प्रदेश में जुलाई की शुरुआत में वर्षा होने की सम्भावना (Rajasthan Monsoon Update): क्या इस माह मानसून रहेगा मेहरबान Rajendra Suthar, July 2, 2024July 2, 2024 मानसून की वर्षा का इंतजार कर रहे किसान साथियो के लिए खुशी की खबर है। प्रदेश में जुलाई का महीना आ गया है और साथ ही मानसून की बारिश की सम्भावना भी बढ़ गई है। वर्षा के इस महीने के प्रारंभ में, हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि मानसून हमें अपनी मेहरबानी दिखाएगा और प्रदेश को वर्षा की आनंददायक बूंदों से नवाएगा।बीते कुछ दिनों से वायुमंडल में बदलाव देखने को मिल रहा है, जो संकेत देता है कि बारिश के आने की संभावना अब काफी ज़्यादा है। हमारे मौसम विशेषज्ञों ने भी इसे समर्थन दिया है और उम्मीद जताई है कि जुलाई के इस माह में हमें अच्छी वर्षा देखने को मिलेंगी।मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ गावो में 15-20% तक बारिश में असमानता देखी जा सकती है। प्रदेश में 1 जून से 1 जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। फिर भी जुलाई में मानसून किसानों को नाराज नहीं करेगा। राजस्थान के 33 जिलों में से 20 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है और 11 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। मानसून के तीन महीने अभी शेष है।जून में सबसे अधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में देखने को मिली है। धौलपुर और भरतपुर में अच्छी बारिश हुई है जबकि पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा है। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में से 8 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। बांसवाड़ा और आसपास के इलाकों में वर्षा हुई है।बीकानेर में मानसून (Bikaner Monsoon)मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में तीन जुलाई को मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है। 4 जुलाई को बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। बीकानेर जिले में बारिश का सिलसिला 6 जुलाई तक रहने की संभावना रहेगी।जुलाई के तीसरे सप्ताह में बारिश का सिलसिला कमजोर रहने की संभावना है। जुलाई के अंत तक अच्छी बारिश की उम्मीद बनी रहेगी।सोमवार को अधिकतम तापमान 41 °C दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 30 °C दर्ज किया गया।जोधपुर में मानसून (Jodhpur Mansoon)जोधपुर जिले की बात करे तो जोधपुर में मानसून का पहला महीना निकल चूका है। प्रदेश में 1 जून से 1 जुलाई तक बारिश का औसत 58 मिलीमीटर है जबकि अब तक 54.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा धौलपुर, भरतपुर, अजमेर, राजसमंद और कोटा में दर्ज की गई है।प्रदेश में कम बारिश बीकानेर, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, जालोर और बांसवाड़ा में दर्ज की गई।मौसम विभाग ने जारी किया अलर्टजानिए आने वाले दिनों में राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पश्चिमी रजस्थान के 8 जिलों और पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 3 से 5 जुलाई के दौरान भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर में बारश की संभावना जताई जा रही है। 4 से 6 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जिलों में बारिश की प्रबल सम्भावना बताई जा रही है।सोमवार को बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिमी (3 इंच) और पश्चिमी राजस्थान में जालौर के रानीवाड़ा में 71 (2.84 इंच) दर्ज की गई है। वही कोटा में 41.4 मिमी, चूरू में 65 मिमी और माउंट आबू में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई।Disclaimer – हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल / फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते है, हम सिर्फ आप तक बाजार भाव पहुँचाने का प्रयास करते है, जिससे आपको निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी संबधित कृषि मंडी समिति से भाव की पुष्टि आवश्यक रूप से कर लेवें। आपके किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। मौसम समाचार