पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) Rajendra Suthar, March 20, 2024March 20, 2024 प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ श्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके जन्मदिन, 17 सितंबर 2023 को, विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया। योजना के तहत, विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े लोगों को ₹15000 तक की आर्थिक सहायता और प्रतिदिन की ट्रेनिंग के लिए ₹500 का अनुदान प्रदान किया जाता है।योजना के माध्यम से न केवल बेरोजगारी दर को कम किया जा रहा है बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी बढ़ाए जा रहे हैं। योजना विशेषकर लोहार और धातु का काम करने वाले विश्वकर्मा समुदाय के कारीगरों के लिए है, जिन्हें प्रशिक्षण देकर और आधुनिक तकनीक का ज्ञान प्रदान करके उनकी कुशलता को बढ़ाया जाता है। इस प्रकार, पीएम विश्वकर्मा योजना न केवल विश्वकर्मा समुदाय के छोटे कारीगरों की मदद करती है बल्कि उन्हें उनके कौशल विकास के लिए आवश्यक संसाधन भी प्रदान करती है।पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्यप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत समुदाय से जुड़े लोगो को प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है, साथ ही कारीगरों को प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹15000 का मासिक भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।योजना के अंतर्गत कारीगरों को 5% की ब्याज दर पर ₹3 लाख तक का लोन देखकर दो किस्तों के माध्यम से उन सभी कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वे सभी कारीगर अपने जीवन स्तर से आत्मनिर्भर बन सके।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ कौन कौन ले सकता हैंबढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार/ पत्थर तराशने वाला/ पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी निर्माता/ टोकरी वेवर/ चटाई निर्माता/ कॉयर बुनकर/ झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला निर्माता (मालाकार), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माता।लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यापार में संलग्न होना चाहिए और स्व-रोज़गार/ व्यवसाय विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट-आधारित योजनाओं के तहत ऋण नहीं लिया होना चाहिए। पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी (PMEGP), पीएम स्वनिधि (PM SVANidhi), मुद्रा (MUDRA) योजना के अनर्गत कोई लाभ न लिया हो। योजना के माध्यम से पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य को ही मिल सकता है। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, एक ‘परिवार’ मे पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों को माना जाएगा।सरकारी सेवा में काम करने वाली व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है।योजन के लिए आयु सीमा – योजना के अंतर्गत न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजयोजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए प्रमुख दस्तावेज –आधार कार्डराशन कार्डनिवास प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्रबैंक खाता विवरणपासपोर्ट साइज फोटोमोबाइल नंबरईमेल आईडीप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के फायदेयोजना के तहत लाभार्थी को सरकार द्वारा विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से लाभार्थी नौकरी का लाभ ले सकता है।ट्रैंनिंग वेरिफिकेशन के बाद लाभार्थी को 5-7 दिन (40 घंटे) और 15 दिनों (120 घंटे) का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का प्रतिदिन भत्ता दिया जायेगा।प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद लाभार्थी को 15000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी जिससे लाभार्थी अपना टूलकिट खरीदकर अपने स्तर पर काम शुरू कर सके।योजना के तहत लाभार्थी को पहली बार सिक्योरिटी रहित उद्यम विकास ऋण 1 लाख रुपये का दिया जाएगा जिसकी भुगतान तिथि 18 महीने होती हैं, और यदि आप पहली बार का लोन समय पर अदा कर देते हैं तो आप दूसरी बार 2 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं जिसके लिए भुगतान करने का समय 30 महीने दिया गया है।ब्याज की रियायती दर 5% रहेगी। और एमओएमएसएमई (MoMSME) द्वारा 8% की ब्याज पर लोन का भुगतान किया जाएगा।योजना के अंतर्गत डिजिटल तरीके से लेनदेन करने पर हर महीने 1 रुपए प्रति लेनदेन (अधिकतम 100 लेनदेन के लिए) दिया जाएगा।लाभार्थी को राष्ट्रीय विपणन समिति (एनसीएम) गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certification), ब्रांडिंग और प्रचार (Branding & Promotion), ई-कॉमर्स लिंकेज (E-commerce linkage), व्यापार मेले विज्ञापन (Trade Fairs advertising), प्रचार और अन्य विपणन गतिविधियों (publicity and other marketing activities) जैसी सेवाएं प्रदान करेगी।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना Online Applyप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर लॉगिन के बटन पर क्लिक करेगे।उसके बाद csc लॉगिन पर क्लिक करेंगे।उसके बाद में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीएससी पोर्टल पर Login करना है।Csc पर लॉगिन करने के बाद में एक नया पेज ओपन होगा जिसमे विकल्प का चयन कर के continue बटन पर क्लिक करना होगा।उसकी बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है।आधार वेरिफिकेशन के बाद में फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेजो को अपलोड करना होगा। और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।फॉर्म के वेरिफिकेशन के बाद आपको पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। इस सर्टिफिकेट के अंदर आपको अपनी विश्वकर्मा डिजिटल आईडी मिल जाएगी जो इस योजना में आवेदन करने के लिए आपका काम आएगी।किसान भाइयों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ब्याज छूट की दर और राशि क्या है?प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ब्याज दर 5 % निर्धारित की गई है।प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन कितने रुपए मिलेंगे?प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन 500 रुपये का भत्ता दिया जाएगा।क्या कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिए बिना टूलकिट राशि प्राप्त की जा सकती है?नहीं, 15 हजार रुपये तक की टूलकिट राशि ट्रैनिंग की शुरुआत में स्किल वेरीफिकेशन के बाद लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।क्या परिवार के सभी सदस्य इस योजना में आवेदन कर सकते है ?पीएम विश्वकर्मा के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है। सरकारी योजनायें