किसान भाई ध्यान दें : सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब तुरंत करें यह काम Rahul Saharan, August 2, 2024August 2, 2024 राम राम किसान भाइयों जैसा की आप सभी को पता है कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए समय समय पर बहुत सारी योजनाएँ चलाई जा रही है। और बहुत सारे किसान भाई इन योजनाओं का लाभ भी उठा रहे है। लेकिन हाल ही में सरकार ने किसानो को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए एक काम करने की अनिवार्यता कर दी है। और वो काम है ई-केवाईसी (E-KYC) कराना। अब किसानो को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी जमीन के लेखे की समग्र तथा खसरा के ऊपर आधारित ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि कोई किसान समग्र तथा खसरा पर आधारित ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो उसको सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिलेगा।हाल ही में सरकार ने किसानो के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओ के पोर्टल शुरू कर दिए है। ताकि किसान भाई अपनी जरूरत के अनुसार उससे संबधित योजनाओ में आवेदन कर सके। तथा साथ ही सरकार ने जमीन से संबधित सभी प्रकार की योजनाओ में किसानो को समग्र तथा खसरा पर आधारित ई-केवाईसी कराने की अनिवार्यता लागू कर दी है।Also Read जनसमर्थ केसीसी (Kcc): जानें सम्पूर्ण जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया ई-केवाईसी (E-KYC) क्यों जरूरी है-मध्यप्रदेश की सरकार ने किसानो को गाँवो की कृषि भूमि के लेखाजोखा में अंकित सभी किसानो और जमीन के मालिकों तथा किसी खातेदारों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। और यह ई-केवाईसी समग्र पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। इस में समग्र आईडी और आधार कार्ड नंबर पर ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी किसान के द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो उस किसान को राज्य की अन्य योजनाओ के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।ई-केवाईसी (E-KYC) कैसे कराए –किसान भाई समग्र तथा खसरा पर आधारित ई-केवाईसी कराने के लिए अपने नजदीक के CSC केंद्र पर जाकर इस ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते है। इसके साथ किसान अपने हल्के के संबधित पटवारी,सचिव, तथा रोजगार सहायक से भी समग्र तथा खसरा आधारित ई-केवाईसी को करवा सकते है। या अगर किसान कंप्यूटर या मोबाइल के बारे में जानकारी रखता है तो किसान स्वयं भी इसको कर सकता है।ई-केवाईसी (E-KYC) को ऑनलाइन कैसे करे –अगर किसान कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा समग्र पोर्टल के माध्यम से समग्र तथा खसरा आधारित ई-केवाईसी करता है तो वह निम्नलिखित चरणों का प्रयोग कर के आसानी से इसको ऑनलाइन कर सकता है। ई-केवाईसी करने के चरण निम्न प्रकार है – सबसे पहले किसान अपने मोबाइल या कंप्यूटर में समग्र पोर्टल की Official Website पर जाए।अब यहां आप अपनी समग्र प्रोफाइल को सावधानीपूर्वक अपडेट कर लेवें।अब आप “ई-केवाईसी (E-KYC) और भूमि लिंक करें” के ऑप्शन पर Tap करें।अब आप यह अपने अपनी समग्र आईडी को भरकर तथा कैप्चा भरने के बाद “खोजें” के ऑप्शन पर Tap करें।अब आप अपने सारे खसरा नंबर को आधार कार्ड तथा समग्र आईडी के साथ सभी आवश्यक कागजात के साथ सावधानी पूर्वक लिंक कर देवें।Also Read पत्ती झुलसा रोग : किसान भाइयों अगर धान की पत्तियां पीली पड़ रही हैं और किनारों से सूख रही हैं, तो ये करें उपाय मध्यप्रदेश के किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएँ-केंद्र सरकार के द्वारा मध्यप्रदेश के किसानो के हित के लिए चलाई गयी प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार है।स्वाइल हेल्थ कार्ड योजनापरम्परागत कृषि विकास योजनासब मिशन ऑन एग्रोफ़ोरेस्ट्री योजनानेशनल ई-गवर्नेंस प्लान योजनानेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी योजनानेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजनाफल एवं नुट्रिशन सिक्योरिटी योजनापीएम फसल बीमा योजनापीएम कृषि सिंचाई योजनाकिसान क्रेडिट कार्ड योजनाप्रधानमंत्री किसान मानधन योजनापीएम किसान सम्माननिधि योजनाप्रधानमंत्री किसान योजनामध्यप्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएँ-मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए चलाई गयी प्रमुख योजनाएँ इस प्रकार है।गुणवत्ता नियंत्रण एवं टेस्टिंग प्रयोगशालाएं योजनाजीरो ब्याज अनुदान योजनाकृषि विस्तार योजनामिट्टी टेस्टिंग एवं हेल्थ शीट योजनाआत्मा योजना: बेस्ट किसान अवार्डट्यूबवेल खनन योजनासूरज धारा योजनाअन्नपूर्णा योजनाफसल विविधीकरण प्रमोशन योजनाई-कृषि यंत्र अनुदान योजनामुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनाDisclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। सरकारी योजनायें