टमाटर के भाव में बदलाव: जानिए नई कीमतें और बाजार के ताजे हालात Rahul Saharan, September 10, 2024September 10, 2024 Tomato Rate- राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी मालूम है की टमाटर आज हर घर तक पहुंचा हुआ है। टमाटर विश्व में सबसे जयादा उपयोग होने वाली सब्जी है। किसान भाइयो बहुत से लोग ऐसे है जो कि बिना टमाटर के सब्जी की कल्पना तक नहीं कर सकते है। टमाटर का वैज्ञानिक नाम- लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम है। टमाटर के अंदर कैल्सियम, फास्फोरस और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाए जाते है। आज हम बात करने जा रहे है टमाटर के ताज़ा भावों के बारे में।किसान साथियो आज कल बाजार में टमाटर की आवक बढ़ती जा रही है। और अलग अलग राज्यों और मंडियों से टमाटर की पहुंच हो रही है। लगातार टमाटर की आवक के कारण किसानो और चेहरे पर ख़ुशी झलकती हुयी साफ़ नजर आ रही है। आज हम बात करने जा रहे है टमाटर की प्रमुख मंडियों के बारे में जहाँ पर टमाटर की आवक और भाव की तजा जानकारी आपके साथ साझा कर रहे है।आजादपुर मंडी-किसान साथियो आजादपुर मंडी महाराष्ट्र में आती है। आज महाराष्ट्र में टमाटर की आवक अच्छी हो रही है। और महारष्ट्र के टमाटर का भाव लगभग 600 रूपये से लेकर 700 रूपये तक प्रति कैरेट आंकी जा रही है। इसके साथ साथ महारष्ट्र के टमाटर के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र जैसे- नारायणगांव, सोलापुर तथा नासिक से भी टमाटर की आवक हो रही है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आने वाले देशी किस्म के टमाटर के भाव लगभग 600 रुपये से लेकर 750 रूपये प्रति कैरेट तक आँकी जा रही है। और आज भी बाजार में इनकी मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। जयसिंघपुरा और संगमनेर से आने वाले तंत्री की आवक में हाल ही में कुछ कमी आ गयी है।Also Read जैविक खेती से मिली सफलता : जानिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किसान की प्रेरणा दायक यात्रा किसान साथियो आजादपुर मंडी में बेंगलुरु से आने वाले टमाटर जिसको गोल टमाटर की श्रेणी में रखा जाता है, गुणवत्ता की दृस्टि से महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर के मुकाबले अधिक अच्छे है। और बेंगलुरु से आने वाले टमाटर का भाव लगभग 800 रूपये से लेकर 850 रूपये प्रति कैरेट तक जा रही है। और बाजार में बेंगलुरु के टमाटर को बहुत अच्छे दाम मिल रहे है।मंडी विक्रेताओं के अनुसार टमाटर की अवाक कम है और क्वालिटी में भी कमी है। शिमला के टमाटर जल्दी खराब हो जाते है। वही बैंगलोर के टमाटर साफ़ और सूखे आ रहे है जिससे इनकी मांग में तेजी है। आजादपुर मंडी में आज टमाटर के भाव 800-850 रूपये/कैरेट चल रहे है।टमाटर पर मौसम का प्रभाव-किसान साथियो जैसा की आप सभी को मालूम है की अब बारिश का दौर चल रहा है। और अधिक बारिश होने के कारण बेंगलुरु और महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर की पहुंच में देरी होना लाजमी है। और बारिश के कारण पहुंच में होने वाली देरी का असर टमाटर की फसल पर पड़ता साफ नजर आता है। और अगर मौसम ने सुधर नहीं होता है तो टमाटर के भावों में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। कृषि समाचार