Skip to content
E Mandi Bhav
E Mandi Bhav
  • आज का मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • कृषि सलाह
  • मौसम समाचार
  • सरकारी योजनायें
E Mandi Bhav

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना (Soil Health Card Scheme)

Rajendra Suthar, March 1, 2024June 13, 2025

मृदा स्वास्थ्य कार्ड मिट्टी की पोषक स्थिति, गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्रदान करता है, साथ ही इसकी उर्वरता और स्वास्थ्य में सुधार के लिए उपयोग किए जाने वाले पोषक तत्वों की खुराक की जानकारी भी प्रदान करता है।

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना का शुभारम्भ 9 फरवरी, 2015 को राजस्थान के श्रीगंगानगर ज़िले के सूरतगढ़ में किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये जाने में राज्यों का सहयोग करना है।

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना की थीम है – स्वस्थ धरा, खेत हरा।

इस योजना के तहत ग्रामीण युवा एवं किसान जिनकी आयु 40 वर्ष तक है, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना एवं नमूना परीक्षण कर सकते हैं। एक प्रयोगशाला स्थापित करने में लगभग 5 लाख रूपए तक का खर्च आता हैं, जिसका 75 प्रतिशत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। स्वयं सहायता समूह, कृषक सहकारी समितियाँ, कृषक समूह या कृषक उत्पादक संगठनों के लिये भी यहीं प्रावधान है। योजना के अंतर्गत मृदा की स्थिति का अवलोकन नियमित रूप से राज्य सरकारों द्वारा हर 2 वर्ष में किया जाता है, ताकि पोषक तत्त्वों की कमी की पहचान के साथ ही मृदा की गुणवत्ता में सुधार लागू हो सकें।

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना का उद्देश्य

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना का उद्देश्य देश के सभी कृषकों को हर 3 वर्ष में मृदा स्वास्थय कार्ड प्रदान करना जिससे मृदा में अनुपस्थित आवश्यक तत्वों को पूर्ण किया जा सके। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद/राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के संपर्क में क्षमता निर्माण, कृषि विज्ञान के छात्रों को शामिल करके मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं की क्रियाविधि को सफल बनाना।

राज्यों में मृदा के नमूने एकत्रित कर मृदा में उपस्थित उर्वरको का पता लगाकर उसके अनुरूप किसानो को खेती की सलाह प्रदान करना जिससे किसान अच्छी उपज प्राप्त कर सकें। पोषक तत्त्वों का प्रभावकारी इस्तेमाल बढ़ाने के लिये विभिन्न ज़िलों में पोषण प्रबंधन आधारित मृदा परीक्षण सुविधा विकसित करना और उन्हें बढ़ावा देना। पोषक प्रबंधन परंपराओं को बढ़ावा देने के लिये ज़िला और राज्यस्तरीय कर्मचारियों के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों का क्षमता निर्माण करना।

मृदा स्वास्थय कार्ड में दी जाने वाली जानकारी-

  • मिट्टी की सेहत की जानकारी
  • मृदा के अनुसार खेत की उत्पादन क्षमता
  • पोषक तत्व की मौजूदगी एवं पोषक तत्व की कमी
  • मिट्टी में नमी की मात्रा
  • अन्य उपस्थित पोषक तत्व
  • खेतों की गुणवत्ता सुधारने हेतु उचित दिशा निर्देश

मृदा स्वास्थय कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासबुक कॉपी
  • पंजीकरण फॉर्म

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना का स्कीम स्ट्रक्चर (Soil Health Card Scheme Structure)

राष्ट्रीय स्तर – सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के सुचारु रूप से कार्यान्वयन के लिए नेशनल एडवाइजरी कमिटी का गठन किया जाएगा। जिसके चेयरमैन सेक्रेटरी होंगे। इस कमेटी के द्वारा इस योजना के दिशा निर्देश निर्धारित किए जाएंगे। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया जाएगा। इस कमेटी के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत एक्शन प्लान को विभिन्न राज्यों में लागू किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों पर निगरानी भी एग्जीक्यूटिव कमेटी के माध्यम से रखी जाएगी।

राज्य स्तर – इस योजना का संचालन राज्य स्तर पर करने के लिए स्टेट लेवल एग्जीक्यूटिव कमिटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी को प्रत्येक राज्य में गठित किया जाएगा। स्टेट लेवल एग्जीक्यूटिव कमिटी स्टेट नोडल डिपार्टमेंट के माध्यम संचालित की जाएगी। इसके अलावा इस कमेटी के माध्यम से एक्शन प्लान को मंजूरी प्रदान की जाएगी। इस योजना की निगरानी भी राज्य स्तर पर स्टेट लेवल एग्जीक्यूशन कमेटी द्वारा की जाएगी। स्टेट लेवल एग्जीक्यूटिव कमिटी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सहयोग प्रदान किए जाएंगे जिससे की इस योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।

जिला स्तर – सरकार द्वारा एक डिस्ट्रिक्ट लेवल एग्जीक्यूटिव कमेटी का भी गठन किया जाएगा।  इस कमेटी के माध्यम से जिला स्तर पर योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल एग्जीक्यूटिव कमिटी के ज्वाइंट डायरेक्टर मेंबर सेक्रेटरी होंगे। इसके अलावा एग्रीकल्चर/ हॉर्टिकल्चर ऑफिसर इस कमेटी के मेंबर होंगे।

मृदा के नमूने (Sample) एकत्रित करने में शामिल एजेंसिया –

  • सीजी कृषि विभाग के कर्मचारी और मृदा परिषद प्रयोगशाला
  • साइंस कॉलेजेस एवं छात्र एवं फल टेस्टिंग लैबोरेट्री स्टाफ
  • राज्य कृषि विश्वविद्यालय और उनके मृदा परीक्षण कर्मचारी

मृदा परीक्षण में शामिल एजेंसिया –

  • निविदा के माध्यम से निजी एवं आउटसोर्सिंग एजेंसी का चुनाव
  • मुद्रा परीक्षण प्रयोगशालाए
  • साइंस कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज
  • परीक्षण प्रयोगशाला

मृदा स्वास्थय कार्ड के लाभ

  • मृदा स्वास्थय कार्ड को केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेत की मिट्टी की उपज बढ़ा सकते हैं।
  • इस योजना के तहत एक कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से किसान अपने खेत की जमीन की मिट्टी जान के बारे में जान सकता है।
  • यदि किसानों को अपने खेत की मृदा के बारे में पता होगा तो उन्हें मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार फसल लगाने में आसानी होगी और अच्छी खेती की जा सकेगी एवं ज्यादा मुनाफा प्राप्त किया जा सकेगा।
  • योजना का प्रारम्भ सन 2015 में किया गया था।
  • इस योजना को किसानों की आय में वृद्धि करने एवं खाद के उपयोग से मिट्टी के आधार और संतुलन को बढ़ाने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था।
  • कम कीमत में फसल की अधिक पैदावार भी इस योजना के माध्यम से सुनिश्चित की जा सकेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जो सॉइल हेल्थ कार्ड किसानों को प्रदान किया जाएगा उसमें किसानों को अपने खेत के अनुसार फसल लगाने की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।
  • इस कार्ड के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी प्रदान की जाती है कि मिट्टी के अंदर कितनी मात्रा में क्या चीज है एवं किस फसल के लिए कितनी खाद और कौन सी खाद का उपयोग किया जाए।

मृदा प्रेक्षण प्रयोगशाला (Soil Testing Laboratory)

State DistrictLab Name AddressPhone Number
RajasthanJodhpurSOIL TESTING LABORATORY, JODHPURSOIL TESTING LABORATORY KISAN COMPLEX BHADWASIYA KRISHI UPAJ MANDI, JODHPUR, RAJASTHAN+919414720769
RajasthanJodhpurSoil Testing Laboratory Bilada JodhpurBilara, Bilara Tehsil, Jodhpur District, Rajasthan, 342602, India
+918005759537
RajasthanJaloreStl jaloreBagoda Road, Jalore City, जालौर, Jalor Tehsil, Jalor District, Rajasthan, 343001, India+918302322687
RajasthanJaipurState Level Soil Testing Laboratory
Jaipur Municipal Corporation, Sanganer Tehsil, Jaipur, Rajasthan, 302018, India
+919414656811
RajasthanUdaipurSOIL TESTING LABORATORY SALUMBERDoongawat Phala, Salumbar Tehsil, Udaipur District, Rajasthan, 313027, India+917742618377
RajasthanSirohi
STL SIROHI
Sirohi, Sirohi Tehsil, Sirohi District, Rajasthan, India+919460881685
RajasthanBarmer
STL
Z. P. Barmer+919024876625
PunjabAmritsar
Soil Testing Lab
, Ajnala
Ajnala Tahsil, Amritsar, Punjab, 143102, India
+918872007540
PunjabFaridkot
Soil Testing Laboratory , Faridkot

Faridkot, Faridkot Tahsil, Faridkot, Punjab, 151200, India+918146200703
PunjabJalandharSoil Testing Lab BhogpurBhogpur, Jalandhar II Tahsil, Jalandhar, Punjab, 144201, India+917589055110
PunjabLudhianaSoil Testing LabJagraon, Jagraon Tahsil, Ludhiana, Punjab, 142026, India+919872800575
Madhya PradeshBalagatAssistant Soil Testing Officer Balaghat
Prem Nagar, Balaghat, Balagat Tahsil, Balaghat District, Madhya Pradesh, 481001, India+919302459973
Madhya PradeshIndoreAssistant Soil Survey OfficerRing Road, Indore, Indore Tahsil, Indore District, Madhya Pradesh, 452001, India+919770233489
Madhya PradeshBhopalSoil Testing Lab, BhopalZone-I, Bhopal, Huzur Tahsil, Bhopal, Madhya Pradesh, 462001, India+919179633610
ChhattisgarhRaipurMAA VIDYA BEEJ UTPADAK AUM PRADAYAK KRISHI SAHAKARI SAMITI MARYADITArang Tahsil, Raipur, Chhattisgarh, 493441, India+916385387882
UttarpradeshLucknowREGIONAL SOIL TESTING LABORATORY ALAMBAGH LUCKNOWCharbagh, Lucknow, Uttar Pradesh, 226019, India
+919369355905

मृदा स्वास्थय कार्ड कैसे बनाए

जो किसान और अन्य मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे |

सर्वप्रथम आवेदक को योजना की वेबसाइट https://soilhealth.dac.gov.in/home पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे।

लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर रजिस्ट्रेशन का चुनाव करे।

Registrtion पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जो रेगिस्ट्रशन पेज होगा जिसमे उपस्थित आवश्यक जानकारी को भरे और सबमिट के बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को पूर्ण करे।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कम्पलीट करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करे और यूजर नाम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे और मांगी गई आवश्यक जानकरी को भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करे।

किसान भाईयों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न

मृदा स्वास्थय कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई थी?

मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 फरवरी, 2015 को राजस्‍थान के सूरतगढ़ में शुरू किया था।

भारत में कितने मृदा स्वास्थय कार्ड वितरीत किये जा चुके है?

अब तक किसानों को 23.58 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। 

सरकारी योजनायें

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • शाजापुर मंडी भाव (Shajapur Mandi Bhav): सोयाबीन, सरसों, लहसून के आज के भाव
  • करेली मंडी भाव (Kareli Mandi Bhav): चना, गेंहू, मसूर के आज के भाव
  • जावरा मंडी भाव (Jaora Mandi Bhav): लहसून, प्याज, खसखस के आज के भाव
  • भवानी मंडी भाव (Bhawani Mandi Bhav): गेंहू, चना और मसूर के आज के भाव
  • आदमपुर मंडी भाव (Adampur Mandi Bhav): ग्वार, मूंग, सरसों के आज के भाव
abc
E Mandi Bhav का मुख्य उद्देशय देश के प्रत्येक किसान तक खेती-बाड़ी और किसानों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियाँ पहुंचना हैं, और उसके अलावा जैसे नाम से भी पता चल रहा हैं कि इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी लोगों तक देश की विभिन्न मंडियों के भाव आप तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Top Categories

आज का मंडी भाव कृषि समाचार कृषि सलाह मौसम समाचार सरकारी योजनायें

Useful Links

About Us Contact Us Disclaimer Privacy Policy

Follow Us

abc abc abc abc abc
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें abc
©2025 E Mandi Bhav