PM Kisan Yojana की 17 वीं क़िस्त जारी, खाते में पैसे आये या नहीं ऐसे करें चेक Rahul Saharan, June 19, 2024June 19, 2024 भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2019 को किसानों के हित के लिए उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले से PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के अन्तर्गत छोटे और सीमांत किसानों के खातों में हर साल 6000 रूपये की राशि तीन किस्तों में डाली जाएगी।जानिए क्या हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जानिए क्या हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2019 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कुल 16 किस्तें किसानो के खातों में भेजी जा चुकी है। अभी हाल ही में 18 जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वाराणासी में PM किसान सम्मलेन के दौरान PM Kisan Samman Nidhi Yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) की 17 वीं क़िस्त जारी कर दी गयी है। 17 वीं क़िस्त में मोदी सरकार लगभग 9.26 करोड़ किसानो के खातों में 2000 रूपये की राशि 18 जून 2024 को डाल दी है। 17 वीं क़िस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानो के खातों में लगभग 20 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की गयी हैं।PM Kisan की 17 वीं क़िस्त जारी, खाते में पैसे आये या नहीं ऐसे करें चेक –PM Kisan की 17 वीं क़िस्त जारी होने के बाद आपके खातों में 2000 रूपये की राशि आयी है या नहीं। इसको आप चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके पता कर सकते है –1. सबसे पहले आपको PM Kisan की Official Website पर जाना हैं।2. अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा, इसमें आपको यह पर “Beneficiary List” के विकल्प पर TAP करना हैं।3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपना State(राज्य), District(जिला), Sub-District(उप-जिला) और Block(ब्लॉक) का चयन करना हैं।4. Block(ब्लॉक) का चयन करने के बाद आपको अपने Village(गाँव) का चयन करना है, और अब आपको “Get Report” के Option पर TAP करना है।5. अब आपके सामने आपके Village(गाँव) के List खुल जाएगी, इसमें आप आपने नाम देख सकते है।Aadhar Card (आधार कार्ड) से कैसे पता करें –यदि आप PM Kisan की 17 वीं क़िस्त जारी होने के बाद आपके खातों में 2000 रूपये की राशि आयी है या नहीं। इसको आप Aadhaar Card (आधार कार्ड) के द्वारा चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का प्रयोग करके पता कर सकते है –1. सबसे पहले आपको PM Kisan की Official Website पर जाना हैं।2. अब आपके सामने Home Page खुल जाएगा, इसमें आपको यह पर “Know Your Status” के विकल्प पर TAP करना हैं।3. अब आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा, यहाँ पर आपको अपना Registration Number डालकर Get OTP के Option पर TAP करें।4. यदि आप अपना Registration No. भूल गए है तो आप “know Your Registration No.” के ऑप्शन पर TAP करें।5. अब आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा, यह पर आप अपना Mobile number या Aadhar Number डालकर Captcha भरें तथा Get Mobile OTP के Option पर TAP करें।6. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें, अब आपके पास Mobile पर आपका Registration No. प्राप्त हो जायेगा।7. अब आपको Back के Option पर TAP करना है, और Mobile पर Registration No. दर्ज कर, Captcha भर कर Get OTP के Option पर TAP करें।8. अब आप अपने Mobile पर प्राप्त हुआ OTP डालकर उसको सत्यापित करें।9. OTP सत्यापित करने के बाद आपको PM Kisaan की 17 वीं क़िस्त का Data आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।PM Kisan की सभी किस्तों की जानकारी –जारी की गयी किस्तों की संख्याजारी की जाने वाली दिनाँकपहली क़िस्त24 फ़रवरी 2019दूसरी क़िस्त02 मई 2019तीसरी क़िस्त01 नवम्बर 2019चौथी क़िस्त04 अप्रैल 2020पाँचवी क़िस्त25 जून 2020छठी क़िस्त09 अगस्त 2020सातवीं क़िस्त25 दिसंबर 2020आठवीं क़िस्त14 मई 2021नौवीं क़िस्त10 अगस्त 2021दसवीं क़िस्त01 जनवरी 2022ग्यारहवीं क़िस्त01 जून 2022बाहरवीं क़िस्त17 अक्टूबर 2022तेहरवीं क़िस्त27 फ़रवरी 2023चौदहवीं क़िस्त27 जुलाई 2023पंद्रहवीं क़िस्त15 नवम्बर 2023सोलहवीं क़िस्त28 फ़रवरी 2024सत्रहवीं क़िस्त18 जून 2024 Blog