खुशखबरी! यूपी में बढ़ी गेंहू की MSP, 17 मार्च से शुरू होगी खरीद, 48 घंटे में मिल जाएगा भुगतान Rahul Saharan, March 17, 2025March 17, 2025 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि खरीफ की फसलों के पकाव के दिन धीरे-धीरे नजदीक आ रहे है। यूपी सरकार ने किसानों तोहफे के रूप में गेंहू की खेती करने वाले किसानो को बड़ी राहत देते हुए गेंहू की फसल की खरीद नये न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करने के की घोषणा कर दी है। हाल ही यूपी सरकार ने रबी के विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रूपये की वृद्धि करते हुए 2275 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर के 2425 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जबकि गेंहू की फसल में औसत लागत तक़रीबन 1180 रूपये प्रति क्विंटल ही आती है। इसके अलावा गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 17 मार्च से शुरू करने के साथ-साथ किसानों को मात्र 48 घंटो के भीतर ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद कब-किसान साथियों हाल ही में उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक केबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके अंतर्गत लगभग 19 नए प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी थी। इन मंजूर किये गए 19 प्रस्तावों में एक प्रस्ताव सरकार के द्धारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की है। साथ ही यूपी सरकार ने रबी के विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रूपये की वृद्धि करते हुए 2275 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर के 2425 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अलावा यूपी सरकार ने ये ऐलान किया है की गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 17 मार्च से शुरू करने के साथ-साथ किसानों को मात्र 48 घंटो के भीतर ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 17 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी।गेंहू की खरीद हेतु खरीद केंद्र-किसान साथियों यूपी सरकार के द्धारा किसानों को गेंहू के अच्छे दाम देने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की शुरुआत की है। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू की खरीद 17 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। जिसके लिए यूपी सरकार की ओर से राज्य में गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद करने के लिए खाद्य विभाग के विपणन शाखा के अतिरिक्त लगभग 08 खरीद एजेंसियों के द्धारा यूपी राज्य में लगभग 6500 खरीद केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त यूपी सरकार ने रबी के विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ परचेज मशीन (ई-पॉप मशीन) के द्धारा किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के द्धारा खरीद केंद्र या मोबाइल खरीद केंद्र पर गेंहू की खरीद की जाएगी।कैसे होगी इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ परचेज मशीन (ई-पॉप मशीन) के द्धारा खरीद-किसान साथियों यूपी सरकार ने रबी के विपणन वर्ष 2025-26 में गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ परचेज मशीन (ई-पॉप मशीन) के द्धारा किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के द्धारा खरीद केंद्र या मोबाइल खरीद केंद्र पर गेंहू की खरीद की करने की शुरुआत की है। यूपी सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू की खरीद के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ परचेज मशीन (ई-पॉप मशीन) के अलावा किसी भी अन्य प्रकार की गेंहू की खरीद को नहीं स्वीकारा जाएगा।यूपी सरकार के द्धारा गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिए बनाए गए मोबाइल खरीद केंद्र पर होने वाली प्रत्येक खरीद को ई-पॉप मशीन के द्धारा कैप्चर किया जाएगा। इस बार यूपी में बटाईदार किसान भी भी गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जो किसान भाई भूमि को ठेके/बटाई पर लेके बटाईदार के रूप में खेती करते है। उन किसानो को एक स्व-घोषणा पत्र देना होता है। और इस घोषणा पत्र के अंदर उनको भूमि के मालिक का जनआधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड का नंबर देना आवश्यक होता है।यूपी सरकार द्धारा गेंहू की राशि का भुगतान-किसान साथियों यूपी सरकार ने देश में एक पहल करते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू की फसल का बेचान करने वाले किसानों के उनकी फसल की राशि को भारत सरकार के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पोर्टल (PFMS Portal) के द्धारा मात्र 48 घंटो के भीतर ही फसल की राशि को किसान के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। यूपी सरकार के द्धारा रबी के विपणन वर्ष 2025-26 में ट्रस्ट से भी गेंहू की खरीद की जाएगी। ट्रस्ट से की गई गेंहू की खरीद की राशि सीधे ट्रस्ट के बैंक खाते में PPA mode के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी।न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गेंहू के बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन-किसान साथियों सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू के बेचान के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है। आप निम्नलिखित चरणों का उपयोग करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है-1. किसान साथियों न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू का बेचान करने के लिए आपको सर्वप्रथम यूपी के खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।2. अब आपके सामने यूपी के खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको “खरीद हेतु किसान पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको TAP करना होगा। तो आपके सामने एक नई Tab खुल जाएगी।3. अब आप यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर भरकर और कैप्चा डालकर के सबमिट कर देवे। तथा यदि आप मोबाइल एप्प के द्धारा रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो आपको इसके साथ ही एक QR कोड दिखाई देगा। जिस पर TAP करके आप यूपी किसान मित्र (UP Kisaan Mitra) एप्प को डाउनलोड कर सकते है।4. इस बार यूपी में बटाईदार किसान भी भी गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। जो किसान भाई भूमि को ठेके/बटाई पर लेके बटाईदार के रूप में खेती करते है। उन किसानो को एक स्व-घोषणा पत्र देना होता है। और इस घोषणा पत्र के अंदर उनको भूमि के मालिक का जनआधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड का नंबर देना आवश्यक होता है।यूपी सरकार के द्धारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू की खरीद हेतु पोर्टल जनवरी 2025 से शुरू हो चूका है। अब तक इस पोर्टल पर लगभग 01 लाख 09 हजार 710 किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू के बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके है। किसान साथियों गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 17 मार्च से शुरू करने के साथ-साथ किसानों को मात्र 48 घंटो के भीतर ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। यूपी के खाद्य एवं रसद विभाग के अनुसार गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 17 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक रविवार और अन्य सरकारी अवकाशों को छोड़कर सुबह 09 बजे से लेकर के शाम 06 बजे तक चलेगी। कृषि समाचार