डेयरी (Dairy)खोलने पर मिलेगी 50% सब्सिडी(Subsidy) : जानिए आवेदन प्रक्रिया और लाभ की सम्पूर्ण जानकारी Rahul Saharan, August 20, 2024August 20, 2024 राम राम किसान साथियो जैसा कि आप सभी को मालूम है की सरकार ने बहुत सारी सब्सिडी की योजनाएँ चला रखी है। उन्ही योजनाओ की श्रेणी में सरकार ने किसानो द्वारा खेती के साथ पशुपालन करने पर उनको 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की शुरुआत की है। सरकार ने किसानो और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हाल ही में डेयरी खोलने पर 50 प्रतिशत की डेयरी सब्सिडी (Dairy Subsidy) सरकार की ओर से दिए जाने की घोषणा की है।इस योजना के अंतर्गत किसान और बेरोजगार युवाओ के द्वारा मिनी डेयरी या हाईटेक डेयरी भी खोली जा सकती है। इसमें किसान या बेरोजगार युवा कम से कम 5 पशुओं से लेकर अधिकतम अपनी शक्ति के अनुरूप पशु पालन कर सकता है। और सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठा सकता है।Also Read मुनाफा बढ़ाने के लिए सही महीने में कौन-सी फसल लगाएं: जानिए विस्तृत मार्गदर्शिका मिनी डेयरी सब्सिडी (Mini Dairy Subsidy)-किसान या बेरोजगार युवाओ के द्वारा मिनी डेयरी खोलने के लिए 5 से लेकर 10 दूध देने वाले पशुओं की कुल लागत के ऊपर सरकार की और से आपको लगभग 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाती के लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाने की दृष्टि से 2-3 दूध देने वाले पशुओ की डेयरी खोलने पर सरकार की और से उन्हें लगभग 50% की सब्सिडी दी जाती है।इसी के साथ यदि आप गायों (देशी नस्ल) की 3 से लेकर 5 गायों तक की डेयरी स्थापित करते है तो सरकार की और से आपको 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। और जो किसान प्राकृतिक खेती (Natural Farming) करते है उनको देशी नस्ल की गायों को रखने पर सरकार की ओर से हर वर्ष 30 हजार रूपये सब्सिडी दी जानी तय की है।हाईटेक डेयरी सब्सिडी (Haitech Dairy Subsidy) –किसान या बेरोजगार युवाओ के द्वारा हाईटेक डेयरी खोलने के लिए कम से कम 20 दूध देने वाले पशुओ की आवश्यकता होगी। सरकार के द्वारा किसान को बैंक के द्वारा लिए गए लोन में 75% की राहत दी जाएगी। यानी की सरकार के द्वारा किसानों को 75% लागत के समान ब्याज की रकम 5 सालों के लिए दी जाएगी। अब तक इस योजना के अंतर्गत लगभग 13500 डेयरी खुल चुकी है।Also Read मूंग और उड़द फसल में रोगों की समस्या: जानिये बचाव के आसान तरीके डेयरी सब्सिडी (Dairy Subsidy) हेतु आवश्यक दस्तावेज़ –किसानो या बेरोजगार युवाओ को मिनी डेयरी या हाईटेक डेयरी खोलने के लिए और इसके लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –सब्सिडी के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्मआवेदक द्वारा एक शपथ-पत्र आवेदक द्वारा समझौता-पत्र आवेदक का आय प्रमाण पत्र आवेदक के हल्के के संबधित पटवारी व सरपंच की रिपोर्ट आवेदक का पैन कार्ड आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक का आधार कार्ड डेयरी सब्सिडी (Dairy Subsidy) हेतु आवेदन प्रक्रिया –जो भी किसान साथी या बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन करना चाहते है वो अपने संबधित या नजदीकी पशुपालन विभाग में जाकर इस योजना हेतु आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ लगाए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी सही होने पर और आप की पात्रता होने पर आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड –किसान भाइयो और युवा साथियो आपके लिए सब्सिडी के साथ साथ एक और ख़ुशी की बात ये है की सरकार के द्वारा पशुपालन करने के लिए आने वाली पैसो की समस्या को दूर करने के लिए पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना भी चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालन करने वाले को 1 लाख 60 हजार रूपये की राशि बिना किसी कोलेटरल सिक्युरिटी के दिया जाता है।Also Read पशु नुकसान मुआवजा : बाढ़ और आपदा में मृत पशुओं के मुआवजे की प्रक्रिया और दिशा-निर्देश पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बिमा योजना –पशुपालन के लिए सरकार की और से इस योजना को भी चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालक अपने दूध देने वाले पशुओ के दूध के उत्पादन की क्षमता के अनुसार 100 रूपये से लेकर 300 रूपये तक का बिमा करवा सकते है। और छोटे पशु का बिमा 25 रूपये की राशि से करवाया जा सकता है। और जो पशुपालक अनुसूचित जाती से संबधित है उनके लिए यह बीमा बिना किसी प्रीमियम राशि के लिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 8 लाख 52 हजार पशुओ का बिमा किया जा चूका है। सरकारी योजनायें