresher)महिंद्रा एम-55 थ्रेशर (Mahindra M-55 Thresher)स्वराज पी-550 मल्टी क्रॉप थ्रेशर (Swraj P-550 Multi Crop thresher)लैंड फाॅर्स हड़म्भा थ्रेशर-गेहूँ (Land Force Harmbha Thresher- Wheat)लैंड फाॅर्स मेज थ्रेशर (Land Force Mage Thresher) केएस ग्रुप मल्टी क्रॉप थ्रेशर (KS Group Multi Crop Thresher) कृषि सलाह