तैयार रहें 40 डिग्री की भीषण गर्मी के लिए, IMD ने कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया! Om Prakash, March 29, 2025 मार्च में ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जारी किया कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट और इस महीने में कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुच गया है। अनुमानित तौर पर पिछले वर्ष से इस वर्ष गर्मी अधिक पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में किसी तरह का कोई बारिश अलर्ट नही होने के कारण गर्मी का कहर और बढ़ने की संभावनाए है, जिससे हीट वेव और लू चलने की भी आशंका दिख रही है ।स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को देश के कई राज्यों को आदेश लिखकर गर्मी से निपटने के लिए सार्वजनिक आयोजनों में प्रति व्यक्ति दो लीटर पानी और मेडिकल टीम अनिवार्य का निर्देश जारी किया है, और यह नियम आगामी जुलाई माह तक लागू रहेंगे।अप्रैल महीने में राजस्थान का मौसम इस प्रकार रहेगामौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर द्वारा जारी सूचना में अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह के दौरान अधिकाँश भागो में मौसम मुख्यत शुष्क रहने तथा सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है, इसी प्रकार दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागो में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।आगामी 48 घंटो में उतरी हवाओं (20-30 kmph) के प्रभाव से चलने तथा अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है।उत्तरप्रदेश में भी कई जिलो में लू जैसे हालातयूपी के कानपुर, प्रयागराज, झाँसी, हमीरपुर, वाराणसी और आगरा में भी 40 डिग्री तापमान पहुँच चुका है। कानपुर और प्रयागराज में तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है। झाँसी और हमीरपुर में भी गर्मी ने 41 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया है। लखनऊ, गोरखपुर में तापमान 39-40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो सप्ताह में तापमान और बढ़ सकता है और कई स्थानो पर लू चलने की संभावना जताई गई है।यूपी सरकार ने जिलाधिकारियो और स्थानीय प्रशासन को केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए है। सभी सार्वजनिक कार्यकर्मो में शीतल जल और छाँव की अनिवार्य व्यवस्था। भीड़भाड़ वाले इलाको में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाएं जाएंगे तथा हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्कुलों व कॉलेजो में समय परिवर्तन पर विचार किया जा रहा है ताकि छात्र भीषण गर्मी में बहार ना निकले।भीषण गर्मी से बचाव के विशेष सुझाव घर से निकलने से पहले पर्याप्त पानी पिएं और हल्के रंग के कपडे पहने व दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच धूप में जाने से बचे। अत्यधिक गर्मी में बहार निकलते समय सिर ढककर रखे और छाता या टोपी का प्रयोग करे। गर्मी के कारण चक्कर, सिरदर्द या थकान महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे और बुजुर्गो, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानी बरतनी होगी।आप सभी किसान भाइयो इस गर्मी में अपना व अपने परिवार के साथ साथ फसल का ध्यान रखे और इस बारे में दुसरो को भी शिक्षित करे। मौसम समाचार