बागवानी (Horiculture) में सब्सिडी का तोहफा : सरकार द्वारा दी जा रही है 50% तक की आर्थिक सहायता Rahul Saharan, August 3, 2024August 3, 2024 राम राम किसान साथियो जैसा कि आप सभी को मालूम है की सरकार ने बहुत सारी सब्सिडी की योजनाएँ चला रखी है। उन्ही योजनाओ की श्रेणी में सरकार ने किसानो द्वारा बागवानी की खेती (Horticulture Farming) पर उनको 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की शुरुआत की है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) के द्वारा यह सब्सिडी किसानो को उपलब्ध करवाई जा रही है। यदि कोई किसान भाई बागवानी करके अपनी आय में वृद्धि करना चाहता है तो वह सरकार के द्वारा चलाई गयी बागवानी सब्सिडी योजना का फायदा उठा सकता है।हाल ही में भारत सरकार ने किसानो को फलों एवं सब्जियों की खेती करने तथा अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए उनको 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी सरकार की ओर से देने की शुरुआत की है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) के द्वारा बागवानी के क्षेत्र में बहुत प्रकार की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है।Also Read किसान भाई ध्यान दें : सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब तुरंत करें यह काम बागवानी की खेती (Horticulture Farming) के लिए किस-किस क्षेत्र में है 50 प्रतिशत सब्सिडी-भारत सरकार ने बागवानी के क्षेत्र में निम्नलिखित क्षेत्रों को 50 प्रतिशत सब्सिडी के लिए चुना है –संरक्षित खेती- इस खेती में किसान द्वारा पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस तथा शेडनेट में टमाटर, खीरा, शिमला मिर्च और कुछ विशेष प्रकार के फूलों की खेती करने पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।खुली खेती- इस खेती में किसानो द्वारा अमरुद, आंवला तथा आम की खेती करने पर सरकार द्वारा लगभग 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।कोल्ड स्टोर- सरकार के द्वारा कोल्ड स्टोर जिसमे कोल्ड स्टोरेज, पोस्ट हार्वेस्ट कम्पोनेंट्स-पैक हाउस, रेफ्रिजरेटेड वाहन तथा पेनिंग राइपनिंग चैम्बर आदि पर सरकार के द्वारा लगभग 35 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।मशरूम की खेती- किसान के द्वारा मशरूम की खेती करने पर सरकार के द्वारा किसान को लगभग 40 प्रतिशत के आसपास सब्सिडी दी जाती है।Also Read अदरक की खेती : जानिए घर के बगीचे में अदरक उगाने के लिए टिप्स और ट्रिक्स बागवानी की खेती (Horticulture Farming) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे-बागवानी की खेती योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का उपयोग कर सकते है –सबसे पहले आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) की Official Website पर जाना है।अब आपके सामने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) का होम पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको “Commercial बागवानी” के ऑप्शन पर Tap करना होगा।अब आपको आवदेन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भर देवे तथा इसको सबमिट कर देवे।आवेदन करने के बाद आपकी जानकारी सही पाए जाने पर सरकार की ओर से आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। सरकारी योजनायें