किसान हित में सरकार का बड़ा कदम: प्याज स्टोरेज खोलने पर मिलेगी सब्सिडी Rahul Saharan, November 8, 2024November 21, 2024 Subsidy on onion storage house, vegetable development scheme : राम राम किसान साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है की आज कल त्यौहारी सीजन के अंतर्गत सब्जियों की कीमते आसमान छू रही है। इन त्यौहार की खुशियों के बीच में सब्जियों की आसमान छू रही कीमतें इन खुशियों पर ग्रहण लगा रही थी। अर्थात बढ़ती हुयी सब्जियों की कीमतों के कारण लोगो के चेहरों पर खुशियाँ कम दिखाई दे रही है। पिछले लगभग 2 सालों से नवंबर के महीने में सब्जियों की कीमतों में इतना उछाल नहीं देखा गया है। सब्जियों के दामों में उछाल को देखते हुए प्याज की मांग के अनुसार उसका स्टोरेज नहीं हो रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए प्याज का भंडारण करना बहुत अधिक आवश्यक है। जिससे की प्याज की बढ़ती हुयी कीमतों को रोका जा सके।किसान साथियों हाल ही में बिहार सरकार की ओर से प्याज के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्याज के स्टोरेज पर सब्सिडी देने की योजना की शुरुआत की है। ताकि अधिक मात्रा में प्याज का भंडारण किया जा सके। और प्याज की सप्लाई की मात्रा को बढ़ाया जा सके जिससे की प्याज के दामों में होने वाली वृद्धि को रोका जा सके। जो किसान भाई प्याज को स्टोर करने के लिए प्याज स्टोरेज हाउस बनाना चाहते है उनको बिहार सरकार की ओर से सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।किस-किस को इस योजना लाभ मिलेगा-किसान साथियो बिहार सरकार के इस प्याज स्टोरेज करने पर सब्सिडी देने की पहला का लाभ बिहार राज्य के लगभग 23 जिलों के किसान या प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के इच्छुक व्यक्ति उठा सकते है। प्याज स्टोरेज हाउस योजना पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने वाले जिलों की सूची इस प्रकार है-रोहतासपटनापूर्णियानालंदामधुबनीबाँकाखगड़ियाभागलपुरगयामुंगेरबेगूसरायनवादासिवानऔरंगाबादकैमूरलखीसरायजहानाबादबक्सरशेखपुरासारणभोजपुरसमस्तीपुरकिसान साथियों इस योजना के अंतर्गत एक किसान या एक परिवार को केवल एक ही प्याज स्टोरेज हाउस का लाभ प्राप्त होगा। और प्याज स्टोरेज का निर्माण किसानो के द्वारा ही किया जाएगा।प्याज स्टोरेज हाउस पर कितनी सब्सिडी मिलेगी (Pyaj Storage Subsidy)किसान साथियों प्याज को स्टोर करने के प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण के लिए बिहार सरकर की ओर से एक प्याज स्टोरेज हाउस के निर्माण पर लगभग 4.5 लाख रूपये की सब्सिडी का लाभ सीधा किसानो को उनके खातों में पहुंचाया जाएगा। जिसे किसान को अपने पास से प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और किसान कम पूंजी की लागत में ही प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकते है।किसान भाइयों इसके साथ ही जो किसान भाई ग्रामीण इलाके में प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते है वो भी इस सब्सिडी योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। ग्रामीण इलाको में प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर बिहार सरकार कीओर से किसानो को लगभग 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। जिसके कारन कोई भी किसान भाई प्याज स्टोरेज हाउस की कुल लागत में अपने पास से केवल 25 प्रतिशत पूंजी का इस्तेमाल करके प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण कर सकता है।आवेदन की प्रक्रिया (How to apply for Pyaj storage Subsidy)किसान साथियों प्याज स्टोरेज हाउस निर्माण पर सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के लिए आवेदन कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है। जिसके लिए आपको निम्लिखित चरणों का उपयोग करना होगा। –1. सबसे आपको बिहार हॉर्टिकल्चर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।2. अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको “Scheme” का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर आपको TAP करना होगा।3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको “भंडारण संरचना से संबधित योजना” के “आवेदन करें” ऑप्शन पर TAP करना होगा।4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको “प्याज भंडारण संरचना” के “आवेदन करें” के ऑप्शन पर TAP करना होगा।5. अब आपको आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप दिखाई देगा उसको ओके करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। अब आपको सभी जानकारी सही से पढ़कर आगे बढ़ना होगा। यहाँ आपको चैकबॉक्स में TAP करके “आवेदन के लिए आगे बढ़ें” के ऑप्शन पर TAP करें।6. अब आपके सामने एक Application फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के संग्लन करके सबमिट कर देना।किसान साथियों इसके अलावा आप इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जा सकते है। और जरुरी दस्तावेजों तथा सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर इस योजना हेतु एप्लीकेशन फॉर्म में भर कर सबमिट कर देना है। सरकारी योजनायें