राज्य सरकार ग्रीनहाउस खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को देगी 70% तक का अनुदान Om Prakash, March 30, 2025March 30, 2025 राजस्थान के किसानों के लिए ये एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है की ग्रीनहाउस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों को जलवायु नियंत्रित खेती के लिए आर्थिक सहायता दी जायेगी। जो किसान भाइयो के लिए सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है। सामान्य किसानों को 50% तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को 70% तक का अनुदान मिलेगा। इस योजना से किसान फल, फूल और सब्जी उगा कर अधिक आय प्राप्त कर सकते है। अधिकतम 4000 वर्ग मीटर तक क्षेत्र के लिए यह अनुदान लागू होगा। इस योजना को विस्तार से जाने और कैसे आप भी इसका लाभ उठा सकते है।ग्रीनहाउस योजना के महत्वपूर्ण नियम ग्रीनहाउस निर्माण की अनुमति उद्यान विभाग द्वारा जारी प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही मिलेगी।प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के 30 दिन या मार्च 31 तक किसान को शपथ पत्र, त्रि-पार्टी अनुबंध पत्र और अपना अंशदान जमा करना होगा। ग्रीनहाउस का निर्माण पूरा होने पर विभागीय समिति द्वारा सत्यापन किया जाएगा।अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में या किसान की लिखित सहमति से निर्माता फर्म को दी जायेगी।यह योजना किसानों के लिए क्यों जरुरी है ?राजस्थान जैसे राज्य में जहां जलवायु की मार हमेशा कृषि उत्पादन को प्रभावित करती है,इसलिए ग्रीनहाउस खेती किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी। यह उन्हें सालभर उत्पादन करने, बेहतर गुणवता की फसल उगाने और बाजार में प्रतिस्पर्धी कीमत प्राप्त करने में मदद करेगी।ग्रीनहाउस योजना है क्या ?यह एक उन्नत तकनीक है जिसमें किसानों को अपनी फसल की पैदावार के अनुकूल जलवायु मिलती है, ग्रीनहाउस में प्रकाश, तापमान और आद्रता को नियंत्रित किया जाता है जिससे फसल को बहार के मौसम के प्रभाव से बचाकर अच्छी किस्म तैयार कर सकते है। इस तकनीक का उपयोग कर के किसान फूलो, फलो और सब्जियों को और भी अधिक गुणवता वाली बना सकते है और अपनी आमदनी में भी लाभ प्राप्त कर सकते है।ग्रीनहाउस पर किसको मिलेगी सब्सिडी ?सरकार ने इस खेती को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को अच्छी आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है, इस योजना के अन्तर्गत अधिसूचित जनजातीय क्षेत्रो के किसानों और लघु एवं सीमान्त किसानों को अतिरिक्त 25% अनुदान मिलेगा। सामान्य श्रेणी के किसानों को 50% तक का अनुदान मिलेगा। जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को 70% तक का अनुदान मिलेगा। इस अनुदान से 4000 वर्ग मीटर तक क्षेत्र में अपनी फसल की उत्पादन करने की क्षमता बढ़ा सकेंगे और अच्छा लाभ लेंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास खेती करने योग्य जमीन और सिंचाई के स्रोत होने चाहिए। इसके साथ ही कुछ जमीन के दस्तावेज जैसे- जमीन का प्रमाण पत्र, किसान का आधार कार्ड, पानी और मिट्टी की लेबोरेट्री जांच की रिपोर्ट, सिंचाई स्रोत के प्रमाण-पत्र की जरुरत रहेगी।आवेदन कैसे करे ?इस ग्रीनहाउस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जा कर आवेदन करवा सकता है। आवेदन के दौरान ऊपर बताएं गए दस्तावेजों को साथ लेके जाएं तथा इस योजना की वैधता इस वितीय वर्ष तक ही है इसलिए किसान साथी जल्द से जल्द आवेदन कर योजना का लाभ ले। सरकारी योजनायें