Rajasthan Mandi List: राजस्थान की प्रमुख मंडियाँ Rahul Saharan, August 25, 2024August 25, 2024 राम राम किसान भाइयों आज हम आपके लिए लेकर आये है राजस्थान की सभी प्रमुख मंडियों की पूरी लिस्ट (Rajasthan Mandi List)। राजस्थान प्रदेश बहुत विभिन्नताओं वाला राज्य है। इसमें अलग-अलग जिलों व तहसीलों में अनेक प्रकार के खाद्यानों की बहुलता पायी जाती है। राजस्थान राज्य में बहुत सी अलग-अलग प्रकार की फसलें उत्पादित की जाती है।आज हम आपको राजस्थान राज्य की सभी प्रमुख मंडियों से अवगत करवाने जा रहे है। emandibhav.com आपके लिए लेकर आया है राजस्थान के सभी प्रमुख मंडियों की लिस्ट(Rajasthan Mandi List)। इसके माध्यम से आप राजस्थान राज्य के अलग-अलग मंडियों के बारे में जान सकते है।राजस्थान के किसान साथियो को हम राजस्थान की सभी प्रमुख मंडियों के फसलों के भावों से लगातार अवगत कराते आ रहे है। emandibhav.com प्रत्येक दिन किसानो को ताज़ा भावों से और साथ की सरकारी योजनाओं से अवगत करवाता आ रहा है।आइये किसान भाइयों अब हम जानते है Rajasthan Mandi List के बारे में –क्रम संख्याप्रमुख मंडीयों का नामप्रमुख फसलों का नाम1अनूपगढ़ मंडीसरसों, गेंहूँ, ग्वार,जौ, मूँग, चना2बालोतरा मंडीसरसों, गेहूँ3बाड़मेर मंडीग्वार,टमाटर, आलू, भिंडी, बैंगन, मिर्च4ब्यावर मंडीसरसों,मक्का,ग्वार,बाजरा,सौंफ,ज्वार5भिवानी मंडीसोयाबीन, गेंहूँ, धनिया, चना6भीनमाल मंडीटमाटर,इसबगोल,मिर्च,भिंडी7बीकानेर मंडीसरसों, ग्वार, मूँगफली,इसबगोल,गेंहूँ8बिलाड़ा मंडीग्वार,जीरा, सरसों,सौंफ9भादरा मंडीसरसों, गेंहूँ, ग्वार,जौ, मूँग, चना10गोलूवाला मंडीसरसों, गेंहूँ, ग्वार,जौ, मूँग, चना11हनुमानगढ़ मंडीसरसों, गेंहूँ, ग्वार,जौ, मूँग, चना12हिंडोन मंडीसरसों, गेंहूँ, बाजरा13इटावा मंडीसरसों, गेंहूँ, सोयाबीन,चना14जोधपुर मंडीसरसों, जीरा, ईसबगोल,सौंफ15केकरी मंडीसरसों, गेंहूँ, ज्वार, मूँग, चना16कैथल मंडीसरसों, गेंहूँ, ग्वार,जौ, बाजरा, चना17कोटा मंडीसोयाबीन, अदरक,गेंहूँ18लालसोट मंडीसरसों, गेंहूँ, सौंफ,जौ, चना19मेड़ता मंडीजीरा, सरसों,सौंफ,ग्वार, ईसबगोल20नागौर मंडीजीरा, सरसों,सौंफ,ग्वार, ईसबगोल21निम्बाहेड़ा मंडीगेंहूँ, अदरक, सोयाबीन,मूँगफली, सरसों22नोहर मंडीसरसों, ग्वार, कपास,चना, मूँग, गेंहूँ23नोखा मंडीजीरा, सरसों,मोठ,ग्वार,ईसबगोल24फलोदी मंडीजीरा, सरसों,ईसबगोल25रामगंज मंडीसोयाबीन, धनिया, सरसों26श्रीगंगानगर मंडीसरसों, गेंहूँ, जौ,मूँग,चनाDisclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले। आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। Blog