सरसों के भाव में ठहराव: जानिए विस्तृत जानकारी Rajendra Suthar, June 12, 2024June 12, 2024 बीते सप्ताह सरसों (Sarson) के बाजार भाव में काफी तेजी देखने को मिली जो किसान भाइयो के लिये खुशी की खबर थी। लेकिन जब सोमवार को बाजार खुलता है तो सरसों के भाव में ठहराव आ जाता है। सरसों में इस प्रकार के रुझान पिछले दो सप्ताह से देखे जा रहे है।किसान भाइयों इस पोस्ट में हम बात करेगें की पिछले दिनों सरसों का बाजार कैसा रहा। सरसों के भाव में उतार चढ़ाव और साथ ही हम सरसों के भावों में तेजी-मंदी के कारण और आने वाले दिनों में सरसों के भाव किस प्रकार रह सकते है के विषय पर चर्चा करेगे।नागौर मंडी सरसों का भाव हरदा मंडी सरसों का भाव आज की ताजा मार्केट रिपोर्ट (Today Market Update)आज 12 जून (बुधवार) को सरसों के भाव में ठहराव देखने को मिला। लगभग सभी मंडियों में सरसों के भाव में सोमवार को मंदी देखने को मिली। आज सरसों जोधपुर मंडी में 6000-6200 रुपये में बिका हैं, जबकि मेड़ता मंडी में 5500-5600 रुपये तक बिक रहा है वहीं नागौर मंडी की बात करे तो सरसों के भाव 5500-5550 रुपये रहे। मध्यप्रदेश की मंडियों मे भी सरसों के भावों में ठहराव देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश की हरदा मंडी में मंगलवार को सरसों(रायड़ा) का भाव 5000-5200 रुपये रहा।विभिन्न मंडियों में आज के सरसों के भाव (Today Sarson Bhav)आज का सरसों का भाव सरसों में पिछले दिनों की तुलना में लगभग सभी मंडियों में ठहराव देखने को मिल रहा है। आज प्रमुख मंडियों में भाव इस प्रकार रहे –सिरसा मंडी सरसों भाव – 5500-5700 रुपएजोधपुर मंडी सरसों भाव – 5800-6200 रुपएपीलीबंगा मंडी सरसों भाव – 5500-5640 रुपएअनूपगढ़ मंडी सरसों भाव – 5480-5615 रुपएसंगरिया मंडी सरसों भाव – 5500-5566 रुपएनागौर मंडी सरसों भाव – 5400-5550 रुपएआदमपुर मंडी सरसों भाव – 5600-5830 रुपएबैतूल मंडी सरसों (रायड़ा) भाव – 4000-5200 रुपएइंदौर मंडी सरसों भाव – 5500-5600 रुपएनीमच मंडी सरसों भाव – 5400-5600 रुपएधमनोद मंडी सरसों भाव – 5600-5700 रुपएदेवली मंडी सरसों भाव – 5600-5760 रुपएसूरतगढ़ मंडी सरसों भाव – 5500-5600 रुपएनोखा मंडी सरसों भाव – 5400-5500 रुपएकोटा मंडी सरसों भाव -5800-6375 रुपएबारां मंडी सरसों भाव – 5400-5700 रुपएखरगोन मंडी सरसों भाव – 5580-5650 रुपएमुरैना मंडी सरसों भाव – 6000-6470 रुपएअलवर मंडी सरसों भाव – 6100-6350 रुपएशमसाबाद मंडी सरसों भाव – 6000-6475 रुपएजयपुर मंडी सरसों भाव – 5800-6100 रुपएगंगापुर सिटी सरसों भाव – 5600-5820 रुपएभिवानी मंडी सरसों भाव – 5600-5900 रुपएप्लांट पर सरसों के भावप्लांटों पर सरसों के भाव मे मंदी देखने को मिली आज सरसों में लगभग 50 रुपये कम दर्ज किए गए। कोटा प्लांट पर भाव 5850 रुपये रहा। अलवर प्लांट पर सरसों 50 रुपये तेज रहा।सरसों की आवक की बात करे तो देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक 6 लाख बोरिया रही। राजस्थान में सरसों की आवक 3.75 लाख बोरी रही जबकि मध्यप्रदेश में 50 हजार रही।निष्कर्षसरसों की खेती कब और कैसे करें सरसों के भाव में ठहराव काफी चिंता का विषय है। किसान भाई सही रणनीति और अपने विवेक से इस स्थिति से निपट सकते है। बाजार की सही रिपोर्ट, जानकरी और उचित भंडारण के द्वारा अच्छे दाम प्राप्त किए जा सकते है।किसान भाई हमेशा खेती करने के लिये उचित किस्म के बीज, खाद, कीटनाशक का और उचित सलाह का उपयोग करके अच्छी उपज प्राप्त कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमाकर अपने जीवन को सुगम बना सकते है।अतः सरसों के भावो में उतारा-चढ़ाव को देखकर किसान भाई चिंतित न हो क्योंकि खेती एक ऐसी प्रकिया है जिसमें फायदा और नुकसान दोनों होने की संभावना रहती है इसलिए किसान भाई उचित तकनीक, सलाह का उपयोग करके आपदा को अवसर में बदलने का जूनून रखे।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार