जीरे ने एक बार फिर पकड़ी रफ़्तार, दिख रही हैं जोरदार तेजी Rajendra Suthar, June 19, 2024June 19, 2024 राम-राम किसान भाइयों जैसा की किसान भाई जानते है की पिछले सप्ताह जीरे के भाव में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इस सप्ताह मंगलवार से बाजार खुलते ही किसानों के लिए खुशी का माहौल बन गया है। सप्ताह की शुरुआत से जीरे के भाव में एक बार फिर तेजी देखने को मिली जो किसान भाइयों के सब्र का फल है और कहा भी गया है सब्र का फल मीठा होता है।मंगलवार से विभिन्न जीरा मंडियों में जीरे के भाव में 500-1000 रूपए की बढ़त हुई है। ये बढ़त किसान भाइयों के लिए काफी राहत भरी खबर है। किसान भाइयों इस पोस्ट में अपन विभिन्न मंडियों में जीरे के क्या भाव चल रहे है और आगे भाव बढ़ने की क्या संभावना है के विषय पर चर्चा करेगें।जीरा भाव मंडी रिपोर्ट (Today Jeera Report)पिछले सप्ताह की बात करें तो 11 जून 2024 को सप्ताह की शुरुआत के दूसरे दिन बाजार में जीरे के भाव में लगातार मंदी देखने को मिल रही थी, लगभग सभी मंडियों में जीरे के भाव में -500 रूपए की गिरावट दिख रही थी। लेकिन 18 जून से मंडियों में जीरे के भाव किसानो के लिए राहत भरे रहे क्योंकि जीरे के भाव में 500-1000 रुपये की बढ़त देखने को मिली। भाव में गिरावट के बाद हुई ये बढ़त काफी सुखद भरी है।विभिन्न मंडियों में आज के जीरे के भाव (Jeera Bhav)-मेड़ता मंडी के आज के जीरा भाव उंझा मंडी के आज के जीरा भाव लगभग सभी मंडियों में जीरे के भाव बढ़त के साथ लगभग 28500 रूपये/क्विंटल के करीब रहे।उंझा मंडी (Unjha Mandi) जीरा भाव – 25000-31500 रुपये/क्विंटलजोधपुर मंडी जीरा भाव –22000-28200 रूपये/क्विंटलनागौर मंडी जीरा भाव – 22000-28500 रुपये/क्विंटलमेड़ता मंडी (Merta Mandi) जीरा भाव- 28200-18000 रुपयेबाड़मेर मंडी जीरा भाव – 25500-28500 रुपये/क्विंटलनागौर मंडी के आज के जीरा भाव जोधपुर मंडी के आज के जीरा भाव NCDEX जीरा वायदा भाव (19 जून 2024)NCDEX में जीरा वायदा के भाव में आज के ट्रेडिंग सेशन में काफी तेजी देखने को नजर आ रही है जो कि किसान भाइयों के लिए खुशी का संकेत है। आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करे तो 700 अंको की तेजी देखने को मिल रही हैं। आज NCDEX में जीरा वायदा भाव 28750 चल रहे हैं।आने वाली दिनों में जीरे के भाव कैसे रहेगेंकिसान भाइयों मई-जून महीने की बात करें तो जीरे के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। इस महीने एक बार फिर जीरे के भाव में बढ़त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार जीरे के भाव में बढ़त हो सकती है या नहीं ये कह पाना मुश्किल है। जीरे के भाव में आने वाली दिनों में लगभग 1000 रूपये/क्विंटल की तेजी-मंदी देखने को मिल सकती है।उंझा मंडी की बात करें तो उंझा मंडी में जीरे की आवक तथा कीमत एक सीमित दायरे में घूम रही है। गुजरात में मानसून पहुंच चुका है और चीन में नई फसल के शुरुआत भी हो चुकी है। आने वाली दिनों में तुर्की और सीरिया की नई फसल भी शुरू होने से बाजार पर दबाव बढ़ सकता है। अतः आने वाले दिनों में जीरे के भाव सीमित दायरे में ही घूमते रहने के आसार है।निष्कर्षआमतौर पर तुर्की और सीरिया में जीरे का उत्पादन करीब 35 हजार टन होता है लेकिन इस उत्पादित जीरे की गुणवत्ता भारतीय जीरे से हल्की होती है। वित्त वर्ष 2023-2024 में जीरे का उत्पादन 1,65,269 टन हुआ था। आगामी दिनों में जीरा सीमित दायरे में बना रहने का अनुमान है और जीरे के भाव में 1000 रूपये/क्विंटल की तेजी-मंदी रहा सकती है।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार