कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana): अब हर किसान जीत सकता है 50000 रूपये Rahul Saharan, August 26, 2024August 26, 2024 राम राम किसान साथियों आज के इस युग में किसानो को सहयता देने के लिए तथा उनकी मदद करने के लिए सरकार की और से नए नए कार्यक्रम तथा नई नई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसी योजनाओ की श्रेणी में किसानो के लिए लाए है कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana)। इस योजना के अंतर्गत किसानो को 50000 रूपये की राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लियर किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस योजना में जो किसान ई-नाम (E-Naam) के माध्यम अपनी फसलों का विक्रय करते है उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा।Also Read बिना ब्याज के लोन पाने का सुनहरा अवसर : किसान भाईयों के लिए विस्तृत जानकारी क्या है कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana)-किसान साथियो इस योजना के अंतर्गत जो किसान भाई अपनी फसलों को ई-नाम (E-Naam) के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी फसल को कृषि उपज मंडी में ऑनलाइन बेचान करते है उनको किसानो को इस योजना के लिए चयनित किया जाता है। तथा इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन कूपन जारी किये जाते है। जिसके अंदर चयनित होने वाले किसानो को पुरस्कार दिया जाता है। हाल ही जिन किसानो ने राजस्थान कृषि उपज विपणन अधिनियम के अंतर्गत ई-नाम (E-Naam) के माध्यम से अपनी फसलों का बेचान किया है उन किसानो को इस योजना में पुरस्कार दिया गया है।कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana) में विजेता का चयन –किसान साथियो जी किसान भाई अपनी फसलों को ई-नाम (E-Naam) के माध्यम से बेचान करते है तथा ऑनलाइन भुगतान या ई- भुगतान के द्वारा पैसा प्राप्त करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक लगभग 96000 कूपन जारी किये जा चुके है। अब इसके बाद लॉटरी के माध्यम से विजेताओं की प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया जाता है।कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana) में लाभान्वित किसान –किसान साथियों हाल ही में सीकर जिले इस योजना की लॉटरी निकाली गयी थी। जिसमे कृषि उपज मंडी सीकर के सभा स्थल में मंडी खंड मुख्यालय के प्रशासक, उप जिला कलेक्टर, कृषि उपज मंडी के सचिव और व्यापार संग के प्रतिनिधि तथा किसान संग के नेता आदि की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गयी। जिसने श्रीमाधोपुर के किसान श्री रूडमल जी ने प्रथम पुरस्कार जीता जिसमे उन्हें 50000 रूपये की राशि दी गयी। तथा द्वितीय पुरस्कार सूरजगढ़ के किसान श्री प्रदीप जी रहे। और तीसरे नंबर पर नागौर के किसान श्री बलदेवराम जी रहे जिन्हे 20000 रूपये की राशि प्रदान की गयी।कृषक पुरस्कार योजना(Krishak Purskaar Yojana) हेतु आवेदन –किसान साथियों हाल ही मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के किसानो से इस योजना हेतु आवेदन मांगे गए है। जिसमे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के अंतर्गत 2023-24 में जो किसान कृषि, बागवानी, पशुपालन, रेशम पालन, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे है। वो किसान इस योजना में 30 अगस्त 2024 तक आवेदन करें। आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से बिना किसी शुल्क के निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। और किसान इस आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से सही जानकारी के साथ भर कर इसके साथ आवश्यक सभी दस्तावेजों को लगाकार जमा करवा देवें।Also Read कृषि यंत्रों की नई दुनिया: जानिए टॉप 5 आधुनिक उपकरण जो खेती को बनाएंगे आसान उमरिया जिले के किसानों हेतु आवेदन- किसान साथियों हाल ही मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के किसानो से इस योजना हेतु आवेदन मांगे गए है। जिसमे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के अंतर्गत 2023-24 में जो किसान कृषि, बागवानी, पशुपालन, रेशम पालन, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे है। वो किसान इस योजना में 17 सितम्बर 2024 तक आवेदन करें। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के अंतर्गत जिले में सर्वोत्तम उत्पादकता हासिल करने वाले किसान एवं किसानो के समूह को यह पुरस्कार 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पर जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से बिना किसी शुल्क के निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। और किसान इस आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से सही जानकारी के साथ भर कर इसके साथ आवश्यक सभी दस्तावेजों को लगाकार जमा करवा देवें।इस योजना के संबध में और अधिक जानकारी के किसान भाई किसान उमरिया जिले के कार्यालय योजना संचालक आत्मा समिति के कार्यालय के समय में 07653-222421 नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। सरकारी योजनायें