प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024: PM Mudra Loan Yojana (PMMY) Rajendra Suthar, March 9, 2024March 9, 2024 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देश के ऐसे लोगो के लिए बनाई गई है जो बेरोजगार है, जो आर्थिक कमी के कारण अपना कोई व्यवसाय शरू नहीं कर पा रही है उनके लिए ये योजना वरदान के रूप में उभर कर आयी है।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के अनुसार भारत सरकार ने देश के छोटे कारोबारियों की मदद करने के लिए मुद्रा लोन की व्यवस्था की है ताकि उन्हें पूँजी सम्बन्धी खर्च के साथ-साथ संचालन सम्बन्धी खर्च उठाने में भी मदद मिल सके। इस लोन के द्वारा सरकार से अधिक-से-अधिक 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। जिन कारोबारियों को 10 लाख रुपये से ज्यादा लोन की जरूरत है वे बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले अन्य बिज़नेस लोन का लाभ उठा सकते हैं।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्यप्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) भारत सरकार की एक अहम पहल है, जिसे विशेष रूप से छोटे उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गैर-कृषि लघु व्यवसायों को बिना किसी सुरक्षा जमानत के वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने व्यापार को शुरू कर सकें या उसे विस्तारित कर सकें।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कितना लोन मिलेगाप्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन प्रकार के लोन दिये जाते है जो निम्न प्रकार से है-शिशु लोन – इस श्रेणी में 50,000 रुपये तक के लोन शामिल हैं, जो नए व्यवसायियों को उनके उद्यम की शुरुआत में मदद करने के लिए दिए जाते हैं।किशोर लोन: इसमें 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये तक के लोन शामिल हैं, जो उन व्यवसायों के लिए होते हैं जो पहले से ही स्थापित हैं लेकिन विकास और विस्तार की आवश्यकता रखते हैं।तरुण लोन: यह 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए है, जो बड़े विस्तार या उन्नति की योजना बना रहे व्यवसायों को दिया जाता है।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (MUDRA) के माध्यम से संचालित की जाती है, जो इसके लिए विशेष रूप से स्थापित एक संस्था है। MUDRA बैंकों, माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (MFIs), और अन्य वित्तीय संस्थानों को फंड प्रदान करती है ताकि वे अंतिम उपभोक्ता तक ये लोन पहुँचा सकें।मुद्रा लोन ब्याज दरवास्तव में मुद्रा लोन (PMMY) पर ब्याज दरें व्यवसाय की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम पर निर्भर करती है। आम तौर पर मुद्रा लोन (PMMY) पर न्यूनतम ब्याज की दर 10-12 फीसदी सालाना है। लोन लेते समय उस बैंक की जो भी ब्याज दर होगी, आपके उसी के हिसाब से लोन मिलेगा।बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव करने पर पहले से मंजूर लोन पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आम तौर पर बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा 50 हजार रुपये तक के शिशु मुद्रा लोन (PMMY) पर ब्याज दर 10-12% होती है।50,000 रुपये से अधिक के लोन की ब्याज दर हर बैंक में अलग-अलग होती है। मुद्रा लोन (PMMY) के तहत ब्याज दरें कर्ज की रकम और रीपेमेंट की अवधि आदि के आधार पर निर्धारित की जाती हैं मुद्रा लोन (Mudra Loan) की ब्याज दर बैंक के हिसाब से 12-18 फीसदी तक हो सकती है।मुद्रा लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिएव्यवसाय का सर्टिफिकेट, जिसमें कारोबार का नाम, कब से शुरू किया और पता जैसी जानकारियां होनी चाहिए.जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,सेविंग का करेंट अकाउंट का विवरण,बैंक ब्रांच की जानकारी,जीएसटीएन और उद्योग आधार नंबर,आधार कार्ड,पैन कार्ड,कारोबार के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट, या दूकान की स्थापना का प्रमाण पत्र,कारोबार से जुड़ी अन्य जरुरी जानकारियां.मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाईपीएम मुद्रा योजना के इच्छुक आवेदक नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है-पीएम मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा।वेबसाइट के होम पेज पर शिशु, तरुण, और किशोर के तीन विकल्प दिखाई देगे। आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक खुल जायेगा।फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकालकर आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भर ले आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर देने के बाद आवश्यक दस्तावेजो के साथ नजदीकी बैंक में जमा कर देना होगा। आवश्यक प्रोसेस के पश्चात आपको मुद्रा लोन का लाभ दे दिया जाएगा।किसान भाइयों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नमुद्रा कार्ड क्या है?यह क्रेडिट कार्ड के समान है और आपको मिली लोन राशि के 10% तक की इसकी क्रेडिट लिमिट होती है। कुछ बैंकों ने मुद्रा कार्ड भी लॉन्च किए हैं जिनका उपयोग आप ATM से पैसे निकालने के लिए भी कर सकते हैं।एक दिन में कार्ड द्वारा अधिकतम 25,000 रु. ही निकाल सकते हैं।क्या मुझे मुद्रा लोन (MUDRA LOAN) पाने के लिए उसी बैंक में खाता होना चाहिए?नहीं, जिस बैंक में आपका अकाउंट है, वहां से मुद्रा लोन (MUDRA LOAN) के लिए आवेदन करना अनिवार्य नहीं है।हालाँकि, उसी बैंक में बैंक अकाउंट होने से मुद्रा लोन की मंजूरी मिलने की संभावना बढ़ सकती है।मुद्रा लोन मिलने में कितना समय लगता है?एक घंटे से भी कम समय में मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन डिजिटल ऋण स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं। आदर्श रूप से आपके चुने हुए ऋणदाता द्वारा ऋण 7-8 कार्य दिवसों में वितरित कर दिया जाता है। बिना किसी गारंटी के ऋण प्राप्त करने का यह सबसे आसान और त्वरित तरीका है। सरकारी योजनायें