पौधों (Plants) के लिए घर में तैयार करें खाद (Fertilizer): जानें घर में खाद तैयार करने का आसान तरीका Rahul Saharan, August 21, 2024August 21, 2024 राम राम किसान भाइयों आप सभी किसान भाई खेती में अलग अलग प्रकार की फसलों के लिए अलग अलग प्रकार की खादों का इस्तेमाल करते है। जो की एक सीमा के बाद जीवों के साथ साथ फसलों तथा भूमि को भी नुकसान पहुँचाती है। खाद का उपयोग पौधों तथा फसलों की अच्छी बढ़वार तथा उनकी अच्छी पैदावार के लिए किया जाता है। खाद का इस्तेमाल करने से फूल वाले पोधो में ज्यादा मात्रा में फूल लगते है। साथ ही सब्जियों में खाद का इस्तेमाल करने से सब्जियां अधिक मात्रा में लगती है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है घर पर ही बनने वाली पौधों की खाद (Plants Fertilizer)।Also Read डेयरी खोलने पर मिलेगी 50% सब्सिडी : जानिए आवेदन प्रक्रिया और लाभ की सम्पूर्ण जानकारी पौधों की खाद (Plants Fertilizer) की आवश्यकता क्यों है-आप सभी जानते है की बाज़ार में मिलने वाली खाद के दाम बहुत अधिक होते है तो सभी किसान उस खाद का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। अधिक महंगी होने के कारण छोटे या आर्थिक रूप से कमजोर किसान उस खाद को खरीदने में समर्थ नहीं होते है। उन किसान भाइयों के लिए घर में तैयार होने वाली पौधों की खाद (Plants Fertilizer) एक बहुत अच्छा स्त्रोत है, अपने पोधो को रोगो से बचाने तथा उनकी पैदावार तथा बढ़वार की मात्रा बढ़ाने के लिए। घर पर कई प्रकार की अलग अलग खाद तैयार कर सकते है। और ये घर पर तैयार की गयी खाद पौधों को पोषण देने का भी कार्य करती है। आज हम आपके लिए जो खाद लेकर आये है उसमे बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते है। जिससे आप इस खाद को किसी भी प्रकार के पौधे तथा फसलों में उपयोग कर सकते है।पौधों की खाद (Plants Fertilizer) बनाने हेतु आवश्यक सामग्री –किसान साथियो जैसा की आप सब को पता है की हम ये खाद घर पर ही तैयार कर रहे है। तो इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी प्रकार की सामग्री आपको घर पर ही मिल जाएगी इसके लिए आपको बाजार में पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। एक प्रकार से आप ये खाद बिलकुल पैसा ख़र्च किये बिना बना सकते सकते है यानी की एक दम मुफ्त में। आइये देखते है इस खाद को बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के बारे में। –घरों में सब्जी काटने के बाद उनसे निकलने वाला कचरा यानी की सब्जियों के छिलके।लगभग 100 ग्राम गुड़।पानीकिसान भाइयो ऊपर बताई गयी इन 3 चीजों की मदद से आप घर पर ही पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते है।Also Read कपास की फसल की सुरक्षा: जानिये कीट और रोग प्रबंधन के सरल उपाय पौधों की खाद (Plants Fertilizer) बनाने की विधि –किसान साथियों ऊपर बताई गयी सामग्री से खाद बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का उपयोग करना होगा। इन चरणों का उपयोग करके आप आसानी से घर पर ही पौधों के लिए खाद को तैयार कर सकते है।सबसे पहले आप को सब्जी काटने के बाद बचने वाला कचरा या सब्जी के छिलको को एकत्र कर लेना है। तथा इस छिलको को अआप्को कम से कम 2 से लेकर 3 दिन तक आपको इसके रखे रखना है उसके बाद ये खाद बनाने के काम आएगा।आप यदि आपके पास लगभग एक किलो छिलके जमा हो जाते है तो आपको इनके अंदर लगभग 4 से 5 लीटर पानी की मात्रा को मिलाना है।अब आप को बने हुए मिश्रण में लगभग 100 ग्राम गुड़ को मिला कर एक लकड़ी के डंडे की सहयता से इसको अच्छे से मिला दीजिये।आप इस मिश्रण को 5 से 6 दिन के लिए ठन्डे तथा छायादार स्थान पर रख दीजिये। यदि आप इस खाद को सर्दियों में तैयार करते है तो बनने वाले मिश्रण को लगभग 7 से 8 दिनों के लिए रख दे।एक सप्ताह के बाद आप इस बने हुए मिश्रण को छान कर के किसी बड़े बर्तन में इसको दक्क्न बंद कर कजे रख दे। तथा आवश्यकता के अनुसार इसका इस्तेमाल करते रहें।पौधों की खाद (Plants Fertilizer) इस्तेमाल करने की विधि –किसान साथियों इस खाद को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कड़ी मस्क्त करने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप 1 लीटर खाद का उपयोग करे रहे है तो आपको लगभग 5 लीटर पानी की आवश्यकता होगी। इस कांड का उपयोग आप 15 दिनों में एक बार या महीने में एक बार कर सकते है। 1 लीटर खाद को लगभग 5 लीटर पानी में घोल लेना है। तथा इस मिश्रण का उपयोग आपको पौधों की जड़ों में करना है। यह खाद सीधे पौधों की जड़ों में जाकर उसको पोषण देने तथा उसकी बढ़वार तथा पैदावार को बढ़ाने में सहायता करती है।किसान साथियों यह खाद आर्थिक दृस्टि से महंगी नहीं है ,इसलिए कोई भी किसान भाई इस खाद को घर पर बना सकता है तथा पौधों पर इस्तेमाल कर सकता है। इस खाद को बनाने के लिए आपको अलग से किसी प्रकार की कोई सामग्री या संसाधन लाने की आवश्यकता नहीं है। इस खाद का उपयोग करके आप अपने पैसो तथा भूमि का बचाव कर सकते है। कृषि समाचार