UP Ration Card Online Application, Status, Download (यूपी राशन कार्ड) Rahul Saharan, June 6, 2024June 6, 2024 UP Ration Card का उपयोग गरीब परिवारों व गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बाज़ार से कम दाम में राशन की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है। भारत में Ration Card को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में जाना जाता है UP Ration Card का उपयोग उत्तरप्रदेश में कई बार पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता हैं। यूपी राशन कार्ड गरीबों को आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी मददगार होता हैं। आप UP Ration Online Application, Status, Download (यूपी राशन कार्ड) जैसी सभी सुविधाओं की जानकारी हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।UP Ration Card की आवश्यकता –राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज हैं। जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाए तो UP एक बहुत ही बड़ा राजय हैं , बहुत ज्यादा जनसंख्या होने के कारण गरीब परिवार और गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या भी अधिक होगी। इन सभी परिवारों को बाजार से काम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाने के लिए UP सरकार से UP Ration Card की शुरुआत की थी। Ration Card बनाने के लिए आप Ration Card Online Application की सहायता से आवेदन कर सकते हो। साथ ही आप अपने द्वारा किये गए Ration Card के आवेदन का Ration Card Status भी देख सकते हो व आप आपने Ration Card को Download भी कर सकते हो। UP Ration Card के बारें में कुछ महत्वपूर्ण सूचना –योजना का नामUP Ration Card योजनाराज्यUP (उत्तरप्रदेश )विभागखाद्य एवं रसद विभाग उत्तरप्रदेशऑफिसियल वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in/UP Ration Card Types (यूपी राशन कार्ड के प्रकार)-UP सरकार द्वारा वर्तमान समय में अलग अलग 4 प्रकार के Ration Card संचालित किये जा रहे है , जीका विवरण निम्न प्रकार है –1. UP अंत्योदय Ration card – इस राशन कार्ड में जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है और जिनकी वार्षिक आय 9000 रूपये से कम हैं, उनको अंत्योदय Ration Card योजना के अंतर्गत राशन प्रदान किया जाता है।2. UP अनपूर्णा Ration Card – इस राशन कार्ड में जो व्यक्ति 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक है,और वे व्रद्धावस्था पेंशन योजना के पात्र है ,परन्तु वे इसको प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं ,उन तक राशन पहुंचाने हेतू अनपूर्णा Ration Card योजना सुरु की गयी हैं।3 .UP APL(एपीएल) Ration Card – इस राशन कार्ड में जो नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है व जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से अधिक है वे इस एपीएल Ration Card हेतू पात्र हैं।3. UP BPL(बीपीएल) Ration Card –UP सरकार द्वारा यह कार्ड उन्ह नागरिको को दिया जाता हैं ,जिनकी वार्षिक आय 9000 रूपये से काम हो और वे गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हो। वे नागरिक BPL(बीपीएल) Ration Card हेतु पात्र होते हैं।UP Ration Card हेतु पात्रता –UP Ration Card बनाने किए लिए आपको उत्तरप्रदेश के नागरिक होने के साथ – साथ आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक हैं –आवेदक उत्तरप्रदेश (UP) का मूल निवासी होना चाहिए।Ration Card (राशन कार्ड ) में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड (AADHAR CARD) अवश्य होना चाहिए।आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।आवेदक अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे करना चाहिए।UP Ration Card बनाने हेतु आवश्यक Documents-UP राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं।परिवार के मुखिया सहित सभी सदस्यों के पास AADHAR CARD (आधार कार्ड ) होना आवश्यक हैं।मुखिया का पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।मुखिया का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।आवेदक का Mobile Number (मोबाइल नंबर )आवेदक का स्थायी पता आवश्यक है।आवेदक का बैंक खाता की पासबुकआवेदक के घर का बिजली का बिल भी होना चाहिए।UP Ration Card हेतु Online Application –UP राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्न लिखित चरणों का प्रयोग कर के अपना राशन कार्ड आसानी से बना सकते है –1. सबसे पहले आपको UP के खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website पर जाना होगा। UP के खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website – https://fcs.up.gov.in/ ये हैं।2. अब आपके सामने UP के खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website का Home Page खुल जाएगा।3. Home page खुल जाने के बाद आपको “डाउनलोड फॉर्म” के Option को Tap करें।4. डाउनलोड फॉर्म पर Tap करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक गया Tab Open हो जायेगा।5. नये खुले हुए Tab में आपको अलग-अलग फॉर्म Download करने के विकल्प प्राप्त होंगे।6. अगर आप एक ग्रामीण इलाके के निवासी है तो आप “राशन कार्ड आवेदन / सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण)” के ऑप्शन पर Tap करें। और अगर आप शहरी इलाके के निवासी है तो आप “राशन कार्ड आवेदन /सत्यापन प्रपत्र (नगरीय)” के ऑप्शन पर Tap करें।7. “राशन कार्ड आवेदन / सत्यापन प्रपत्र (ग्रामीण)” पर Tap करने के अब आपके सामने राशन कार्ड का Application Form (आवेदन फॉर्म) खुल जाएगा , इसको आप Download कर लेवें।8. Application Form डाउनलोड करने बाद इसका print निकल लें व इसमें पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियाँ भर देवें।9. Application Form भरने के पश्चात अपनी तहसील के Office में इस Application Form को जमा करा देवें।UP Ration Card Offline Application –UP Ration Card के ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का उपयोग करके आसानी से राशन कार्ड बना सकते हैं –1. Offline Application Form भरने के लिए आपको अपने नजदीकी Janseva Kendra (जनसेवा केंद्र) पर जाना होगा।2. जनसेवा केंद्र पर आपको Ration Card के आवेदन के लिए आवश्यक Documents को जमा करना होगा।3. आपका Application Form पूरा होने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग UP(उत्तरप्रदेश)में भेज दिया जायेगा।4.अब आपके Application Form व Documents के Verify हो जाने के अब आपका नाम UP Ration Card में जुड़ जाएगा।5.अब आप UP Ration Card की Official Website से अपना Ration Card Download कर सकते है।UP Ration Card Download कैसे करें –आप का Ration Card बन जाने के बाद आप निम्नलिखित चरणों का Use करके अपना UP राशन कार्ड Download कर सकते हो –1. सबसे पहले आप UP खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website पर जाए।2.अब आपके सामने UP खाद्य एवं रसद विभाग की Official वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा।3. Home Page खुल जाने के बाद आपको “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें “ के Option पर Tap करना होगा।4. अब आपके Computer Screen पर एक नया Tab खुल जाएगा।5 .New Tab खुल जाने के पश्चात आपको अपनी Ration Card Number (राशन कार्ड संख्या ) डालकर Captcha (कैप्चा) भरकर “पात्रता सूचि में खोजने हेतु ओ. टी. पी. प्राप्त करें” के ऑप्शन पर Tap करें।6.अब आपके सामने आपके Ration Card का data प्रदर्शित हो जाएगा,इसे आप Download करने के लिए Ctrl+P को press कर के आप अपने Ration Card को PDF के रुप में Save कर सकते हैं।UP Ration Card का Status चैक कैसे करें –आप अपने Ration Card के आवेदन के अब अपने आवेदन की स्थिति निम्नलिखित चरणों का Use करके मालूम कर सकते हो –1. सबसे पहले आप UP खाद्य एवं रसद विभाग की Official Website पर जाए।2.अब आपके सामने UP खाद्य एवं रसद विभाग की Official वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा।3. Home Page खुल जाने के बाद आपको “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” के Option पर Tap करना होगा।4. अब आपके Computer Screen पर एक नया Tab खुल जाएगा।5. New Tab खुल जाने के पश्चात आपको अपनी सन्दर्भ आई. डी./ राशन आई. डी. डालकर Captcha (कैप्चा) भरकर “आवेदन की स्थिति हेतु ओ. टी. पी. प्राप्त करें” के ऑप्शन पर Tap करें।6. अब आपके सामने आपके Ration Card का data प्रदर्शित हो जाएगा, जिससे आप अपने Ration Card Status को चैक कर सकते हैं।UP Ration Card हेल्पलाइन नंबर-1800-1800-150UP की Rastriya Pariwarik Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक योजना) सरकारी योजनायें