Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) Rahul Saharan, May 29, 2024May 29, 2024 उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। यह योजनाएँ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन स्तर को सुधारती है, और उनकी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करती हैं। Uttar Pradesh सरकार द्वारा चलाई गयी Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) के अन्तर्गत यदि किसी परिवार के एकमात्र कमाई करने वाले मुखिया की मृत्यु हो जाने पर केंद्र सरकार की ओर से उस परिवार को 30000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) का संचालन समाज कल्याण विभाग Uttar Pradesh के द्वारा किया जाता हैं। इस योजना में ग्रामीण व शहरी दोनो एरिया के गरीब परिवारों को शामिल किया गया हैइस योजना में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार द्वारा गरीब परिवारों की पहले 20000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थीं जिसको अब बढ़ाकर 30000 रूपए कर दी गयी हैं। जो भी गरीब परिवार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत लाभ लेना चाहते है उनको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी हैं , Uttar Pradesh सरकार द्वारा दी जाने वाली 30000 रूपये की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाली जा सके।Rashtriya pariwarik Labh Yojana (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) 2024 के उद्देश्य क्या है- इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है कि यदि किसी परिवार में कमाने वाला और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला एकमात्र व्यक्ति हो और किस अपरिहार्य कारणों से उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो उस परिवार को अपने पालन पोषण को लेकर बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इन विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए Uttar Pradesh सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया है, इस योजना का उद्देश्य है कि जिस परिवार के मुखिया की 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच मृत्यु हो गयी है , उस परिवार को पालन पोषण के लिए 30000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना। जिसके द्वारा गरीब परिवार अपनी आजीविका आसानी से चला सके।इस योजना के बारे में जानकारी –योजना का नाम – Rashtriya pariwarik Labh Yojana (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना)विभाग – समाज कल्याण विभाग Uttar Pradeshलाभार्थी – गरीब परिवारआवेदन का तरीका – ऑनलाइनओफिसिअल वेबसाइट – https://nfbs.upsdc.gov.in/पात्रता –आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।आवेदक के परिवार के मुखिया की मृत्यु हो चुकीं हो।आवेदक का परिवार गरीबी रेखा (बी पी एल ) से नीचे जीवन यापन करता हो।आवेदन करने वाला व्यक्ति अपने परिवार में कमाने वाला भावी व्यक्ति हो।आवेदक के मुखिया की मृत्यु 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हुईं हो।आवश्यक कागजात –मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्रमृतक का पहचान पत्रस्थायी निवास का प्रमाणपरिवार का राशन कार्ड / बी पी एल कार्डपरिवार की आईडी / सदस्य की आईडीपरिवार के सदस्य के दस्तावेज़ –परिवार का पहचान पत्रस्थायी निवास का प्रमाणउम्र का प्रमाण पत्रपरिवार की आईडी / सदस्य की आईडीबैंक अकाउंट पासबुक / डाकघर खाता पासबुकआधार बैंक अकाउंट से लिंक होआवेदक का आधार कार्डपासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबरRashtriya pariwarik Labh Yojana (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना)2024 का आवेदन पत्र – आवेदन हेतु दिशा निर्देश – आवेदक का आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।आवेदक का खाता राष्ट्रीय स्तर के बैंक में होना चाहिए।सहकारी बैंक का खाता इस योजना में मान्य नहीं होगा।आवेदक का आय प्रमाण पत्र तहसील स्तर से बना हुआ होना चाहिए।आवेदन करते समय भरी गयी जानकारी सही होनी चाहिए , किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदक खुद ज़िम्मेवार होगा।आवेदन करते समय सभी मूलभूत दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करनी आवश्यक है।मृत्यु प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त अस्पताल , नगर पंचायत या तहसील से जारी किया हुआ ही मान्य होगा।आवेदक का पहचान पत्र ,मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र , बैंक पासबुक आदि 20 केबी से ज्यादा नहीं होने चाहिए और ये सभी पीडीएफ फॉर्मेट में होने चाहिए।आवेदक का फोटो व हस्ताक्षर 20 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में होना चाहिए।Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) का शासनादेश कैसे देखें –सबसे पहले आपको Uttarpardesh समाज कल्याण विभाग की Official Website पर जाना होगा।अब आपके सामने Uttarpardesh समाज कल्याण विभाग की Offical Website का Home Page खुल जाएगा।अब होम पेज पर आपको शासनादेश नाम का विकल्प दिखाई देगा उस पर Click करना हैं।इस विकल्प पर Click करते ही आपकी स्क्रीन पर एक PDF file खुल जायेगी,जिसमे शासनादेश को देखा जा सकता है।अब आप Download के बटन से इस PDF File को Download भी कर सकते हैं।Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में आवेदन करने का तरीका –Uttapardeh के जो भी लाभार्थी Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में आवेदन करना चाहते है ,वे नीचे दिए गए चरणों को देख कर आवेदन कर सकते हैं।सबसे पहले आवेदक को Uttarpardesh के समाज कल्याण विभाग की Official website पर जाए , इस पर click करने के बाद आपके सामने समाज कल्याण विभाग की Offical Website का Home Page खुल जाएगा।अब Home Page पर आपको आवेदन का Option दिखाई देगा Option पर click करने के बाद आपके सामने “नया पंजीकरण “ व आवेदक Login का ऑप्शन दिखाई देगा।अब आपको “नया पंजीकरण “ के Option पर Click करने के बाद आपकी Screen पर अगला Page Open हो जाएगा।नये Page पर आपको एक Registraion Form दिखाई देखा ,उस Form में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को आपको सही सही भरना होगा। सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद आपको नीचे दिए गए “Submit” बटन पर Click करना होगा। और आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।पंजीकरण पूर्ण होने के बाद आपको एक “Registration Number” प्राप्त होगा ,जो की आपको Login करने में मदद करेगा।अब आवेदक को आवेदन फॉर्म भरने के लिए “आवेदक Login” बटन पर Click करना होगा।अब आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा ,इसमें आप अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) और Mobile Number डालकर उसके बाद कैप्चा (Capcha) भरे और OTP भेजें बटन पर Click करें।अब आपको अपने Mobile पर एक OTP प्राप्त होगा , उस OTP को डालकर व Capcha (कैप्चा) भर के “Login करें” पर Click करें।Login करने के बाद आपके सामने एक Deshboard खुल जाएगा।Deshboard खुल जाने के बाद आप “आवेदन करें” पर Click करें।अब आपको मृतक का विवरण व बैंक का विवरण भर कर Submit Application पर क्लिक करना होगा।Application Submit करने के बाद आपको आयु प्रमाण -पत्र , मृत्यु प्रमाण -पत्र आदि Documents अपलोड करने होंगे।अब आपको अपने Form की जाँच करने के लिए जाँच हेतु प्रिंट करें पर Click करना होगा।इसके बाद आपको अपने आवेदन का फाइनल Print निकाले पर Click करके ,आवेदन पत्र का Final Print निकाल लेना हैं।इन सब चरणों को फॉलो करके आप Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में अपना आवेदन क्र सकते हो।Rashtriya Parivarik Labh Yojana Status (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें –आप Rashtriya Parivarik Labh Yojana Status (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) Check करने के लिए निम्नलिखित चरणों का प्रयोग कर सकते है।सबसे पहले आपको Uttar Pradesh की समाज कल्याण विभाग की Official Website पर जाना होगा।यहां पर आपको आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने के हेतु यहां क्लिक करें) पर Click करें।अब आपके सामने आवेदन का Login Page खुल जायेगा।अब आप अपना Registration Number और Mobile Number डालकर OTP भेजें पर Click करें।Mobile में प्राप्त ओटीपी को Verify करके Login बटन पर Click करें।अब आपके सामने Deshboard खुल जाएगा ,अब आप आवेदन की स्थिति देखें पर Click करें।Click करने के बाद आपने सामने एक न्यू टैब ओपन होगा, इसमें आपको अपना जिला व Registration Number/Account Number डालकर Search status बटन पर Click करें।Search Status पर Click करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जायेगी।Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में Beneficiary कैसे चैक करें –Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में Beneficiary चैक करने के लिए आप निचे दिए चरणों का उपयोग कर सकते हैं।सबसे पहले आपको PFMS Portal की Official Website पर जाना होगा।अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा ,यह पर आपको Payment Status में जाकर DBT Status Tracker पर Click करना होगा।अब आपके सामने DBT Status Of Beneficiary And Payment Detail का Page Open हो जायेगा।अब आपको Category स्कीम का चयन करना हैं ,और Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) के लिए आपको Any Other External System का चयन करना है।अब आपको Beneficiary Vaildation पर Click करना हैं।इसके बाद आपको अपना Application Number और Capcha डालकर Search बटन पर Click करना हैं।यदि आपको Beneficiary बन गई होगी Details दिखाई दे जाएगी, अन्यथा कंप्यूटर स्क्रीन पर NO Record Found लिखा हुआ आएगा।Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में Payment कैसे चैक करें –Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) में Beneficiary चैक करने के लिए आप निचे दिए चरणों का उपयोग कर सकते हैं।सबसे पहले आपको PFMS Portal की Official Website पर जाना होगा।अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा ,यह पर आपको Payment Status में जाकर DBT Status Tracker पर Click करना होगा।अब आपके सामने DBT Status Of Beneficiary And Payment Detail का Page Open हो जायेगा।अब आपको Category स्कीम का चयन करना हैं ,और Rashtriya pariwarik Labh Yojana 2024 (राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना) के लिए आपको Any Other External System का चयन करना है।अब आपको Payment पर Click करना हैं।इसके बाद आपको अपना Application Number और Capcha डालकर Search बटन पर Click करना हैं।अब आपकी Payment Details दिखाई दे जाएगी, अन्यथा कंप्यूटर स्क्रीन पर NO Record Found लिखा हुआ आएगा। सरकारी योजनायें