मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : सरकार द्वारा जारी की गई 14वीं किस्त, क्या आपके खाते में आया पैसा, जानिए कैसे करे चेक Rajendra Suthar, July 10, 2024July 10, 2024 मध्यप्रदेश : सरकार के द्वारा किसानो के साथ ही महिलाओं के लिए भी बहुत सी योजनाओं की शुरुआत की गई है जिनका महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उसी क्रम में सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) की शुरआत की जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान सरकार के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई।हाल ही में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त जारी की गई है। इस योजना के तहत 14वीं किस्त के रूप में 1.2 करोड़ महिलाओ के बैंक खाते में 1250-1250 रुपए की राशि राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई है। इस राशि का हस्तानांतरण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा डिजिटल रूप से किया गया।लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त (14th installment of Ladli Bahana Yojana) मुफ्त बिजली योजना इस बार इस योजना की 14वीं किस्त को समय से पहले सरकार द्वारा महिलाओ के खाते में ट्रांसफर की गई है जिससे महिलाए काफी खुश है। इस योजना की 14वीं किस्त 5 जुलाई 2024 को जारी की गई। योजना के अंतर्गत महिलाओ को हर वर्ष 15000 रुपये की साहयता दी जा रही है। सत्र 2024 में लाड़ली बहना योजना की किस्तो का विवरण इस प्रकार है –लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त – 5 जुलाई 2024लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त – 7 जून 2024लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त – 4 मई 2024लाड़ली बहना योजना की 11वीं किस्त – 5 अप्रैल 2024लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त – 1 मार्च 2024लाड़ली बहना योजना की 09वीं किस्त – 10 फरवरी 2024लाड़ली बहना योजना की 08वीं किस्त – 10 जनवरी 2024क्या आपके खाते में पैसे आये ऐसे करें चेकयदि कोई महिला जानना चाहती है कि लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of Ladli bahana scheme) में उनका नाम है या नहीं क्या उनको पैसे मिलेगे या नहीं तो आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-सर्वप्रथम योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।वेबसाइट के होम पेज पर अंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करें।अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को डाले। और प्राप्त OTP द्वारा लॉगिन करे।इसके बाद आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अंतिम लाभार्थी सूची (Final beneficiary list of Ladli Yojana) प्रदर्शित होगी , इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।अगर खाते में पैसा नहीं आया तो क्या करेंयदि कोई महिला इस योजना से जुडी है और अभी तक खाते में पैसे नहीं आये है तो आप कुछ समय इंतजार करिये ,क्योकी DBT से पैसा जारी करने के बाद बैंक में पैसा आने में एक से दो दिन का समय लगता है। खाते में राशि नहीं आने के अन्य कारण जैसे आधार का लिंक नहीं होना और E-Kyc नहीं होना भी हो सकते है। इसलिए अपने बैंक खाते को एक बार चेक कर ले। यदि फिर भी बैंक खाते में राशि नहीं आये तो निम्न प्रकिया के माध्यम से शिकायत दर्ज करें-शिकायत करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।अब होम पेज ओपन होगा जिसमे शिकायत या मांग सुझाव दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करें।अब पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करे अब प्राप्त OTP को दर्ज करें।इसके बाद शिकायत का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें जानकारी को भरकर सबमिट पर क्लिक करें।प्राप्त समग्र आईडी द्वारा आप अपनी शिकायत की स्थिती को चेक कर सकते हैDisclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले। आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। सरकारी योजनायें