राज्य सरकार का बड़ा ऐलान,किसानों को 5 रूपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन : जानिए सम्पूर्ण जानकारी Rahul Saharan, March 3, 2025March 3, 2025 राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है कि भारत सरकार और राज्य सरकार समय समय पर किसानों के हित में बहुत से अहम फैसले लेती रहती है। और उन पर काम भी करती है। हाल ही में मध्यप्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को 5 रूपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है। यानी की मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को स्थायी रूप से बिजली देने के लिए केवल 5 रूपये की राशि लेगी। राज्य सरकार के इस एलान के बाद किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है।इस योजना का प्रमुख उद्देश्य-किसान साथियों मध्यप्रदेश की सरकार के द्धारा किसानों के हित में बहुत ही लाभदायक फैसले लिए गए है। मध्यप्रदेश की राज्य सरकार के द्धारा किसानों को फसलों के पानी की कमी को दूर करने के लिए नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत की थी। हाल ही में राज्य सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 5 रूपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है। यानी की मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को स्थायी रूप से बिजली देने के लिए केवल 5 रूपये की राशि लेगी। इसके साथ ही किसानों की खेती को और अधिक सुविधाजनक और बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार किसानों को लगभग 30 लाख सोलर पंप भी किसानों को मुहैया करवाएगी।इस योजना का शुभारम्भ कब-किसान साथियों हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए केवल 5 रूपये में स्थायी बिजली का कनेक्शन देने की घोषणा की है। और मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने इस योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करने के लिए मध्यप्रदेश की केंद्रीय विधुत वितरण कम्पनी को इस निर्देश भी प्रदान कर दिए है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने किसानों से वादा किया है की उनकी सरकार के कार्यकाल में किसानों के हित में गावों का उचित ढांचा, सड़के और बिजली की स्थिति में सुधार किया जाएगा।इस योजना हेतु मुख्यमंत्री जी की राय-किसान साथियों हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी ने किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए कहा की हम किसानों का भला करना चाहते है। इसलिए जिन किसानों के पास बिजली का स्थायी कनेक्शन नहीं है, उन किसानों को केवल 5 रूपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा। इस प्रकार किसानों को सस्ते दाम में बिजली कनेक्शन देने की इस घोषणा से प्रदेश के लगभग 81 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल पाएगा।सिंचाई हेतु घोषणा-किसान साथियों हाल ही में मध्यप्रदेश की सरकार ने किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की है, उसी घोषणा के साथ सरकार ने किसानों की खेती को और अधिक बेहतर और सविधाजनक बनाने की दृष्टि से और किसानों को फसलों की सिंचाई में आने वाली समस्याओं का निवारण करने के लिए राज्य सरकार की और से किसानों को लगभग 30 लाख सौर सिंचाई पंप देने की घोषणा की है। सौर सिंचाई पंप के माध्यम से किसानों को सिंचाई में आने वाली समस्याओ का समाना नहीं करना पड़ेगा और किसानों को बिजली से संबधित समस्याओं से भी निजात मिलेगी। और इसके अलावा सरकार ने भी घोषणा की है की राज्य सरकार किसानों से सौर ऊर्जा की खरीदी भी करेगी।मध्यप्रदेश सरकार की नदी जोड़ो परियोजना-किसान साथियों जैसा की आप सभी जानते है की हाल ही में किसानों के हित में की गयी इस घोषणा से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को सिंचाई संबधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए नदी जोड़ो परियोजना की शुरुआत की थी। मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने बताया की नदी जोड़ो परियोजना के द्धारा कृषि के क्षेत्र में के बहुत ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार के द्धारा शुरू की गयी नदी जोड़ो परियोजना में पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना तथा केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के द्धारा राज्य के बुंदेलखंड तथा मालवांचल के किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा तथा इसके अलावा अब ताप्ती नदी के द्धारा राज्य के निमाड़ क्षेत्र के किसानों को भी इस परियोजना का लाभ प्राप्त हो पाएगा। Blog