सरसों के बाजार में आया नया मोड़: जाने आज की ताजा स्थिति Rahul Saharan, February 4, 2025February 4, 2025 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि हाल ही में मंडियों में नई सरसों की आवक शुरू हो चुकी है। और नई सरसों की आवक शुरू होते ही सरसों के भावो ने किसानों के चेहरे पर रोनक ला दी है। और इस वर्ष सरसों की आवक बहुत अधिक होने की उम्मीद नजर आ रही है। हाल ही में सरसों के बाजार में नया मोड़ आया है, और सरसों की जो आवक हो रही है, उससे सरसों के भावों ने किसानो के चेहरों को खुशी से लाल कर दिए है।किसान साथियों इस बार कुछ सप्ताह पहले तक सरसो की फसल के भावो में कमी देखने को मिल रही थीं। लेकिन अब इससे यह अंदाजा लगया जा सकता है की आने वाले दिनों में सरसों के भाव में और अधिक तेजी आने की सम्भावना नजर आ रही है। पिछले वर्ष भारत सरकार ने स्थानीय तिलहन किसानों के समर्थन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था। जिसका मुख्य उद्देश्य के अंतर्गत घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कच्चे और रिफाइनड खाद्य तेलों पर मूल आयात ड्यूटी में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था।किसान साथियो पिछले वर्ष भारत सरकार के कच्चे और रिफाइनरी खाद्य तेलों पर मूल आयात ड्यूटी में वृद्धि करने के निर्णय के कारण कच्चे खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 5.5% से बढ़कर 27.5% हो गया था, और रिफाइंड खाद्य तेलों पर यह 13.75% से बढ़कर 35.75% हो गया था। जिसके कारण सरसो के भावों में तेजी देखी जा रही थी।सरसों के दामों में हो रही इस तेजी को देखते हुए बाजार में सरसों की आवक में भी धीरे धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिल रही है। सरसों के दाम में तेजी होने से किसानों को अपनी फसल पर बेहतर मूल्य प्राप्त करने का मौका मिल सकता है।किसान भाइयों आइए आज हम आपको देश की विभिन्न मंडियों के भावों के बारे में आपको अवगत करवा रहे है। हम आपको अलग अलग मंडियों में सरसो के चल रहे भावों के बारे में बताने जा रहे है-क्रम संख्या मंडी का नाम सरसों का ताजा भाव (रूपये प्रति क्विंटल)1आगरा₹58002हापुड़₹61503श्रीगंगानगर₹59054टोंक₹57805निवाई₹58006अलवर₹58007सुमेरपुर₹56008मुरैना₹58509गंगापुर सिटी₹585010दादरी₹612511दिल्ली₹612512भरतपुर₹583013जयपुर₹615014कोटा₹600015हिंडोन₹616516आदमपुर₹609217अलीगढ़₹560018बीकानेर₹560019जोधपुर₹646020बरवाला₹585021हिसार₹580022खैरथल₹580023ग्वालियर₹570024सिवानी₹590025सोंख₹597126नंदबई₹583027कुम्हेर₹583028कामां₹583029श्योपुर₹560030रावतसर₹580031संगरिया₹560832ऐलनाबाद₹591133सिरसा₹610034रायसिंहनगर35गजसिंहपुर₹575536सूरतगढ़₹570037गोलूवाला₹5802तेल मिलों पर सरसों के भाव-किसान साथियों सरसों की सबसे बड़ी खरीददार तेल मील होती है। आएये आज हम आपको कुछ तेल मिलों में सरसो भावों के बारे में बताते है-क्रम संख्या मील का नाम सरसो का भाव (प्रति क्विंटल)1अडानी अलवर मील6100 रूपये2अडानी बूंदी मील6150 रूपये3गोयल कोटा मील5950 रूपये4शारदा मील6200 रूपये5सलोनी मील6750 रूपये6बीपी मील आगरा6200 रूपयेDisclaimer – हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल / फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते है, हम सिर्फ आप तक बाजार भाव पहुँचाने का प्रयास करते है, जिससे आपको निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी संबधित कृषि मंडी समिति से भाव की पुष्टि आवश्यक रूप से कर लेवें। आपके किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार