Rajasthan Monsoon Update : जानिए आगामी दिनों में आषाढ़ की बौछार के साथ कैसा रहेगा मौसम Rajendra Suthar, July 5, 2024July 5, 2024 किसान भाइयों मानसून ने अपनी दौड़ शुरू कर दी है और प्रदेश के कई क्षेत्रो में सुस्त पड़े मानसून की बारिश ने दस्तक दे दि है। किसान साथियों मानसून सीजन भारतीय मौसम की सबसे रोमांचक और प्रेरणादायक सीजन रहता है। इस सीजन के साथ, आत्मा में उत्साह और प्रेम अवधारित होता है। जब मौसम नए रंग और गंध के साथ नवीनीकरण करता है, तो हर कोने से बहने वाले पानी की बौछार नए जीवन की नाव को प्रेरित करती है। मानसून का ये मौसम चारों तरफ हरियाली और खुशहाली का वातावरण बना देता है।किसान साथियो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे राजस्थान में आने वाले मानसून के बारे में और आगामी दिनों में मौसम का रुख किस प्रकार रह सकता है इस विषय पर बात करेगें।प्रदेश में मौसम के हालजयपुर में मौसम (Jaipur Mosam) : राजधानी जयपुर में उमस और गर्मी से परेशान लोगो को गुरूवार को बारिश की ठण्डी बौछारों ने राहत दी। जयपुर में गुरूवार की अल्प सुबह से ही बारिश की रिमझीम शुरू हो गई थी। शाम होने तक अच्छी बारिश हुई। जयपुर में 134 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।कोटा जिले का मौसम (Kota Mosam) : कोटा में हाड़ोती क्षेत्र में बीते गुरूवार को बारिश का दौर जारी रहा। कोटा जिले में सुबह-सुबह काले बादल छा गए और दो घंटे तक जोरदार बारिश हुई साथ ही दिन भर हल्की बूंदाबांदी का मौसम बना रहा जिससे सड़को पर पानी भर गया और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन शाम ओने तक हुई अच्छी बारिश से लोगो को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। कोटा में 20.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।बारां में मौसम (Baran Mosam): किसान भाइयों बारां जिले की बात करे तो बारां जिले में गुरुवार का दिन सूखा निकला। दिनभर बदल छाये रहे और लोग बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। बारां में आने वाले दिनों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।बीकानेर में मौसम (Bikaner Mosam) : बीकानेर में बीते गुरूवार को तूफानी अंदाज में मानसून का प्रवेश हुआ आंधी के साथ जोरदार बारश ने तीन महीनो से गर्मी से परेशान लोगो को तृप्त कर दिया। बीकानेर में हुई मानसून की ये पहली बरसात 9.6 एमएम दर्ज की गई। बारिश के कारण बीकानेर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा।नोखा का मौसम (Nokha Mosam) : नोखा में आषाढ़ के बादलों ने बरसना शुरू क दिया है। गुरूवार को हुई मानसून सीजन की बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की साथ ही निचली बस्तियों में जलभराव के कारण लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। नोखा में 40 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। नोखा में हुई अच्छी बारिश से ग्रामीणों और व किसानों के चेहरे खिल गए क्योंकि बुवाई के समय हुई बारिश से खेतो में रौनक लोट आई।लाडनू का मौसम : लाडनू में बीते दिन तपती गर्मी के बाद बारिश ने दस्तक दी जिससे बारिश के साथ आई तेज हवा से रात को बिजली के अनेक खम्भों को धराशयी कर दिया।आगामी दिनों में मौसम किस प्रकार रहेगा –मौसम विभाग के निर्देशक ने बताया की उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और चूरू से होकर गुजर रही है। जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में मानसून आने वाले तीन दिनों में प्रबल रूप से सक्रिय रहने की संभावना है। मानसून के इस प्रभाव के कारण जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। मौसम समाचार