Millet Mission Yojana 2024 : किसानों को मिलेगी मोटे अनाज की खेती के लिए ₹15000 तक की आर्थिक सहायता Rajendra Suthar, June 28, 2024June 28, 2024 Millet Mission Scheme 2024 : जिस तरह से हर साल मौसम में परिवर्तन की अस्थिरता हो रही है, जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, जिससे किसानों के लिए खेती में नई योजनाओ को लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे यदि कोई किसान खरीफ आधारित फसल की बुवाई कर दे और वर्षा समय पर न हो तो फसल के साथ- साथ किसान की मेहनत और पूंजी दोनों का नुकसान होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में नित नए नवाचार किये जा रहे है।वर्तमान में 2024 में झारखंड की सरकार द्वारा किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करने और किसानों की आर्थिक सहायता के लिए मिलेट मिशन योजना की शुरुआत की गई। जिसके अनुसार सरकार किसानो को मोटे अनाज की खेती के लिए ₹15000 की सहायता प्रदान कर रही है।मिलेट मिशन योजना क्या है (Millet Mission Yojana)मिलेट मिशन योजना एक तरह से किसानो के लिए राहत भरी योजना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा मोटे अनाज जैसे दलहन, तिलहन, बाजरा आदि फसलों की खेती के लिए किसानो को ₹3000 से ₹15000 तक की राशि दी जा रही है, जिससे किसान उचित किस्म के बीज, कीटनाशक और सिंचाई का प्रबंध कर सके।उद्देश्य : झारखण्ड मिलेट मिशन योजना की शुरुआत वित्त मंत्रालय के द्वारा 2024 में की गई जिसमे 5 वर्षो का प्रस्ताव रखा गया। आने वाले समय में इस योजना की शुरुआत झारखण्ड के 24 जिलों में की जायेगी। योजना के अंतर्गत जिन किसानों के पास 5 एकड़ की जमीन है उन किसानो को सरकार द्वारा ₹3000 से ₹15000 तक का लाभ दिया जायेगा और जिनके के पास कम भूमि है अथवा एक एकड़ की भूमि है तो ऐसे किसानो को ₹3000 का आर्थिक लाभ प्रदान किया जायेगा।योजना में भूमि के अनुसार दी जाने वाली राशि का विवरणभूमि प्रदान की जाने वाली राशि 01 एकड़3000 रूपये02 एकड़6000 रूपये03 एकड़9000 रूपये04 एकड़12000 रूपये05 एकड़15000 रूपयेमिलेट मिशन योजना की योग्यता (Millet Mission Yojana Eligibility)वे किसान जो योजना के अन्तर्गत आवेदन करना चाहते है, वे निम्न पात्रता के अन्तर्गत होने चाहिए –आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।अनुदान रैयत और बटाईदार दोनों प्रकार के किसान योजना में आवेदन कर सकते है।आवेदक किसान के पास 10 डिसमिल से 5 एकड़ की भूमि होना आवश्यक है।योजना के अन्तर्गत 5 एकड़ की भूमि वाले किसानो को ₹15000 दिए जायेगे और एक एकड़ की जमीन वाले किसानो को ₹3000 का लाभ दिया जायेगा।मोठे आनाज की खेती करने वाले किसानो को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजआवदेन करने के इच्छुक किसानो के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है –आवदेक का आधार नंबरआधार से लिंक मोबाइल नंबरबैंक पासबुक की कॉपीभूमि के दस्तावेजजन आधार कार्डनिवास प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज नवीनतम फोटोपेन कार्डमिलेट मिशन योजना में आवेदन कैसे करें (Millet Mission Yojana 2024 Apply)योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया राज्य के किसानो के लिए इस प्रकार है –आवेदन करने के लिए नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाएं।प्रज्ञा केंद्र से मिलेट मिशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।आवेदन फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें।आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ सलंगन (Attach) करें।अब आवेदन फॉर्म को प्रज्ञा केंद्र पर ही जमा करवा दें।आवेदन फॉर्म की अधिकारियो द्वारा जाँच की जाएगी जिसमे योजना के लिए पात्र पाए जाने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।Frequently Asked Questions FAQsमिलेट मिशन योजना में कौन- कौनसे अनाज आते है ?योजना के अन्तर्गत मोटे अनाजो को शामिल किया गया है जिसमे तिलहन और दलहनी प्रकार के अनाज शामिल है।मिलेट मिशन योजना की शुरुआत कहा पर हुई ?मिलेट मिशन योजना की शुरुआत झारखण्ड राज्य में हुई।योजना के अनुसार क्या लाभ दिया जाता है ?योजना के अनुसार किसानों को 3000 रूपये से 15000 रूपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।मिलेट मिशन योजना में आवेदन किस प्रकार करें ?आवेदन करने के लिए नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या पंचायत से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर, आवेदन फॉर्म में माँगी गई जानकरी को भरकर दस्तावेज की कॉपी के साथ प्रज्ञा केंद्र में जमा करवाए। सरकारी योजनायें