प्रदेश में आज से तेज बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना : जानिए मौसम अपडेट Rahul Saharan, September 18, 2024September 18, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है की पिछले कुछ समय से राजस्थान में बारिश का मौसम आया हुआ है। पिछले लगभग डेढ़ महीने से मानसून के बाद बरसात बहुत अधिक हो रही है। हाल ही में पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भरी बारिश की स चेतावनी जारी की जा रही है। और किसान तथा आमजन इतनी अधिक बरसात के कारण बहुत अधिक चिंता में है कि यदि बारिश इसी प्रकार आती रहेगी तो सारी फसले खराब हो जाएगी। राजस्थान के बहुत से इलाके के किसानो के लिए खुसी की बात ये है की 1 या 2 दिन में मानसून इन इलाको से विदाई लेने वाला है। जिसके कारण उन इलाको में बरसात की सम्भावना में की आ जाएगी।राजस्थान के मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की जो ट्रफ लाइन है वो हाल ही में रायसेन, छिंदवाड़ा तथा जैसलमेर के ऊपर से होता हुआ बंगाल की कड़ी की तरफ जा रही थी। इस के कारण राजस्थान राज्य के दक्षिणी क्षेत्र तथा उतर-पूर्वी क्षेत्र में भारी बारिश की सम्भावना थी। और मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजस्थान में आने वाले 2 सप्ताह तक भारी बारिश हो सकती थी।राज्य में भरी बारिश को देखते हुए राजस्थान के 13 जिलों में 2 सप्ताह यानी की 16 सितम्बर तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की सम्भावना वयक्त की गयी थी। और अब प्रदेश के कुछ इलाको में अब बारिश में कमी आने की सम्भावना नजर आ रही है।राजस्थान के पूर्वी हिस्से में पिछले 24 घंटो में बहुत अधिक भरी बरसात को रेकॉर्ड किया गया है। सबसे अधिक बरसात राजस्थान में 4 जिलों बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा तथा धौलपुर ने रिकॉर्ड की गयी है। इसके साथ ही सवाईमाधोपुर जिले में 7 इंच बारिश हई है और अधिक बरसात होने के कारण वहाँ पर बाढ़ के हालत पैदा हो गए है। इन 4 जिलों के अलाव प्रदेश के प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ तथा करोली में भी भरी बरसात हुयी है।राजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आने वाले लगभग 4-5 दिनों तक मानसून अभी एक्टिव रहेगा। परन्तु राजस्थान के बहुत से इलाको में आज कल में मानसून विदाई ले लेगा। जिससे इन क्षेत्रों में बरसात की सम्भावना में की आ जाएगी। इसके साथ ही 1-2 दिनों राजस्थान के भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में बादल की गर्जना के साथ बहुत भारी बरसात होने की सम्भावना है।किसान साथियों राजस्थान में हुयी मानसून की बरसात के कारन राजस्थान के 376 बांध उनकी अधिकतम क्षमता से भी अधिक भर कर ओवरफ्लो हो गए है। इसके साथ ही राजस्थान राज्य के 691 बांध लगभग 84 प्रतिशत तक भर चुके है। इस साल के मानसून के अंदर राजस्थान के बांधो में 6660 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आ चूका है। और ये पानी की मात्रा इतनी है की इस पानी से बीसलपुर बाँध को सात बार भरा जा सकता है। प्रदेश के 22 बड़े बांध लगभग 91 प्रतिशत तक भर चूके है। और शेष 669 बांध लगभग 73 प्रतिशत तक भर चुके है। ये पानी की मात्रा इतनी है कि आने वाले लगभग 1.5 वर्ष तक राजस्थान में सिचाई पानी के लिए कोई समस्या नहीं होगी।कुल बाँध बाँध की कुल भराव क्षमता 12 सितम्बर 2023 को बाँध में पानी 12 सितम्बर 2024 को बाँध में पानी की मात्रा 15 जून 2024 को बाँध में पानी की मात्रा69112900.828358.1710859.734199.76 (बारिश से पूर्व )पानी भराव की क्षमता= मिलियन क्यूबिक मीटर में मौसम समाचार