किसानों के लिए 100 रूपये में गाय-भैंस बीमा योजना, जानें कैसे होगा फायदा Rahul Saharan, December 28, 2024December 28, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि आज कल पशुपालन का दौर बहुत अधिक तेजी से बढ़ रहा है। क्योकि किसान भाई खेती के साथ साथ पशुपालन करके अतिरिक्त आय कमा सकते है। यदि गाय भैंस को खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण होता है। पशुओं की उचित देखभाल करना और उनका प्रबंधन करना। इसी कड़ी में सरकार ने किसानों को दुधारू पशुओं का बीमा कराने के लिए 85 प्रतिशत की सब्सिडी देने शुरुआत की है। और इस पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) के अंतर्गत किसान को केवल 15 प्रतिशत की प्रीमियम राशि देनी होती है।क्या है पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana)-किसान भाइयों सरकार की और से दुधारू पशुओं का बीमा किसान बहुत ही कम प्रीमियम दर पर करवा सकते है। इसके लिए सरकार ने दुधारू पशुओं के बीमा करने की प्रीमियम दर 100 प्रति पशु रखी है। इसके लिए सरकार की और से पशु बीमा योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत किसान भाई अपने दुधारू पशुओं का बीमा करा सकते है। और सरकार की और से पशुपालको से दुधारू पशुओं के बीमा करवाने की अपील भी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।किसान साथियों पशुपालन आज कल एक बहुत ही बड़ा बिजनेस बन चुका है। जिसके द्वारा किसान और सामान्य व्यक्ति अपनी खेती से होने वाली आय या अन्य किसी बिज़नेस के साथ साथ पशुपालन के द्वारा अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते है। किसान साथियों एक समय हुआ करता था जब गावों में किसान केवल पशुपालन करके अपनी जीविका चलाते थे। लेकिन आज पशुपालन एक बहुत बड़ा बिज़नेस बना गया है। इसका उपयोग लोग अपनी अतिरिक्त मुनाफा कमाने के लिए करते है। और दुधारू पशुओ के पालन से आप दूध केसाथ साथ गोबर की खाद को भी बेच कर के मुनाफा कमा सकते है।बीमा के लिए क्या प्रीमियम दर है –किसान भाइयों सरकार की और से पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) के अंतर्गत दुधारू पशुओं का बीमा केवल 100 रूपये यानी की मात्र 15 प्रतिशत की प्रीमियम राशि लेकर किया जाए रहा है। इस बीमा योजना के अंतर्गत हाल ही में मध्यप्रदेश के एक इलाके में पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) को आधार मानकर एक बैठक आयोजित की गयी। जिसके अंतर्गत दुधारू पशुओ का बीमा करने वाली कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के कार्यकर्ता ने बताया केवल 100 रूपये से भी कम प्रीमियम राशि से आप अपने दुधारू पशुओं का बीमा करवा सकते है। पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) के अंतर्गत निम्नलिखित दरों पर बीमा किया जा रहा है।एक वर्ष के लिए बीमा करवाने पर लगभग 3.75 प्रतिशत की दर से बीमा किया जाएगा।दो वर्ष के लिए बीमा करवाने पर लगभग 7.35 प्रतिशत की दर से बीमा किया जाएगा।तीन वर्ष के लिए बीमा करवाने पर लगभग 09 प्रतिशत की दर से बीमा किया जाएगा।किसान भाइयों सरकार की और से दुधारू पशुओं के बीमा करवाने के लिए तय की गयी प्रीमियम राशि का लगभग 85 प्रतिशत भार सरकार की और से वहन किया जाएगा। बीमा के लिए तय की गयी प्रीमियम राशि का केवल 15 प्रतिशत राशि ही किसान/पशुपालक के द्धारा दिया जाएगा।कितने पशुओं का बीमा करा सकते है- किसान साथियों हाल ही में स योजना के अंतर्गत दुधारू /दूध देने वाले पशुओं (गाय, भैंस, खेती में उपयोग किया जाने वाला बैल) का ही बीमा किया जा रहा है। इस बीमा योजना के अंतर्गत हाल ही में मध्यप्रदेश के एक इलाके में पशुधन बीमा योजना (Pashudhan Bima Yojana) को आधार मानकर एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमे पशु चिकित्सक और बीमा कंपनी बीमा करने में आने वाली प्रमुख समस्याओ के बारे में चर्चा की गयी। इस बैठक में इलाके के पशुचिकित्सक डॉ. एम. के. मौर्य, डॉ. प्राची चड्ढा एवं पशु बीमा से संबधित कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के कार्यकर्ता बैठक मौजूद थे।किसान साथियों इस योजना के अंतर्गत सरकार और बीमा कंपनी ने 10 पशुओ को एक इकाई के रूप में माना है। जिसके अंतर्गत आप एक इकाई के 5 पशुओं का बीमा करवा सकते है। जिसके अंतर्गत 5 भैंस और 5 गाय का बीमा करवा सकते है। और बीमा करवाने पर प्रति पशु की दर से लगभग 15 प्रतिशत की प्रीमियम राशि देनी होगी। शेष 85 प्रतिशत राशि सरकार की ओर से दी जाएगी।आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स-किसान साथियों पाने दुधारू पशुओ का बीमा करवाने के लिए आपको आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी –आवेदक/ पशुपालक/ किसान का आधार कार्डआवेदक का मतदान पहचान पत्रआवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्रआवेदक की बैंक खाते की पासबुकआवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफआवेदक का मोबाइल नंबर (जो आधार से जुड़ा हुआ हो)पशु का स्वास्थ्य कार्ड (जिस पशु का बीमा करवाना हो उसका)कैसे करे बीमा के लिए आवेदन-किसान साथियों इस योजना के लिए आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। और यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो आप इस योजना के अंतर्गत 15 प्रतिशत की प्रीमियम दर पर अपने पशुओ का बीमा करवा सकते है। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का आयोजन 11 दिसंबर 2024 से शुरू किया जा चूका है। और इन शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस स्थिति में आप इन शिविरों में जाकर अपने दुधारू पशुओ का बीमा करने का आवेदन कर सकते है और बीमा करवा सकते है। और इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी अनुबंधित बीमा कंपनी के एजेंट से भी अपने दुधारू पशुओ का बीमा करवा सकते है।कैसे मिलेगा बीमा का क्लेम-किसान साथियों इस योजना में दुधारू पशुओं का बीमा करवाने के बाद बीमा का क्लेम लेने के लिए आपको बीमा करवाए गए दुधारू पशु की किसी कारणवश मृत्यु हो जाने पर आपको बीमा कंपनी को 24 घंटो के भीतर ही सुचना देनी अनिवार्य होती है। आपके द्धारा बीमा कंपनी को सुचना देने के बाद सरकारी पशुचिकित्सक के द्धारा उस पशु के मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाता है। और अब कुछ सही पाए जाने पर ही बीमा कंपनी के द्धारा उस किसान/पशुपालक को 15 दिनो के भीतर ही बीमा क्लेम की राशि सीधे उस किसान के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है।किसान साथियों यदि आप पशु की मृत्यु के 24 घंटो के भीतर बीमा कंपनी को इसकी सुचना नहीं देते है तो आप को बीमा क्लेम नहीं मिल पायेगा। इसके अलावा सुचना देने के बाद अगर सरकारी पशुचिकित्सक द्धारा जांच करने पर यदि नियमों के अनुसार यदि अब कुछ सही नहीं होता है तो इस स्थिति में आपको बीमा की क्लेम राशि नहीं प्राप्त होगी। कृषि समाचार