जनसमर्थ केसीसी (Kcc): जानें सम्पूर्ण जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया Rahul Saharan, July 27, 2024July 27, 2024 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को पता होगा की हाल ही में भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद 2024-25 का आम बजट देश के सामने पेश किया है। जिसमें बहुत सारी वस्तुओं के दामों में गिरावट की गयी और बहुत सारी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी की गयी। और भी बहुत सारी लाभदायक योजनाएँ पेश की गयी। इस बजट में भारत सरकार ने किसानों के हित का ध्यान रखते हुए किसानो के लिए 10 महत्वपूर्ण घोषणाएँ की है। जिसमें से एक घोषणा थी जनसमर्थ केसीसी (Kcc) की योजना।भारत सरकार के द्वारा की गयी इस घोषणा के अंदर किसानो की सहायता के लिए 5 नए राज्यों के अंदर किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएगें। तथा साथ ही किसानो को नाबार्ड के द्वारा भी मदद दी जायेगी। इसके अंतर्गत किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc) लेने के लिए बार-बार बैंको में भटकना पड़ता था। तथा जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से किसान बहुत सी अलग अलग योजनाओ के अंदर आवेदन कर सकते है। किसी भी प्रकार की सब्सिडी के लिए भी किसान इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।Also Read किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में 3 लाख से 5 लाख रूपये की तक की वृद्धि का प्रस्ताव: जानिए सम्पूर्ण जानकारी जनसमर्थ पोर्टल –अब भारत सरकार ने किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc) का लोन लेने के लिए बैंको में भटकना ना पड़े इसके लिए जनसमर्थ पोर्टल की शुरुआत की है। यह एक डिजिटल सेवा पोर्टल है। इस पोर्टल पर आपको अलग-अलग 6 प्रकार की केटेगरी के अंदर लगभग 13 प्रकार की योजनाओ के लिंक को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ता है। इस पोर्टल पर आप अपनी योजना के अंदर पात्रता का भी पता लगा सकते है की आप इस योजना के लिए पात्र है या पात्र नहीं है। अगर आप योजना के लिए पात्र है तो आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।जनसमर्थ पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएँ –जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से आप निम्नलिखित योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ की सूची इस प्रकार है –शिक्षा ऋण (Education Loan)आजीविका ऋण (Livelihood Loan)कृषि आधारित ऋण (Agriculture Based Loan)किसान क्रेडिट कार्ड ऋण (Kisaan Credit Card Loan)ई-किसान उपज निधि ऋण (E-Kisaan Produce Fund Loan)व्यवसायिक गतिविधि ऋण (Business Activity Loan)जनसमर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक कागजात- जनसमर्थ पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित कागज़ात होने आवश्यक है। इस कागजात के बिना आप किसी भी योजना में Apply नहीं कर सकते है।आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)आवेदक का वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)आवेदक का पैन कार्ड (Pan Card)आवेदक का इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)आवेदक का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)Also Read मनरेगा योजना में मजदूरी और कार्य दिनों में वृद्धि होने की संभावना जनसमर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन (Online apply)-1. सबसे पहले आपको जनसमर्थ पोर्टल की Official Website पर जाना है।2. अब आपको यहाँ पर जिस योजना पर क्लिक करना है उस योजना के Apply बटन पर Tap करना है। कुछ योजनाओ में Check Eligibility का ऑप्शन होगा।3. पात्रता की जांच करने के लिए आपको पहले Check Eligibility के ऑप्शन पर Tap करना है, पात्रता की जांच करने के बाद यदि आप पात्र है हो आपको Apply का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर Tap करके आप Online Apply कर सकते है।जनसमर्थ केसीसी (Kcc) हेतु आवेदन प्रक्रिया-जनसमर्थ केसीसी (Kcc) में आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का उपयोग करके अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –सबसे पहले आपको जनसमर्थ पोर्टल की Official Website पर जाना है।अब आपको यह पर “योजनाएँ” का ऑप्शन दिखाई देगा उस आप आपको Tap करना है।इसके बाद आपको “कृषि ऋण- किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc)” के ऑप्शन पर Tap करना है।अब आपके सामने “Kcc” का पेज खुल जाएगा।इस पर आपको आपकी पात्रता, कैसे आवेदन करना है, योजना का क्या लाभ है आदि की जानकारी मिल जाएगी।अब आपको यह पर अपनी पात्रता की जांच करनी होगी कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं है।अपनी पात्रता की जांच करने के बाद आप को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सावधनीपूर्वक भर देनी है।इस पोर्टल के साथ-साथ आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर भी “कृषि ऋण- किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc)” के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।फॉर्म भरने के बाद “Submit” के बटन पर Tap कर के अपना फॉर्म को जमा कर देना है। अब आपको एक Application Number प्राप्त हो जाएगा। उसको आप अपने पास संभाल कर रख लेवें। ये भविष्य में आपके काम आएगा।यदि आप पात्र है तो आपको “कृषि ऋण- किसान क्रेडिट कार्ड (Kcc)” मिल जाएगा। सरकारी योजनायें