Skip to content
E Mandi Bhav
E Mandi Bhav
  • आज का मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • कृषि सलाह
  • मौसम समाचार
  • सरकारी योजनायें
E Mandi Bhav

मनरेगा से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, पशुपालन के लिए मिलेगा सब्सिडी आधारित आवास: जानिए पूरी जानकारी

Rahul Saharan, February 6, 2025February 6, 2025

राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि आज कल पशुपालन का दौर बहुत अधिक तेजी से बढ़ रहा है। क्योकि किसान भाई खेती के साथ साथ पशुपालन करके अतिरिक्त आय कमा सकते है। जैसा की आप सभी जानते है की सरकार ने बहुत सारी सब्सिडी की योजनाएँ चला रखी है। उन्ही योजनाओ की श्रेणी में सरकार ने किसानो द्धारा खेती के साथ पशुपालन करने पर उनको मनरेगा से पशु आवास के लिए सब्सिडी आधारित आवास देने की योजना शुरू की है। जिसके द्धारा आप अपने दुधारू पशुओ के लिए आवास का निर्माण कर सकते है।

पशु आवास योजना का उद्देश्य-

किसान साथियों पशुपालन आज कल एक बहुत ही बड़ा बिजनेस बन चुका है। जिसके द्वारा किसान और सामान्य व्यक्ति अपनी खेती से होने वाली आय या अन्य किसी बिज़नेस के साथ साथ पशुपालन के द्वारा अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते है। किसान साथियों एक समय हुआ करता था जब गावों में किसान केवल पशुपालन करके अपनी जीविका चलाते थे। लेकिन आज पशुपालन एक बहुत बड़ा बिज़नेस बना गया है। इसका उपयोग लोग अपनी अतिरिक्त मुनाफा कमाने के लिए करते है। और दुधारू पशुओ के पालन से आप दूध केसाथ साथ गोबर की खाद को भी बेच कर के मुनाफा कमा सकते है।

किसान भाइयों पशुपालन में सबसे मुख्य और पहली आवश्यक वस्तु होती है आवास। बिना आवास सुविधा के आपको पशुपालन करने में बहुत प्रकार की अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो सरकार ने किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने और पशुपालन की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के अंतर्गत पशुपालन के लिए पशु आवास बनाने पर सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। इसके साथ ही इस योजना का एक और मुख्य उद्देश्य ये है सरकार पशुपालको को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनको प्रोत्सहान के लिए योजना की शुरुआत की है।

पशु आवास योजना में सब्सिडी-

किसान साथियों किसानों के द्धारा पशुपालन करने पर सरकार की और से किसानों को पशुओं हेतु आवास बनाने के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत पशु आवास योजना के तहत पशुओं के लिए आवास बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है। और इस योजना के अंतर्गत सरकार की और से पशुपालन हेतु सब्सिडी लेने के लिए किसान के पास कम से कम 03 पशु होने आवश्यक है।

  1. मनरेगा योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान के पास यदि 03 पशु है तो उस किसान को पशु आवास बनाने पर सरकार की और से लगभग 80 हजार रूपये की राशि सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।
  2. इसके अलावा यदि 04 पशु है तो उस किसान को पशु आवास बनाने पर सरकार की और से लगभग 1 लाख 16 हजार रूपये की राशि सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।
  3. और किसान साथियों यदि किसी किसान भाई के पास 04 से अधिक पशु है तो उस किसान को पशु आवास बनाने पर सरकार की और से लगभग 1 लाख 60 हजार रूपये की राशि सब्सिडी के रूप में प्रदान की जाती है।

पशु आवास योजना हेतु पात्रता-

किसान साथियों सरकार ने इस योजना के द्धारा किसानो को और ग्रामीण क्षेत्र के युवा को और पशुपालकों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के मुलभुत उद्देश्य से पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार के द्धारा अलग-अलग योजनाए चलाई हुयी है। जिसमे आप पशु खरीद भी सकते है। इस योजना के अंतर्गत पशु आवास हेतु सब्सिडी के लिए वहीं किसान या युवा और पशुपालक पात्र है जिनके पास मनरेगा का जॉब कार्ड बना हुआ है।

किसान साथियों इस योजना के अंतर्गत सभी पशुपालक (बकरी, भैंस, गाय, भेड़ आदि) आवेदन करने के लिए पात्र है। परन्तु इस योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पशुपालकों को इस योजना हेतु प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। और इस योजना के अंतर्गत पशुपालक द्धारा पशु आवास का निर्माण अपनी स्वयं की भूमि यानी की अपनी निजी भूमि पर करना होगा। अर्थात इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपनी स्वयं की भूमि होना आवश्यक है। इसके साथ ही इस योजना में पात्रता प्राप्त करने के लिए आवेदक का संबधित राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

पशु आवास योजना में आवेदन हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स-

किसान साथियों किसानों के द्धारा पशुपालन करने पर सरकार की और से किसानों को पशुओं हेतु आवास बनाने के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत पशु आवास योजना के तहत पशुओं के लिए आवास बनाने के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. आवेदक (किसान/ पशुपालक) का आधार कार्ड
  2. आवेदक की पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
  3. आवेदक का मूल निवास प्रमाण-पत्र (जिस राज्य का मूल निवासी हो)
  4. आवेदक का मनरेगा का जॉब कार्ड
  5. आवेदक की बैंक खाते की पास बुक
  6. आवेदक का मोबाइल नंबर (आधार से लिंक होना चाहिए)

पशु आवास योजना में आवेदन कैसे करें-

किसान साथियों इस योजना में आपको आवेदन करने की विधि ऑफलाइन विधि है यानी की इस योजना में आवेदन आपको ऑफलाइन ही करना होगा। इस योजना में आवेदन करने के आप निम्नलिखित चरणों का प्रयोग कर सकते है।

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने निकट के संबधित सहकारी बैंक में जाकर इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके अलावा आप मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  2. अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकरी को सही ढंग से भरना है और इसके साथ सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों को सलंग्न करना है।
  3. और अब इस सम्पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने उसी निकट के संबधित सहकारी बैंक में जमा करवा देना है।
  4. आवेदन फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक के अधिकारियों के द्धारा आवेदन फॉर्म में आपके द्धारा भरी गयी सभी जानकारियों और सलंग्न दस्तावेजों की पूर्ण रुप से जांच की जाएगी। और इसका सत्यापन किया जाएगा।
  5. बैंक के अधिकारियों के द्धारा आवेदन का सत्यापन कर देने के बाद आपको इस योजन के अंतर्गत पशु आवास बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी।
  6. और पशु आवास हेतु स्वीकृति मिलने की जानकारी आपको ग्रामीण विकास विभाग के द्धारा दी जाएगी। इसके बाद आपका नाम इस योजना में जुड़ जाएगा और आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
  7. पशु आवास हेतु आवेदन करने पर सब्सिडी की राशि सीधे किसान या पाशुपलक को ट्रांसफर नहीं की जाएगी। यह राशि आपको संबधित अधिकारी के माध्यम से आपको उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे की इस राशि का उपयोग अशी ढंग से और इसी कार्य के लिए किया जा सके।

पशु आवास योजना की सब्सिडी का उपयोग-

किसान साथियों सरकार की और से मनरेगा योजना के अंतर्गत पशु आवास हेतु दी जाने वाली सब्सिडी का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यों में कर सकते है –

  1. इस सब्सिडी का उपयोग आप भैंस, गाय, बकरी, भेड़ तथा मुर्गी आदि के रख रखाव के लिए उपयोग कर सकते है।
  2. इस सब्सिडी का उपयोग आप भैंस, गाय, बकरी, भेड़ तथा मुर्गी आदि के आवास, फर्श, हवादार छत तथा मूत्र टेंक आदि बनाने के लिए उपयोग कर सकते है।
  3. इसके अतिरिक्त आप इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी का उपयोग पशुओ के लिए चारें तथा उनकी दवाइयों के लिए भी कर सकते है।
कृषि समाचार

Post navigation

Previous post
Next post

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • नोखा मंडी भाव (Nokha Mandi Bhav): मूंगफली, मोठ, इसबगोल के आज के भाव
  • जोधपुर मंडी भाव (Jodhpur Mandi Bhav): जीरा, ग्वार, मूंग के आज के भाव
  • बीकानेर मंडी भाव (Bikaner Mandi Bhav): सरसों, चना, जीरे के आज के भाव
  • मेड़ता मंडी भाव (Merta Mandi Bhav): जीरा, ग्वार, इसबगोल के आज के भाव
  • नागौर मंडी भाव (Nagaur Mandi Bhav): मूंग, जीरा के आज के भाव
abc
E Mandi Bhav का मुख्य उद्देशय देश के प्रत्येक किसान तक खेती-बाड़ी और किसानों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियाँ पहुंचना हैं, और उसके अलावा जैसे नाम से भी पता चल रहा हैं कि इस वेबसाइट के माध्यम से हम आप सभी लोगों तक देश की विभिन्न मंडियों के भाव आप तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Top Categories

आज का मंडी भाव कृषि समाचार कृषि सलाह मौसम समाचार सरकारी योजनायें

Useful Links

About Us Contact Us Disclaimer Privacy Policy

Follow Us

abc abc abc abc abc
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें abc
©2025 E Mandi Bhav