मध्यप्रदेश में मौसम की चाल: 30 जिलों में लगातार बारिश का अनुमान Rahul Saharan, September 11, 2024September 11, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है की पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम आया हुआ है। पिछले लगभग डेढ़ महीने से मानसून के बाद बरसात बहुत अधिक हो रही है। हाल ही में पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में भरी बारिश की स चेतावनी जारी की जा रही है। और किसान तथा आमजन इतनी अधिक बरसात के कारण बहुत अधिक चिंता में है कि यदि बारिश इसी प्रकार आती रहेगी तो सारी फसले खराब हो जाएगी। और मध्यप्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है।हाल ही में सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया है कि ओड़िशा राज्य के पास बहुत अधिक डीप डिप्रेशन बना हुआ है। और यह ओड़िशा से पार होता हुआ छत्तीसगढ़ और इसके आस पास के क्षेत्रों में पहुंच गया है। जिसके चलते जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम सहित और भी कई जिलों भारी बरसात का सिलसिला चल रहा है। मानसून की जो ट्रफ लाइन है वो हाल ही में उमरिया तथा गुना जिले के ऊपर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रहा है। और इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय हो चुका है। जिसके चलते बंगाल की खाड़ी में नमी की मात्रा बहुत अधिक हो रही है। तथा अरब सागर की ओर से भी हवाओं का दौर जारी है।मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आने वाले 24 घंटो में बारिश के मजबूत सिस्टम की सक्रियता बनी हुयी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।मौसम विभाग की जानकारी-हाल ही में मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना, सहित कुछ और क्षेत्रों में भरी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। और मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटो में मध्यप्रदेश के 21 जिलों में बारिश का सिलसिला चालू हो सकता है। इसके साथ ही इंदौर, ग्वालियर, में भी भारी बरसात होनी की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।क्योकि हाल ही में मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश का सिलसिला चला है। जिसके चलते बालाघाट, मंडला तथा सिवनी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है। जिसमे वहाँ के लोग फस चुके है उनको निकालने के लिए रेस्क्यू करने की आवश्यकता आन पड़ी है। मौसम की इस स्थिति को देखते हुए सिवनी में लगभग 9 घंटो के अंदर 6.3 इंच बारिश होने के कारण वहाँ के सीनियर सेकेंडरी तक के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी गयी है।मध्यप्रदेश के किन जिलों में है बारिश का अलर्ट –दिनांकरेड अलर्ट वाले जिलेयेलो अलर्ट वाले जिलेऑरेंज अलर्ट वाले जिले11 सितम्बर 2024गुना रायसेन सीहोरनर्मदापुरम हरदा विदिशाबुरहानपुर खरगोन बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ इंदौर धार रतलाम उज्जैन नीमच ग्वालियर रीवा मंदसौर भिंड मुरैना उमरिया बालाघाट मैहर पांढुर्ना डिंडोरी सतना मऊगंजभोपाल राजगढ़ खंडवा देवास शिवपुरी बैतूल शाजापुर आगरा-मालवा मंडला श्योपुर कटनी जबलपुर नरसिंहपुर निवाड़ी छिंदवाड़ा टीकमगढ़ दमोहछतरपुर पन्ना दतिया सागर12 सितम्बर 2024–भोपाल सीहोर हरदा शाजापुर आगरा-मालवा मंदसौर उमरिया कटनी सिवनी मंडला अनूपपुर पन्ना पाढुर्णा मैहर नीमचरायसेन राजगढ़ निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर सागर दमोह छिंदवाड़ा नरसिंहपुर जबलपुर श्योपुर मुरैना भिंड दतिया ग्वालियरशिवपुरी अशोकनगर गुना बैतूल विदिशा नर्मदापुरम13 सितम्बर 2024–निवाड़ी मंडला सिवनी छिंदवाड़ा डिंडौरी बैतूल हरदा उमरिया नीमच शाजापुर नर्मदापुर राजगढ़ सीहोर भोपालदमोह पन्ना नरसिंहपुर जबलपुर कटनी टीकमगढ़ छतरपुर सागर श्योपुरकलां मुरैना भिंड दतिया शिवपुरी अशोकनगर गुना विदिशा रायसेन14 सितम्बर 2024–निवाड़ी मंडला सिवनी छिंदवाड़ा डिंडौरी बैतूल हरदा उमरिया नीमच शाजापुर नर्मदापुर राजगढ़ सीहोर भोपालदमोह पन्ना नरसिंहपुर जबलपुर कटनी टीकमगढ़ छतरपुर सागर श्योपुरकलां मुरैना भिंड दतिया शिवपुरी अशोकनगर गुना विदिशा रायसेन मौसम समाचार