राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि भारत सरकार के द्वारा समय समय पर जनता के स्वास्थ्य को मध्यनज़र रखते हुए बहुत सी योजनाए चलाई है। उन्ही योजनाओं की श्रेणी में एक योजना है आयुष्मान योजना (Aayushman yojana)। आयुष्मान योजना की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के उदेश्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2018 में शुरू की गयी। इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी है वो निजी तथा सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक निःशुल्क/कैशलेस इलाज करवा सकते है।
आयुष्मान योजना (Aayushman yojana) का मुख्य उद्देश्य-
किसान साथियो आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य 2018 से 2025 तक पूरे भारत को बीमारियों से मुक्ति दिलवाकर विकास के नए पथ पर अग्रसित करना है। इस योजना केअंतर्गत हर वर्ष 50 करोड़ गरीब परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक के मेडिकल बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा।
आयुष्मान योजना (Aayushman yojana) के फायदे-
- प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलेगा।
- योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी
- अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
- इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।
आयुष्मान योजना (Aayushman yojana) हेतु पात्रता –
किसान साथियो आयुष्मान योजना में अपनी पात्रता जांचने हेतु आप निम्नलिखित बिंदुओं के द्वारा कर सकते है –
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणी के हैं या उनकी आय निम्न स्तर की है।
- आवेदक की वार्षिक आय 2.4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- पात्रता मुख्य रूप से सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) पर आधारित है।
- 16 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार के परिवार की कोई आय नहीं है।
- आवेदक को एससी या एसटी वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
- आवेददक का नाम खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए।
आयुष्मान योजना (Aayushman yojana) हेतु आवश्यक दस्तावेज-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बीपीएल प्रमाण पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

आयुष्मान योजना (Aayushman yojana) में किये गए बदलाव-
किसान साथियों हाल ही में भारत सरकार ने इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये है। जिसमे इस योजना का विस्तार करते हुए केंद्र केबिनेट ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको को 5 लाख रूपये तक के हेल्थ कवरेज/ स्वास्थ्य कवरेज की मंजूरी प्रदान कर दी है। और अब इस योजना का लाभ 4.5 करोड़ परिवारों के लगभग 06 वरिष्ठ नागरिको को मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत जो वरिष्ठ नागरिक प्राइवेट हेल्थ पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आते है उनको भी इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही व्यक्ति केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना तथा आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का लाभ पहले से ले रहे है उनको इन दोनों में से कोई एक योजना को चुनना होगा।
किसान साथियो इस योजना के बदलाव में अब यदि किसी घर में 70 वर्ष से ऊपर के दो वरिष्ठ नागरिक है तो दोनों को एक ही बिना में कवर किया जाएगा। अर्थात दोनों को 5 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा। क्योकि यह योजना व्यक्ति आधारित ना होकर परिवार आधारित है।
किसान साथियो जो इस योजना में एक परिवार को हर साल 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य संबधी लाभ मिलता है। अब इस योजना में बदलाव करने के बाद इसके अंतर्गत कवर किये गए परिवारों में यदि कोई वरिष्ठ नागरिक है तो उनको अपने लिए अलग से 5 लाख रूपये तक का टॉप-अप कवर मिलेगा। परन्तु यह टॉप-अप केवल 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिको के लिए है। 70 वर्ष से कम आयु के आयु के सदस्य इस टॉप-अप के लिए पात्र नहीं होंगे।