गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) : किसानो के लिए आसान और ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा Rahul Saharan, August 30, 2024August 30, 2024 राम राम किसान साथियो जैसा कि आप सभी को मालूम है की सरकार ने बहुत सारी सब्सिडी की योजनाएँ चला रखी है। उन्ही योजनाओ की श्रेणी में सरकार ने किसानो द्वारा खेती के साथ पशुपालन करने पर उनको बिना ब्याज के लोन देने की शुरुआत की है। सरकार ने किसानो और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हाल ही में पशुपालन करने पर सरकार की ओर से बिना ब्याज के लोन दिए जाने की घोषणा की है।इसके लिए हाल ही में सरकार में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) : किसानो के लिए आसान और ब्याज-मुक्त लोन की सुविधा की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत किसान भाई या पशुपालक पशु खरीदने, पशु आहार खरीदने, के साथ साथ शेड का निर्माण भी कर सकते है।Also Read कृषक पुरस्कार योजना : अब हर किसान जीत सकता है 50000 रूपये गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) में कितना लोन मिलेगा –किसान साथियों इस योजना के शुरुआती चरण में लगभग 5 पशुपालको को लोन मुहैया करवाया जाएगा। इस योजना में आपको राज्य सरकार की और से पशुपालन करने के लिए 1 लाख रूपये की लोन की राशि मुहैया करवाई जाएगी। और यह लोन एक कम समय के लिए दिया जाता है जिसको पशुपालक को 1 वर्ष के अंदर ही चुकाना होता है। यदि पशुपालक लिया गया लोन 1 वर्ष के भीतर चुका देता है तो उसको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना पड़ता है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) में किस काम के लिए लोन मिलता है –किसान साथियो या पशुपालन भाइयो अगर आप पशुपालन करना चाहते है और आप आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है तो आप इस योजना के माध्यम से लोन ले सकते है। इस लोन का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यो में कर सकते है।पशुओं का आहार खरीदने के लिए।पशुओं के लिए शेड का निर्माण करने के लिए।पशुपालन में उपयोग होने वाले उपकरणों (ड्रम, बाल्टी, दूध निकालने की मशीन आदि) को खरीदने के लिए।पशुपालन के लिए पशु खरीदने हेतु भी इस लोन का उपयोग कर सकते है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) हेतु आवश्यक दस्तावेज़-किसान साथियों इस योजना ने आवेदन करने हेतु आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के बिना आप इस योजना में ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाएँगे। सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्मआवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदक का आयु प्रमाण पत्र आवेदक का आय प्रमाण पत्र आवेदक के बैंक अकाउंट की पासबुक आवेदक का पैन कार्ड आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक का आधार कार्ड आवेदक का जाति प्रमाण पत्र आवेदक का मोबाइल नंबर (आधार से जुड़ा हो)गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) हेतु ऑनलाइन आवेदन –जो भी किसान साथी या बेरोजगार युवा इस योजना में आवेदन करना चाहते है वे नीचे दिए गए चरणों का उपयोग करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की Official Website पर जाना होगा।अब आपके सामने “गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) में आवेदन करे ” का ऑप्शन दिखाई देगा इस TAP करे।अब आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पूछी गयी सभी जानकारिया आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर के सही रूप से भरकर अपने फॉर्म को सबमिट कर देवे।आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ लगाए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।और सभी जानकारियां सही पाए जाने पर आपका गोपाल क्रेडिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वहाँ से आप इसको डाउनलोड सकते है।Also Read वर्षा जल संचयन और फार्म पॉन्ड अनुदान : किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) हेतु लोन के लिए आवेदन-किसान साथियो गोपाल क्रेडिट कार्ड बनने के बाद सहकारी बैंक में जाकर के लोन के अप्लाई कर सकते है। पशुपालक को लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए आवेदन से लेकर के स्वीकृति प्रदान करने तक की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम में रखा गया है।लोन लेने के लिए किसान भाई या पशुपालक बन्धु अपने नजदीकी ईमित्र या सहकारी समिति के द्वारा आवेदन कर सकते है। लोन देने के लिए सरकार की ओर से दुग्ध संघ के साथ केंद्रीय सहकारी बैंको के साथ शिविर लगाए जाएगे। जिससे कि इस योजना के शुरुआती चरण में लगभग 5 पशुपालको को लोन मुहैया करवाया जा सकें। और किसानो तथा पशुपालको तक इस योजना की सुचना पहुंचने के लिए अधिकारियो को इसका प्रचार प्रसार करने का जिम्मा सौंपा गया है।गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना(Gopal Credit Card Yojana) हेतु पात्रता –किसान साथियों इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस योजना के कुछ महत्वपूर्ण मानदंडों को पूरा करना आवशयक होगा। उसके बाद ही आप इस योजन में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप निम्नलिखित मानदंडों को पूरा नहीं करते है तो आप इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे। इस योजना में पात्रता हेतु आवश्यक मानदंड निम्नलिखित है –आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।आवेदक प्राथमिक दुग्ध सहकारी समिति का सदस्य होना चाहिए।यह योजना केवल राजस्थान के निवासियों के लिए ही है। सरकारी योजनायें