रियायती भाव पर टमाटर की बिक्री शुरू : जानिये इससे टमाटर के मंडी भाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? Rajendra Suthar, July 31, 2024July 31, 2024 DELHI : किसान साथियों टमाटर के भाव में हररोज तेजी-मंदी का दौर चल रहा है। बरसात के मौसम के कारण टमाटर के भाव में कोई ख़ास अंतर नजर नहीं आ रहा है। एक तरफ टमाटर के अच्छे भाव मिलने के कारण किसानो में खुशी की लहर छाई हुयी है वही दुसरी ओर टमाटर के भाव बढ़ने के कारण आम आदमी की परेशानी बढ़ती जा रही है।बीते दिनों में दिल्ली में टमाटर की मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नियम लागू किया है। जिसके अनुसार अब नेशनल कोऑपरेटिव कंस्यूमर फेडरेशन के माध्यम से 60 रुपये/ किलो के भाव से टमाटर की रियायती बिक्री शुरू कर दी गई है। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बढ़ती महंगाई से राहत प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत शुरुआत में 15000 किलो टमाटर की आपूर्ति की गई है बाद में ये मात्रा बढ़ा दी जाएगी।Also Read रेशमकीट पालन : देश में पहली बार रेशम के धागे से बनेंगी दवाइयां और बैंडेज केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है की आने वाले सप्ताह में टमाटर के भाव में कमी देखने को मिल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा है की जब तक टमाटर के भाव सामान्य नहीं हो जाते है तब तक रियायती दाम पर टमाटर की बिक्री चालु रहेगी। एनसीसीएफ की वैन दिल्ली के अलग-अलग स्थानो पर लगायी जाएगी ताकि उपभोक्ता को रियायती भाव पर टमाटर मिल सके। इसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्राहक को अधिकतम 1 किलो टमाटर खरीदने की अनुमति होगी।दिल्ली में एनसीसीएफ की वैन अलग-अलग जगहों जैसे मंडी हाउस,मोती नगर और आस-पास के क्षेत्रो जैसे कृषि भवन, सीजीओ काम्प्लेक्स, कैलास कॉलोनी, द्वारका और रोहिणी में टमाटर की बिक्री करेगी। साथ ही नोएडा और गुरुग्राम में भी मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेचे जायेगे।सरकार द्वारा ये योजना प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड (PSAF) का उपयोग करके शुरू की गई है। इसके माध्यम से सरकार ने मंडी से सीधे टमाटर खरीदे और ट्रान्सपोर्टेशन का खर्च जोड़कर 60 रूपये प्रति किलो से उपभोक्ता को बेचा जायेगा। इससे आम आदमियों को तो राहत मिलेगी लेकिन किसानो के लिए ये चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योकी इससे मंडियों में टमाटर के भाव प्रभावित हो सकते है।आजादपुर मंडी टमाटर भावकिसान भाइयो आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव और आवक की बात करें तो मंडी में हिमाचल प्रदेश के टमाटर की आवक बारिश के कारण कम हुई है और हिमाचल प्रदेश के टमाटर के भाव 500-900 रुपये/ क्रेट है। वर्तमान में लगभग 25-30 गाड़ियों की आवक हुई है। जिसमे बेंगलोर से 14-15 गाड़िया और हिमाचल प्रदेश से 5-6 गाड़ियों की आवक हुई है।आजादपुर मंडी में बेंगलोर के टमाटर भाव : 900-1050 रूपये/क्रेटहाइब्रिड टमाटर भाव : 1400-1500 रूपये/क्रेटमहाराष्ट्र के टमाटर भाव : 1000-1350 रूपये/क्रेटसंगमनेर के टमाटर भाव : 750-1500 रूपये/क्रेटहिमाचल प्रदेश के टमाटर का बचा हुआ माल 800 रूपये/25 किलो रहा।Also Read किसान भाई कैसे बढ़ाये खेती में उत्पादकता ? : जानिए खेती में उत्पादकता बढ़ाने के सर्वोत्तम तरीके आने वाले दिनों में टमाटर का सफरमहाराष्ट्र के जयसिंहपुर, छत्रपती नगर और अन्य क्षेत्रों से टमाटर की आवक अधिक होने की संभावना है। जिससे टमाटर की आवक बढ़ने के कारण भाव में कमी देखने को मिल सकती है। आमतौर पर महाराष्ट्र से आने वाले टमाटर की क्वालिटी अच्छी रहती है लेकिन बारिश के प्रभाव के कारण फसल पर प्रभाव पड़ सकता है। वही हिमचाल और सूंदरनगर के टमाटर की आवक लगभग समाप्त हो चुकी है। शिमला से आने वाले टमाटर की अवाक भी धीरे-धीरे कम हो रही है।आने वाले दिनों में, टमाटर की खेती और उपयोग में कई बदलाव देखे जा सकते हैं-कृषि नवाचार: नए कृषि तकनीकों और अनुवांशिक संशोधन के साथ, टमाटर की किस्मों में सुधार होगा, जो बेहतर पैदावार और रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करेगा।जलवायु परिवर्तन: जलवायु परिवर्तन का टमाटर की खेती पर प्रभाव पड़ेगा। इस संदर्भ में, जलवायु अनुकूल किस्मों की खोज और कृषि पद्धतियों में बदलाव जरूरी होगा।आर्थिक परिवर्तन: वैश्विक बाजार में टमाटर की मांग बढ़ने के साथ, किसानों और उत्पादकों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी।Disclaimer– हम emandibhav.com के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को फसल/फल खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं, हम सिर्फ आप तक बाजार के भाव पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे आपको अपना निर्णय लेने में सहायता हो। अपनी फसल की खरीद फरोख्त करते समय अपनी सम्बन्धित कृषि मंडी सिमिति से भाव की पुष्टि जरुर कर ले।आपके किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। कृषि समाचार