Ration Card: खाद्य सुरक्षा योजना Rajendra Suthar, March 28, 2024March 28, 2024 राशन कार्ड आम जनता के लिए एक ऐसा दस्तावेज है जो भारत में लोगो को सस्ते दामों पर राशन का लाभ लेने के लिया प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड धारक को हर महीने सरकार द्वारा अनाज, दाल, तेल, चीनी, और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री को सस्ते रेट पर उपलब्ध कराया जाता है।इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य गरीब और विपणित वर्ग के लोगों को खाने की आपूर्ति की सुरक्षा प्रदान करना है। राशन कार्ड के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने की प्रक्रिया का विवरण विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में भिन्न हो सकता है। इसकी शुरुआत 1940 में की गई थी।राशन कार्ड (Ration Card) के प्रकार –राशन कार्ड को आम जनता की आर्थिक स्थिती के अनुसार 5 भागो में वर्गीकृत किया गया है।1 . बीपीएल ( BPL ) राशन कार्ड2. एपीएल राशन कार्ड (APL)3. अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)4. अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY)5. प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजनए राशन कार्ड के आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है –आधारकार्डपैन कार्डआय प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्रराशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया (Ration Card Application)नए राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक को निम्न प्रक्रिया को अपनाना होगा –राशन कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा। आवेदन फॉर्म ईमित्र या खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।राशन कार्ड फॉर्म (Ration Card Form Download) – Click Here राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को आवेदक के द्वारा पूर्ण रूप से भरने पर आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजो की कॉपी लगाकर आवेदन फॉर्म को खाद्य आपूर्ति विभाग के पास जमा करवा ले।फॉर्म जमा करवाने के बाद आपको खाद्य आपूर्ति विभागद्वारा एक रसीद प्रदान की जाएगी , इस रसीद में एक एप्लीकेशन नम्बर दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हो, आवेदन के लगभग 30 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड में नाम जोड़ दिया जायेगा।राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करेयदि आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है परंतु वह अब तक आपके घर नहीं पहुंचा है, या फिर आपका मूल राशन कार्ड कहीं खो गया है, तो ऐसे में आप e-राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।E -Ration Card Download प्रक्रिया –E – Ration Card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।वेबसाइट के Home Page पर Ration Card के विकल्प पे क्लिक करे। राशन कार्ड के विकल्प में Ration Card Details On State Portals विकल्प का चयन करे।उसके बाद अपने राज्य का चयन करे।राज्य का चयन करने के बाद अपने जिले का चयन करे ,उसके बाद अपनी ग्राम पंचायत का चयन करे। ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद अपने गांव का चयन करे।गांव का चयन करने के बाद राशन कार्ड लाभर्थियो की लिस्ट ओपन हो जायेगी उस लिस्ट में अपना नाम देखे।इसके बाद राशन कार्ड क्रमांक पर क्लिक करे।इसके बाद आपका राशन कार्ड ओपन हो जायेगा। प्रिंट पेज के ऑप्शन पर क्लिक करके राशन कार्ड को Download कर ले।Ration Card आवेदन स्टेटस कैसे देखेराशन कार्ड के लिए किए गये आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपना सकते हैं।Ration Card Status ऑनलाइन देखने के सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे।वेबसाइट पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां माँगी गई जानकारी को भर कर Get Rc Details पर क्लिक करे, इसके बाद राशन कार्ड की स्थिति ओपन हो जाएगी।किसान भाइयों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नकौन सा राशन कार्ड सबसे गरीब लोगों के लिए बनाया जाता है?अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड भारत के सबसे गरीब लोगों के लिए बनाया जाता है। जिन परिवारों को एएवाई राशन कार्ड जारी किए गए हैं वे प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त करने के हकदार हैं।बीपीएल की लिमिट कितनी है?बीपीएल राशन कार्ड केवल उन नागरिकों को ही प्रदान किया जाता है जिनकी सालाना आय मात्र 20000 रुपए होती है।राशन कार्ड बनाने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?ज्यादातर राशन कार्ड बनने के बाद अगले महीने में या 15 से 20 दिनों के अंदर राशन कार्ड के लाभार्थी की सूची में नाम आ जाता है। सरकारी योजनायें