किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration): जानिए कृषि योजनाओं का लाभ उठाने का सरल तरीका Rahul Saharan, January 21, 2025January 21, 2025 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि सरकार के द्धारा किसान के हित में बहुत सारी योजनाएँ चलाई जा रही है। हाल ही में सरकार ने योजनाओं का लाभ सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए एक नई स्किम लॉन्च की है जिसका नाम किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) है। इसके द्धारा किसानों को आर्थिक सहायता के साथ साथ उनकी पहचान की भी सुरक्षा करता है। अगर सभी किसान भाई इस ID का सही तरीके से उपयोग करते है तो उनको सरकार के द्धारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं की सुविधा प्राप्त हो सकती है।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) का उद्देश्य-किसान साथियों इस ID का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकार के द्धारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाना तथा किसानो के सभी प्रकार के डेटा को सुरक्षित रखना है। और सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी प्रकार की आर्थिक लाभ तथा योजनाओं को प्रत्येक किसान तक पहुंचाना है। इसके ID के अंतर्गत प्रत्येक किसान को एक विशेष नंबर दिया जाता। है जो की उनकी कृषि से संबधित सभी प्रकार के डेटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है। इस ID के द्धारा किसान की पहचान को सत्यापित किया जाता है। तथा सभी सरकारी योजनाओ तथा सब्सिडी का लाभ प्रत्येक किसान तक पहुंचाया जा सके। किसान साथियों सरकार के इस फैसले के सबसे प्रमुख उद्देश्य ये है की योजनाओ का लाभ उन किसानो तक पहुंचाया जाए जिनके पास वास्तव में कृषि भूमि है।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) क्या है-किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर बहुत बड़ी संख्या किसानो की है। जिसके चलते सरकार के पास सभी किसानो का सही डेटा नहीं पहुंच पाता है और बहुत सारे किसान सरकार के द्धारा चलाई जा रही योजनाओ तथा सब्सिडियों से वंचित रह जाते है। इससे पहले किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी (e-Kyc) के द्धारा उनका कार्य हल हो जाता था। लेकिन अब किसानों को इस प्रक्रिया के लिए किसान ID रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। और इस रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक किसान को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। जिसको एक यूनिक आईडी के नाम से जाना जाएगा। जो किसान पुराने है यानी की जिन किसानो ने पहले लाभ ले रखा है उनकी इस रजिस्ट्रेशन के लिए समय प्रदान किया जा रहा है। और जो नए किसान आवेदन कर रहे है उनको ये आईडी बनाना जरूरी है।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) क्यों जरूरी है-किसान साथियों भारत देश एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर बहुत बड़ी संख्या किसानो की है। जिसके चलते सरकार के पास सभी किसानो का सही डेटा नहीं पहुंच पाता है और बहुत सारे किसान सरकार के द्धारा चलाई जा रही योजनाओ तथा सब्सिडियों से वंचित रह जाते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। जिसके चलते सरकार के पास देश के प्रत्येक किसान के बारे में जानकारी होगीं। और सबको सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाए सकेगा। इसलिए अब प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए नए आवेदन करने वाले किसानों हेतु ID रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) की शुरुआत-किसान साथियों हाल ही में सरकार के द्धारा लगभग 10 राज्यों में किसान आईडी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इन 10 राज्यों में राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात तथा आंध्रप्रदेश सम्मिलित है। कृषि अधिकारियो के अनुसार हाल ही में जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उठा रहे है। उन किसानो को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि एक बार सरकार का प्रमुख उद्देश्य है, की किसानो का एक शुद्ध डेटाबेस तैयार कर लिया जाए।किसान साथियों किसान आईडी रजिस्ट्रेशन की शुरआत करने वाले पहले 10 राज्यों में से हाल ही में 1 करोड़ डिजिटल किसान आईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत यूनिक आईडी बनाने वाले 3 राज्य सबसे ऊपरी पायदान पर है जिनमें सबसे ऊपर गुजरात (लगभग 32 लाख), दूसरे पायदान पर उत्तरप्रदेश (लगभग 30 लाख) तथा लगभग 28 लाख यूनिक आईडी के साथ मध्यप्रदेश तीसरे पायदान पर है। किसान साथियों एग्रीस्टेक के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026 में लगभग 3 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2027 में लगभग 2 करोड़ किसानो के किसान आईडी रजिस्ट्रेशन के द्धारा यूनिक आईडी बनाई जाएगी।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) के क्या लाभ है-किसान भाइयों किसान आईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत यूनिक आईडी बनाने के निम्नलिखित लाभ है –इसके द्धारा किसान की जमीन तथा उसमे उगाई जाने वाली फसलों की सही जानकारी सरकार आसानी से उपलब्ध ही सकेगी।इस आईडी के द्धारा सरकार को योजना के पैसे डीबीटी के माध्यम से किसान के खाते में भेजने, लोन स्वीकृति, फसल का बीमा तथा फसल का एडवांस अनुमान लगाने में आसानी होगी।इस आईडी के द्धारा किसानों को योजनाओ का लाभ पहुंचने में आसानी होगी।किसान ID रजिस्ट्रेशन (Farmer ID Registration) हेतु आवेदन कैसे करे-1. किसान साथियों इस रजिस्ट्रेशन हेतु आवदेन करने के लिए आपको अपने संबधित राज्य के कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ से आप इस रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।2. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि- किसान का आधार कार्ड, भूमि के कागजात, बैंक की पासबुक आदि होने चाहिए।3. किसान साथियों आपके द्धारा यूनिक आईडी हेतु किये गए आवेदन को संबधित विभाग के द्धारा इस आईडी की प्रमाणिकता की जांच की जाती है। उसके पश्चात किसान को ये यूनिक आईडी प्रदान की जाती है। कृषि समाचार