मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) में मजदूरी और कार्य दिनों में वृद्धि होने की संभावना: जानें क्या होगा बदलाव Rahul Saharan, July 17, 2024July 17, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को पता है की कुछ समय पहले ही भारत की केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) के मजदूरी और कार्यो के दिनों में वृद्धि की थी। मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) की शुरुआत में 100 दिन का रोजगार दिया जाता था। धीरे-धीरे सरकार ने इसको बढ़ाने का फैसला किया तथा मजदूरी और कार्यो के दिनों में बढ़ोतरी भी की है।अगर हम राजस्थान राज्य की बात करते है,तो राज्य सरकार ने मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) के कार्य के दिनों में 25 दिनों की बढ़ोतरी कर के मनरेगा के कार्यो के दिनों की संख्या को 100 से 125 दिन कर दी है।Also Read भारत में बदलता मौसम : जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल? हाल ही में मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) मजदूरों द्वारा सरकार से अपील की गयी है कि मनरेगा की मजदूरी और कार्यो के दिनों वृद्धि की जाए। मनरेगा के मजदूरों के द्वारा कार्यो के दिनों की संख्या को 200 दिन कर दिया जाए। हाल ही में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ में हुयी व्यापारिक एवं श्रमिक संगठनों की बजट से पहले की बैठक में यह माँग रखी गयी है। भारत की केंद्र सरकार के द्वारा 23 जुलाई को भारत देश के लिए आम बजट 2024-25 को पेश किया जाएगा।इस बजट में मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) के मजदूरों की सबसे बड़ी आशा मनरेगा के मजदूरी और कार्य के दिनों में वृद्धि को लेकर रहेगी। क्या मनरेगा की मजदूरी और कार्यो के दिनों में वृद्धि हो पायेगी या नहीं हो पाएगी। यदि केंद्र सरकार मनरेगा योजना में मजदूरी और कार्य के दिनों में वृद्धि की घोषणा करती है तो भारत के करोड़ो लोग जो मनरेगा योजना से जुड़े हुए है उनको इसका बहुत लाभ मिलेगा।अलग-अलग राज्यों की मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) मजदूरी लिस्ट –अलग-अलग राज्य सरकारों के अनुसार मनरेगा योजना (MGNREGA YOJANA) की मजदूरी की दरें अलग-अलग है।क्रम संख्याराज्य का नाममनरेगा मजदूरी प्रतिदिन1हरियाणा374 रूपये2अरुणाचल प्रदेश234 रूपये3राजस्थान266 रूपये4उत्तरप्रदेश337 रूपये5नागालैंड234 रूपये6उत्तराखण्ड337 रूपये7बिहार245 रूपये8मध्यप्रदेश243 रूपये9झारखण्ड245 रूपये10पंजाब322 रूपये11छत्तीसगढ़243 रूपये12गोवा256 रूपये13ओडिशा254 रूपये14पश्चिम बंगाल250 रूपये15तमिलनाडु319 रूपये16महाराष्ट्र297 रूपये17कर्नाटक349 रूपये18जम्मू-कश्मीर259 रूपये19असम249 रूपये20केरल346 रूपयेमनरेगा में रोजगार की प्रक्रियाकार्य का चयन: मनरेगा के में काम करवाने के लिए, ग्राम पंचायत स्थानीय जरूरतों के अनुसार काम का चयन करती है। यह कार्य सामुदायिक कार्य, जल संरक्षण, भूमि विकास, और अन्य विकासात्मक कार्य हो सकते हैं।नियुक्ति: जब कोई व्यक्ति काम की मांग करता है, तो पंचायत उसे कार्य पर नियुक्त करती है। यदि पंचायत रोजगार देने में असमर्थ है, तो आवेदक को आर्थिक सहायता दी जाती है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि)निवास प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटोमनरेगा में रोजगार के लिए जॉब कार्ड कैसे बनवायेंजॉब कार्ड मनरेगा में रोजगार प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जा सकती है-आवेदन पत्र भरें: सबसे पहले, आवेदनकर्ता को अपने स्थानीय ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर जॉब कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।आवेदन जमा करें: भरा हुआ आवेदन पत्र के साथ में आवश्यक दस्तावेज ग्राम पंचायत के कार्यालय में जमा करें।जॉब कार्ड का सत्यापन: पंचायत के अधिकारी आपके आवेदन और दस्तावेजों का जाँच करेंगे। यदि सब कुछ सही पाया गया, तो आपको जॉब कार्ड जारी किया जाएगा।जॉब कार्ड का लाभ: एक बार जब आपका जॉब कार्ड बन जाता है, तो आप मनरेगा के तहत रोजगार मांग सकते हैं।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार सरकारी योजनायें