प्याज के निर्यात पर लगी रोक : जानिए निर्यात पर लगी रोक का प्याज के भाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? Rajendra Suthar, July 23, 2024July 23, 2024 प्याज, भारतीय रसोई का अभिन्न हिस्सा है और इसके बिना कोई भी भारतीय व्यंजन अधूरा माना जाता है। इसके अलावा, प्याज का उत्पादन भारत के कई क्षेत्रों में किया जाता है और इससे लाखों किसानों को रोजगार का अवसर मिलता है। हाल ही में निर्यात पर सरकार ने रोक लगा दी है। जिससे प्याज के भाव पर असर देखने को मिल सकता है।किसान भाइयों सरकार ने बांग्लादेश के साथ चल रहे प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। सरकार द्वारा लगाई गई इस रोक का कारण बांग्लादेश में चल रहे घरेलू हिंसा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश सरकार ने कस्टम कार्यालय बंद कर दिए है साथ ही भारत और बांग्लादेश की सीमा में आने वाले बंदरगाहो पर व्यापारिक गतिविधिया बंद हो गई है। पिछले दिनों 110 ट्रक बांग्लादेश से भारत लोटे है और लगभग 48 truck अभी भी बांग्लादेश में फसे हुए है।Also Read विदेशों में बढ़ी बासमती चावल की मांग : क्या सरकार हटायेगी चावल के निर्यात पर प्रतिबन्ध ? कब तक प्याज का निर्यात बंद रहेगाबांग्लादेश की सीमाएं 21 जुलाई 2024 को बंद की गई थी। ये प्रतिबन्ध अस्थायी है और निर्यात कभी भी फिर से शुरू किया जा सकता है। भारत का बांग्लादेश के साथ आख़िरी निर्यात 20 जुलाई 2024 को हुआ था। जानकारी के अनुसार वर्तमान में लगभग 700 ट्रक पार्किंग में फसे हुए है। जिसमे लगभग 250 से 300 ट्रक प्याज के है।निर्यात पर लगी रोक का प्याज के भाव पर क्या प्रभावप्याज के निर्यात पर लगी रोक का सबसे पहला प्रभाव उसकी मूल्य निर्धारण पर होगा। अगर प्याज के निर्यात पर रोक लगती है, तो इसका सीधा प्रभाव उसकी कीमतों पर पड़ेगा। यदि भारत से प्याज का निर्यात कम होता है, तो देश में उपलब्ध प्याज की सप्लाई बढ़ सकती है। इससे उत्पादकों को बाजार में अधिक विकल्प मिल सकते हैं, जिससे कि कुछ समय के लिए प्याज की कीमतें कम हो सकती हैं। वहीं, अन्य पक्ष पर, यदि निर्यात की रोक खत्म हो जाती है, तो उत्पादकों के लिए विदेशी बाजार में बिक्री का अधिक अवसर हो सकता है, जिससे कि उनके आर्थिक हालात में सुधार हो सकता है।निर्यात पर लगी रोक के कारण बांग्लादेश जाने वाले रास्ते में व्यापारिक वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई है जिससे प्याज के अलावा अन्य वस्तुओं का निर्यात भी प्रभावित हो रहा है। निर्यात के इस प्रभाव से व्यापरियों का नुकसान हो रहा है साथ हे बांग्लादेश में प्याज की कीमतों में वृद्धि हो रही है। बांग्लादेश में स्थिती सामान्य होने पर निर्यात फिर से शुरू हो जाएगा।सावन का महीना भी लग चुका है और बारिश का प्रभाव भी बाजार पर देखने को मिल सकता है। यदि बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हुई तो प्याज के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। किसान साथियो प्याज के भाव की बात करें तो वर्तमान में प्याज के भाव क्वालिटी अनुसार 25 से 30 रूपये/किलो चल रहे है।मीडियम और गोल्टा प्याज के भाव : 25-26 रूपये/किलोफुल साइज प्याज भाव : 27-30 रूपये/किलोसुपर प्याज भाव : 26-28 रूपये/किलोआज आजादपुर मंडी में प्याज की अवाक –राजस्थान – 26 गाड़ीमध्य्प्रदेश – 25 गाड़ीनासिक – 11 गाड़ीपूना – 22 गाड़ीआजादपुर मंडी में आज प्याज की कुल आवक – 114 गाड़ियाप्याज का बाजार भावआज प्याज के बाजार भाव 30-40 रूपये/किलो चल रहे है। राजस्थान में प्याज के भाव 2800-3200 रूपये/क्विंटल चल रहे है। नासिक में प्याज भाव 2600-3150 रूपये/क्विंटल, पूना में प्याज भाव 2700-3100 रूपये/क्विंटल, मध्यप्रदेश में 2900-3200 रूपये/क्विंटल चल रहा है।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार