किसानों को मिलेगी राहत: रबी की फसल के लिए बीमा प्रीमियम दरें तय, अंतिम तिथि 31 दिसंबर Rahul Saharan, November 18, 2024November 18, 2024 राम राम किसान साथियो जैसा की आप सभी को मालूम है की सरकार की और से किसानो को फसल में होने वाले नुकसान से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की गयी है। जिसमे किसी भी किसान के फसल में नुकसान होने पर उसका सर्वे करवाकर के किसान को उसकी फसल का मुआवजा दिया जाता है। उसी योजना की श्रेणी में हाल ही में सरकार में किसानों को राहत देने के लिए वर्ष 2024-25 की रबी की फसल के लिए बीमा करवाने के लिए प्रति फसल के हिसाब से बीमा की प्रीमियम दर तय कर दी गयी है। और इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है।किसान साथियो हाल ही में भारत सरकार के कृषि, सहकारिता तथा कृषक कल्याण मंत्रालय की तरफ से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम दरें तय कर दी गयी है। किसान साथियों पीएनबी बैंक के कर्मचारी के अनुसार रबी की फसल में प्रधानमंत्री बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है।किसान साथियों जिन किसानों ने बैंक से लोन ले रखा है उन किसानो के बीमा प्रीमियम की राशि बैंक अपने आप ही उनके खातों से काट कर कंपनी को ट्रांसफर कर दी जाएगी। परन्तु फिर भी किसान भाई अपनी फसल की हाल ही की नई गिरदावरी को बैंक में 29 दिसंबर तक जमा आवश्यक रूप से करवा देवे। जिससे की आपकी फसल का सही और उचित बीमा प्रीमियम काटा जाए सके। और आप मुआवजे से वंचित ना रह सको।Also Read Gold-Silver Price: सोना 6,000 रूपये से अधिक सस्ता, चांदी की कीमत गिरकर 87,103 रूपये प्रति किलो किसान साथियो अगर कोई किसान भाई भारत सरकार के नियमो के अनुसार जिस किसान ने बैंक से लोन ले रखा है और वो अपनी फसल के लिए अलग से बीमा करवाना चाहता है तो उस किसान को अपनी संबधित बैंक की शाखा में 24 दिसंबर तक एक लिखित घोषणा पत्र देना होगा। और इस घोषणा पत्र का प्रारूप आपको अपनी संबधित बैंक की शाखा से प्राप्त हो जाएगा।किसान भाइयों जिन किसानों ने किसी भी प्रकार का कृषि लोन या अन्य लोन नहीं ले रखा है। वो किसान भाई 31 दिसंबर 2024 तक कृषि विभाग, नजदीकी ई-मित्र, बीमा कंपनी के अधिकृत एजेंट और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से रबी की 2024 की फसल हेतु बीमा करवा सकते है। किसान साथियों आपको बीमा करवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –आवेदक का आधार कार्डआवेदक का बैंक पासबुक की फोटो कॉपी आवेदक की जमीन की नवीनतम जमाबंदीकिसान साथियों इसके साथ ही जिन किसानों ने बैंक से लोन ले रखा है और वे अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते है तो उन किसानो को अपनी संबधित बैंक में 24 दिसंबर तक लिखित के अंदर अंडरटेकिंग देनी आवश्यक है। और किसान साथियों सभी किसान भाई अपने द्वारा बोई गयी फसल की सही जानकारी का ब्यौरा संबधित बैंक को 29 दिसंबर तक प्रदान करवाए ताकि समय रहते हुए आपकी फसल का सही बीमा किया जा सके।रबी की फसल के लिए निर्धारित प्रीमियम दरें –किसान साथियों रबी की फसल के लिए निर्धारित की गयी बीमा की प्रीमियम दरें निम्न प्रकार से है –फसल का नाम कुल बीमित राशि प्रति हैक्टेयर कुल प्रीमियम राशि प्रति हैक्टेयर किसान द्वारा वहन राशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा भुगतान जौ 46,384 रूपये2319.2 रूपये695.76 रूपये1623.44 रूपयेइसबगोल 99,753 रूपये6982.71 रूपये4987.65 रूपये1995.06 रूपयेतारामीरा 33,287 रूपये2330.09 रूपये499.30 रूपये1830.78 रूपयेजीरा 1,23,816 रूपये9905.28 रूपये6190.8 रूपये3714.48 रूपयेसरसों 75,920 रूपये3796 रूपये1138.8 रूपये2657.2 रूपयेचना 58,853 रूपये2942.65 रूपये882.79 रूपये2059.85 रूपयेमेथी 59,450 रूपये5945 रूपये2972.5 रूपये2972.5 रूपयेगेँहू 59,000 रूपये2360 रूपये885 रूपये1475 रूपये Blog